Wednesday, June 12, 2013

कैसा लगेगा अगर आप, अपने चने दूसरे की जेब से निकाल कर खाओ ?...


वैसे कैसा लगेगा अगर आप, अपने चने दूसरे की जेब से निकाल कर खाओ ?...
बात JJ Camp नयी दिल्ली की है इस इलाके में लोगों से बात करते वक्त ...अचानक एक जनाब प्रकट हुए ...जिन्होंने आते ही आव देखा ना ताव ...बस पूँछ लिया ....की ऐसे थोड़े ही ना जीतेंगे चुनाव ...ये बताओ आप लोग दे क्या रहे हो .......शीला जी ...मोबाइल देंगी,.. साथ में 2 सौ रुपये का टॉक टाइम ....

उन्ही जनाब ने कहा ...अभी UP में नेता जी ने लैपटॉप बाँटे ....और जीते ....
आस - पास खडे लोगों ने कहा ..हाँ ये तो सही है ...आप बताओ की दे क्या रहे हो ....

अब समझाना जरुरी था ...मैंने कहा ...आपने अखबार में दो खबरें पढ़ी होंगी ....
1. नेता जी ने लैपटॉप बांटे
2. UP में बिजली के दाम 45% बढे .....हाँ की नहीं ?....
आपने खबरे दोनों पढ़ी .....एक से खुश हुए ...और दूसरी से थोडा दुखी ?.....पर सच्चाई आपको समझ नहीं आई क्यों ?.....
क्योंकि ,..दोनों खबरों को जो कर नहीं देखा ...

अब मान लो कोई एक गाँव या कॉलोनी है ...जिसमे 1 हज़ार घर है ...उस कॉलोनी में ज्यादा से ज्यादा ..कितने बच्चो को लैपटॉप मिला होगा ....ज्यादा से ज्यादा 10 % घरों में ....मतलब 10 0 घर ...और अगर एक लैपटॉप की कीमत थोक में मान लें 14000 तो
कुल दिए गए लैपटॉप पर खर्च = 14000 X 100 = 14,00,000
अब अगर औसत बिजली का बिल 500 रुपये मान लिया जाये तो,....पूरे गाँव या कॉलोनी का ...
एक महीने का ....आज (बिना बढ़ा) का बिल = 500 X 1000 = 5,00,000 रुपये प्रति माह ..

अब अगर यही बिल 45% बढ़ जाए तो पूरे गाँव या कॉलोनी का ..बढ़ा हुआ बिजली का बिल होगा,
चलिए मान लेते है 40% ..तो 40% of 5,00,000 = 2,00,000

मतलब पूरा गाँव या कॉलोनी अब ...हर महीने 2 लाख रुपये अधिक देगी ...
मतलब ..सिर्फ 7 महीने में ...14 लाख रुपये ....सरकार को वापस ...
बांकी अब अगर ..अगले 5 साल तक भी ..बिजली का बिल ना बढाया जाए तो ..सरकार को ...ये गाँव/कॉलोनी 5 साल में देगी ..
53 (60-7) X 2 lakh = 106 lakh. मतलब 1 करोड़ 6 लाख रुपये ....

तो साफ़ है ..पूरे गाँव को दिए सिर्फ 14 लाख ....और लिए 120 लाख ...
अब ये भी सोंचो ...की दिया गया लैपटॉप ..तो 5 साल चलेगा नहीं ......पर अगर अगले वर्षो में ...बिजली के दाम ..10 % भी बढे तो ....वो बढ़ोतरी इस 45% के ऊपर होगी .....

अब सब कुछ ..आप लोगों के सामने ...साफ़ है ....मर्जी आपकी ....

चाहे शीला जी ...से मोबाइल ले लो ..2 सौ रुपये के टॉक टाइम के साथ ...या फिर
अरविन्द जी से .... एक सच्ची और पारदर्शी व्यवस्था ले लो .....
जिसमे सब कुछ साफ़ होगा ..की कुछ बढ़ रहा है तो क्यों ?,....
कुछ बँट रहा है तो ....कहाँ से ....

जैसे ही ...ये बात समझ आयी ...इन भाई साहब के आलावा ...सभी ने कहा ...नहीं भाई नहीं ...इस बार कुछ नहीं लेंगे ....सिर्फ वोट देंगे ...वो अपने लिए ....एक सच्ची व्यवस्था के लिए ......

JJ कैंप के कुछ लोगो को तो ...समझ आया ....आपकी ?....
वैसे JJ कैंप ...के बाँकी लोगो को ...ये समझाने की जिम्मेवारी ....बहन जूली ने ली है ....आपका स्थानीय प्रभारी बन कर .....नागेन्द्र शुक्ल
FB Link @ http://www.facebook.com/photo.php?fbid=585683118121490&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
 
 

No comments:

Post a Comment