Monday, November 12, 2012

आओ मिल के दिवाली मनाये ।। शुभ दीपावली, Haapy Diwali ।।

कितने ही विचार, मन को मथ रहे
कभी अमृत, तो कभी विष उमड़ रहे
अमृत के लिए हैं भीड़ बड़ी
एक बूँद मिल जाये, इसके लिए सब लड़ रहे
कई है, जो इस विष को भी पी रहे
और नीलकंठ बनके जी रहे
है नीलकंठ का जीवन मलंग ।
विष रखता पास, बांटे अमृत सबके संग ।।
हर वो नीलकंठ है, जो इस महंगाई में जी रहा
है हालत ऐसी, की लक्ष्मी - गणेश, धुप - दीप सब चीन से आ रहा ।
आओ दिल में, दिए जलाये
इन दियौं से एक अलख जलायें
और ऐसे की, कहीं अँधेरा न रह जाये ।
आओ मिल के दिवाली मनाये ।।
शुभ दीपावली, Haapy Diwali ।।
हर कोई, जो जहाँ भी, जैसे भी इस अँधेरे से लड़ रहा ।।
ये आम - आदमी, उसी के भरोसे जी रहा ।
और सबको - शुभ दीपावली कह रहा ।।
......नागेन्द्र शुक्ल ......शुभ दीपावली, Happy Diwali ।।

1 comment:

  1. Your article is very good, it contains various information about the subh diwali quotes worship of God wishes. We publish a lot of Navratri images And now publish a lot of Navratri information here, if you want to see more you can check this.
    Happy navratri images

    ReplyDelete