Sunday, December 2, 2012

अब मीडिया को बताना पड़ेगा .....की उसकी भूमिका क्या है ?...उसका आधार क्या है न्यूज़ को प्राथमिकता देने का? ...


Today's event URL and phone numbers and email ids of major media houses are at 1st comment.
दोस्तों, अरविन्द जी ने सिद्ध कर दिया है की ये बीजेपी कांग्रेस NDA UPA ये सब मिले हुए हैं .....सब मिलकर भाई चारे से देश को लूट रहें है ...और आम आदमी को बेवकूफ बना रहे है .
मिली भगत सिर्फ इतनी ही नहीं ....इस कुकृत्य में मीडिया भी उतना ही शामिल है जितना की भ्रष्ट व्यापारी, भ्रष्ट अफसर या भ्रष्ट नेता ....देश की पूरी व्यवस्था सिर्फ कुछ हाँथों मैं सिमट कर रह गई है
वो मदारी बने बैठे ....और आम जनता को ...सरकारी कर्मचारी को ....बन्दर की तरह नचा रहें है ....
किसी को देश की ...देश की जनता की और देश के संविधान की कोई चिंता नहीं है ...
मीडिया एक शक्ति भी अभी कुछ समय पहले ही बनी थी ....जब से हर एक छोटे से छोटा समाचार TV पर आने लगा था ....आम आदमी की हिम्मत बढ़ी थी ....
एक बार तो मैंने भी इसका प्रयौग किया था ...ट्रेन के जनरल डिब्बे में कुछ पुलिस वाले सीट पर कब्ज़ा कराने के बदले उगाही कर रहे थे ....बस उनकी फोटो खिची ...और बोला की TV पर भेजता हूँ
फिर क्या था वो डर गए ...मीडिया की भूमिका मुझे नीतीश कटारा वाले मामले में भी ठीक थी ...
जैसे जैसे मीडिया powerfull हुवा ....बस उसने भी अपना सौदेबाज़ी करनी शुरू कर दी ....और बिकने लगी न्यूज़ .....और गिर गया यह चौथा स्तम्भ ।।
मीडिया सिर्फ न्यूज़ को दबाता ही नहीं उसकी negative रिपोर्टिंग भी करता है .....मैंने कई बार महसूस किया है की ....इनके programs में इनके एंकर ..अपने सवालों को ही कुछ इस तरह से रखतें है ....
की काम बन जाये ....बात बन जाये ....
अरे कुछ तो शर्म करो ....कहाँ ले जाना चाहते हो देश को ....भाइयो ये सोंचने की बात है की इनका विरोध न करके हम अपनी
आस्तीन में सिर्फ सांप पाल रहे है .....सांप को दूध पिला रहें है ...और कुछ नहीं  ....उदहारण के तौर पर अभी देख लो क्या हुआ ZEE न्यूज़ के संपादकों के साथ वो भी इतनी चमचा गिरी करने के बाद  ....
सही थे की गलत यह नहीं पता ...परन्तु बहुत सारे कानून के जानकारों की समझ से गिरफ़्तारी ...गलत थी ...जबकी मामला अदालत मे विचाराधीन है ....
ये आज अगर किसी के कहने पर कहने किसी पर फुंफकार रहें हैं तो कल किसी और के कहने पर आपको भी काटेंगे ....
अब मीडिया को बताना पड़ेगा .....की उसकी भूमिका क्या है ?...उसका आधार क्या है न्यूज़ को प्राथमिकता देने का? ...
इनको जवाब देना ही चाहिए ....हमें जवाब मांगना ही चाहिए ....
आज महाराष्ट्र के Roha, Raigad (150km from Pune) में अरविन्द जी, मयंक गाँधी और राजू शेट्टी के नेतृत्व में एक शानदार रैली हुई और एक पोल खोल भी ...पर कही कोई न्यूज़ नहीं ....कोई कवरेज नहीं ....
दोस्तों लिखो mail लिखो, इनको चिट्ठी भेजो, इनकी website पर कमेंट पोस्ट करो ....फेसबुक मैं कमेंट करो .....फ़ोन करो कुछ भी करो ....
पर इनसे पूंछो ....नागेन्द्र शुक्ल
आज की सभा के  vedio का URL और प्रमुख मीडिया houses के email ID /फ़ोन नंबर पहले कमेंट में है ....



No comments:

Post a Comment