Sunday, July 28, 2013

ऐसी है व्यवस्था की  ईमानदार का ईनाम 

ये हमारे देश की व्यवस्था ....
गौतमबुद्ध नगर में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए चर्चित,...ईमानदार युवा महिला,... आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को आखिर अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। अखिलेश सरकार ने रविवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया....पर सस्पेंड किया क्यों ?.....

सस्पेंड, इसलिए किया ...क्योंकि जो युवा और तेज़ अधिकारी अपने ट्रेनिंग पीरियड में ही ....इस बेईमान और भ्रष्ट व्यवस्था को ....चुनौती दे रही है ....वो जब पूरी तरह से परिपक्व हो कर काम करेंगी तो ...क्या हाल करेंगी ..इन भ्रष्ट नेताओं और माफियों का ....

IAS अफसर दुर्गा जी, की नियत इमानदारी और निडरता सिर्फ इस बात से जाहिर होती है की ....की सिर्फ 3 दिनों में ....
24 डम्पर और 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ...जो अवैध खनन में लिप्त से ....
इनकी इस कार्यवाही से तिलमिलाए ....सूबे के प्रमुख ...इतने घबराये की ...सीधे सस्पेंड ही कर दिया .....

इस भ्रष्ट तंत्र के संचालक शायद ये सोंच कर ही डर गए होंगे की सिर्फ ...एक ईमानदार अफसर अशोक खेमका को तो सम्हाल नहीं पा रहे ....मात्र 22 साल की नौकरी मन उनके 44 ट्रान्सफर किये ....किसी भी विभाग में ....उन्हें 6 महीने ज्यादा टिकने ही नहीं दिया .....

तो इतनी भ्रष्ट व्यवस्था के संचालक ये सोंच कर ही डर गए की ....एक और ईमानदार ...कैसे बर्दाश्त करेंगे ...तो जल्दी ही ...सस्पेंड कर दो .....नहीं तो बाद में बहुत मुश्किल होगी ....

कितनी आखिर कितनी बर्बाद हो चुकी है ये व्यवस्था ...जिसमे एक दिन भी ...किसी इमानदार को बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है इनको .....

पर दुःख ..की हम ये सब बर्दाश्त कर रहे है ...आवाज़ नहीं उठाते ...सवाल नहीं करते ....
और हमारी यही शांति ....इनको बनती है निरंकुश ....और हम शांत रहे डरे रहे इसलिए ..ये हमें ..जाति - धर्म और भाषा में तोड़ते रहते है ....जब तक हम नहीं जागेंगे ....इस व्यवस्था को नहीं बदलेंगे .....ऐसे ही परेशान होते रहेंगे ...देशभक्त, समाजसेवी और इमानदार ......और ये रंगे सियार हमको आपको लूटते रहेंगे ....

हमें अपने लिए ...अपने बच्चो के भविष्य के लिए ...देश के लिए ...जनता के लिए ...स्वतंत्रता के लिए ...जागना ही पड़ेगा ...और इनसे लड़ना और जीतना ही पड़ेगा ....दूसरा कोई रास्ता है ही नहीं ....

अभी तक ये मुश्किल था ....क्यों?..क्योंकि आम आदमी जागा नहीं था ....सो रहा था ....अच्छे और सच्चे लोग तितर बितर थे कमजोर थे ......उनके पास कोई नेतृत्व नहीं था ....कोई सेनापति नहीं था ...पर अब ...

पर अब ऐसा नहीं है ....इन जागे हुए लोगो के पास ...एक सेना भी है ...और निडर कुशल नेत्रित्व भी ...
अब हम इस भ्रष्ट व्यवस्था को ....और बर्दाश्त नहीं कर सकते ....
हम जुड़ेंगे .....लड़ेंगे ....जीतेंगे ....और बदलेंगे .....बनायेंगे ....एक ऐसी व्यवस्था की ....

की इमानदार को सस्पेंड ना होना पड़े .....ईमानदार का काम पूरा किये बिना ट्रान्सफर ना किया जा सके ....
तो जुडो ...लड़ो ...निकलो बाहर मकानों से ...और जंग करो बेईमानो से ....

आपको याद तो है ना ...की राष्ट्रिय दामाद जी ..के जादुई व्यापार की खोज बीन की कोशिश मात्र से ...घबराई व्यवस्था ने ....अशोक खेमका जी का तबादला किया था .....
UP में ही खनन माफिया ने ही ....सतेन्द्र दुबे की हत्या की ....
UP में ही अभी हाल में ही कांग्रेस सांसद और खनन माफिया ...ने आप के नेता ब्रिजलाल जी की हत्या की ....

और अब ....एक और .....ईमानदार को ...सस्पेंड ....
कितने ..और कितने सहन करोगे .......अब तो जागो ..और हिसाब मांगो .....नागेन्द्र शुक्ल
News Link @ http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/21420144.cms

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=605657886124013&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater



No comments:

Post a Comment