Saturday, July 27, 2013

अब हमारे पास कुशल सेनापति भी है ....अरविन्द ....केजरीवाल ..

पास के एक दोस्त से पता चला की उसे एक स्कूल में दाखिले के लिए Domicile की जरुरत है और 5 साल से रहा है ....
पहले नियम था की ...15 साल होने चाहिए ....पर अब नियम है की 5 साल होना चाहिए ....

वो पटवारी के पास गया ...Domicile बनवाने ...पटवारी ने अजीब जवाब दे कर मना कर दिया .....कहतें है की उनके पास नए के छपे वाले फॉर्म नहीं है ....(printed format for Domicile letter ) इसलिए नहीं बना पायेंगे .....

पूंछा कब आ जायेंगे ...जवाब आ जायेंगे ......
जोर दे कर पूंछने पर ......अगस्त के अंत में .....

मतलब अब ...स्कूल का admission अगर 15 दिन में close होने वाला हो तो ?.....तो क्या अब पटवारी जी की चापलूसी करो ..थोड़ी तारीफ करो ....फिर हाँथ गरम करो ......और फिर 2 दिन में हो जाएगा ......

कल ही जाकर ले आयंगे तुम्हारे लिए  .....चिंता मत करो .....
.....और अहसान भी लद गया .......

और वो दोस्त भी काफी खुश था ....की काम हो गया ....

ये हालत है ...हमारी ....इस कदर ....सो रहे है हम .....और लुट रहे है .....अरे ये तो एक छोटा सा पटवारी जी थे ......जिन्होंने ...आपके सही काम के ...जरुरी काम के लिए .....भी आपको मजबूरी बनवा के ....अहसान लाद के ..ले लिए 1500 .....

और 1500 देकर ...हम खुश है .....

मैंने उसे विदा देते हुए बता दिया ......की अगली बार अगर इतनी अंधेर देखना .......तो ....
उससे बस इतना पूँछना ........केजरीवाल को जानते हो ???????????......

अगर कहे हाँ ....तो कहना ....ठीक से जान लो ....और वो करना क्या चाहते है .....
उससे भी,... अच्छे से समझ लो .....कि वो जगा रहे है जनता को ......भ्रष्टाचार के खिलाफ ....
ताकि .......मेरे जैसे आम आदमी के मन में भी ,.... विस्वास जगे ....की हाँ हम अकेले नहीं ...जो लड सकते है ,.....भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई में बहुत है जो मेरा साथ देंगे है ........
इसके लिए,... इस विस्वास के लिए .....एक संगठन जरुरी है .....और संगठन प्रभावी और असरदार हो ....इसलिए उसमे ....अच्छे और आम आदमी का होना जरुरी है .....जनता की परेशानी को समझने वाले हो .....तभी संगठन असरदार होगा .....और अगर इस असर को कालजयी बनाना है ...तो इस संगठन को व्यवस्था बदलनी पड़ेगी .....और उसके राजनीतिक भी होना पड़ेगा .....और सत्ता भी लेनी होगी ......तभी बदल पायेगा .....
 इस भ्रष्ट व्यवस्था को .....एक आम आदमी .......

तो लड़ो भ्रष्टाचार से ....जुडो संगठन से ....बदल दो व्यवस्था को ....जो ठग रही है ......अब हमारे पास कुशल सेनापति भी है ....अरविन्द ....केजरीवाल ......नागेन्द्र शुक्ल

No comments:

Post a Comment