Wednesday, June 12, 2013

वाकई जादुई टोपी है

दोस्त, ये आम आदमी का विस्वास ही तो है ....आम आदमी की टोपी पर ...की,..
जब भी आप टोपी पहनकर घर से बाहर निकलो ...तो आप चलते फिरते ...समस्या समाधान केंद्र बन जाते है .....और ये ध्यान रहे की जब भी टोपी सर पर है ...तो आप सड़क पर अरविन्द जी को ...आम आदमी पार्टी को प्रस्तुत (represent) कर रहे है ...खुद अपने आपको नहीं ....

अब रविवार को सोंचा की ...गुरूद्वारे (बांगला साहिब) हो आयें तो आदत के अनुसार ..टोपी पहनी और चल दिए ...उसी दिन पहले एक अंकल जी मिले और ...दूर से आवाज़ देकर रोका ...तो रुके ..पास आकर उन्होंने सौ का ...एक नोट निकाला ...और बोले बेटा ये मेरी तरफ से .....तुम लोग अच्छा काम कर रहे हो ...

हमने कहा ...अंकल sorry हम अभी नहीं ले सकते ...हमारे पास एंट्री के लिए कुछ नहीं है ...बोले कोई नहीं रख लो ...काफी मेहनत करनी पड़ी समझाने में ....वो बोले अभी मेट्रो में भी ..देने की कोशिश की थी किसी ....टोपी वाले को उसने भी मना कर दिया ...अब कैसे दूँ ...पास में कोई ऑफिस भी पता नहीं ....

खैर सुन कर ख़ुशी हुई ...सब को भरोषा है ...टोपी पर ...और सबको सम्मान है टोपी का ....वाकई जादुई टोपी है ...

अब मेट्रो स्टेशन के पास, सड़क पर ...एक अजनबी दोस्त ने रोक कर पूंछा ....की पीछे वाली ट्रेन के देरी कि वजह से ...अगर आगे वाली ट्रेन छूट जाए तो फिर टिकट के पैसे तो वापस होने चाहिए ....

बात सही लगी पर ...मुझे इसके बारे में पता नहीं था ...पर उसे निराश करना भी ठीक नहीं लगा ...तो उसके टिकट देखे ...टिकट देखने पर पता चला की ...टिकट तो तत्काल का था ...फिर मेरी समझ से उसका रिफंड नहीं होता,...नियम के हिसाब से ...फिर भी पक्का करने के लिए ....दिए गए helpline नंबर पर फ़ोन कर के पक्का किया ..उसने बोला कुछ नहीं हो सकता ...

वो दोस्त ..थोडा मायूस स्वर में बोला ....फिर मेरे तो 4 हज़ार गए ....फिर मुझे लगा वाकई ये तो बिना गलती दंड है ....क्यों भुगतना पड़ रहा है ....
तो उससे बोल स्टेशन पर जाकर ...स्टेशन मास्टर से बात कर लेना ...वो बोला बात करेंगे ...मुझे तो थोडा डर लगता है ....
तब इस दोस्त को ...एक टोपी ...जी हाँ आपकी टोपी ...गिफ्ट की ...और बोला पहन लो .....अब दर नहीं लगेगा ....

चलते चलते ..उसे ये भी बोला की ...
टोपी जादुई है ...जब अच्छा काम ...सच्ची बात होगी ..तो बिलकुल डर नहीं लगेगा ...और
जब बुरा काम ..झूंठी बात होगी ...तो बहुत डर लगेगा ...ये ध्यान रखना ....
टोपी पहनो और सच के लिए ..अब मत डरना ......नागेन्द्र शुक्ल

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=585358751487260&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater


No comments:

Post a Comment