Thursday, December 27, 2012

इस परिवर्तन ....को स्थायी बनाना....It’s your duty.

दोस्तों, सुना है की बहन दामिनी की हालत बेहद नाज़ुक है .....मेरी ईश्वर से प्रार्थना है ...और आप भी ...अपनी दुआ में उनका ख्याल रखना....की उन्हें जल्द ही .....स्वस्थ और सुरक्षित ....हमारे बीच भेजें।
मैं नहीं मानता की ...बड़ा परिवर्तन धीरे - धीरे होता है ....
.मेरा मानना है ...की परिवर्तन तो बस सिर्फ एक पल (event) में होता है ....हाँ उस परिवर्तन को रूप लेने में, स्थायी होने में ... समय लगता है .....और मुझे लग रहा है ....
जो समझने की जरुरत वर्षों से थी ...की लडकियों को दोष देना ...उन्हें रोकना ...उनके कपडे ...घर में रखना,....वगैरह - वगैरह जिस परिवर्तन की वर्षों से जरुरत थी .....
दोस्तों ...ये समझने की बात है ....की सड़क पर - बस में ...और हर तरफ ....आपकी ही ...मम्मी, बहन और पत्नी ...जा रही है ...
जो व्यस्त है ..तुम्हारा ही जीवन बनाने में ....
उनका सम्मान ...उनकी मदद ....उनकी हिफाज़त ....के लिए कोई सरकार क्यूँ? .....आप क्यों नहीं .....

इस बहुप्रतीक्षित परिवर्तन ...के लिए ...हमारी प्रकृति ने ...बहन दामिनी ...को चुना .....अब इस परिवर्तन ....को स्थायी बनाना ....आपका काम है ...हमारा काम है ....नागेन्द्र शुक्ल

No comments:

Post a Comment