Saturday, November 17, 2012

कैसी होनी चाहिए हमारी पार्टी (आम आदमी की पार्टी )

अरविन्द जी हमसे पूंछा है की "कैसी होनी चाहिए हमारी पार्टी (आम आदमी की पार्टी )" बहुत ज्यादा तो नहीं सोंच सकता पर एक नज़र में ऐसा लगता है की हमारी पार्टी कुछ ऐसी लगनी चाहिए .....
...की वो हमारी पार्टी है .....हम उसका सम्मान कर सकें .....उसका समर्थन कर सकें और ....सबसे ज्यादा जरुरी है की हम ......
जब सहमत ना हो तो ....विरोध कर सकें ....और वो विरोध ...सिर्फ उसी मुद्दे मर हो ..ना की किसी छुपे मतलब के लिए,.....उस विरोध का फैसला सब की राय से लिया जाये ....
ना कि किसी सुप्रीमो की मर्जी से,.....हमारी पार्टी मैं कोई बड़ा  या छोटा ना हो ....बस जहाँ जिसकी जरुरत हो वहाँ वो ही काम करे ।।
In Short हमारी पार्टी = लोकपाल + शिक्षा की समनाता (quality Education) + विषय विशेषज्ञ की समझ + अर्थ क्रांति + चुनाव सुधार + स्वराज + सिटीजन चार्टर + राजनीतिक सुधार + आधार
....हम कौन .....हम और आप .....आम आदमी
..........नागेन्द्र शुक्ल

No comments:

Post a Comment