Tuesday, August 20, 2013

अरविन्द जी ने राजनीती पार्टी बनाई ...

मेरा एक सीधा सा सवाल है उनसे जिन्हें कुछ ज्यादा ही बुरा लगा जब आन्दोलन दो हिस्सों में टूटा और अरविन्द जी ने राजनीती पार्टी बनाई ...
क्या वो उस समय अन्ना जी के आन्दोलन के लिए कुछ काम करते थे ?...
आन्ना जी उद्देश्य क्या था? जनलोकपाल सही है ...
तो अन्ना जी और अरविन्द,... तो आज भी भ्रष्टाचार मुक्ति और जनलोकपाल के लिए अपने अपने तरीके से प्रयास रत है ...
पर वो जिन्हें दुःख हुआ ..जिन्हें उम्मीद थी उस आन्दोलन से ...
वो सिर्फ बुराई क्यों कर रहे है ...वो क्यों नहीं जुड़ते अन्ना जी के आन्दोलन के साथ ?...क्यों नहीं बनते अन्ना के अरविन्द ...
सिर्फ बैठ कर अरविन्द की बुराई क्यों?....
जो अन्ना जी के लिए चिंतित है ...वो उनका समर्थन कैसे कर सकते है ...
जो RTI तक में आने को राजी नहीं ?...
जो राजनीती में अपराधियों को आने से सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक को बदलना चाहते है ..कैसे ...
मैं नहीं मानता की,.. इनमे से किसी ने भी कभी अन्ना जी का समर्थन किया होगा .....
हाँ अपना या अपनों का स्वार्थ सिद्ध करवाने के लिए शायाद जुड़े होंगे ...पर अन्ना जी के उद्देश्य के समर्थक तो ये कभी नहीं रहे होंगे ....और आज स्वार्थ सिद्ध ना होने की स्थिति में ...उनके चिन्तक बने है ...
अरे दोस्त, अन्ना जी के चिन्तक मत बनो ...अगर बन सकते हो ...तो अन्ना के,...अरविन्द बनो .....नागेन्द्र


How does it matter..if Objective is same....i never worked for any Anna Or Arvind.....I worked and working for what they dreamed....to me it doesn't matter what happens..but i am always ready for any way which can bring Swaraaj..which can remove corruption..which can establish democracy....wheter its Anna Or Arvind.....

मुझे भी कांग्रेस से ज्यादा डर लगता है ..पर जब से पता चला की ये दोनों ..एक ही मालिक की दूकान है ..तब से कोई फर्क नहीं पड़ता की उस मालिक का कौन सा नौकर डंडे चला रहा है ...
आप खुद पता कर लो ..सभी धनपति ...दोनों को ..
दोनों को क्या इन सभी को चन्दा देते है ....उनकी उनकी सीट की हिसाब से ...तो कहाँ फर्क पड़ता है ...की सरकार किसकी है ...
सरकार किसी की भी हो ...व्यवस्था तो वाही होगी ...जो उनके फायदे के लिए हो


बीजेपी, करना कुछ नहीं चाहती ...सिर्फ इस बात पर जीवित है की लोग कांग्रेस से ऊबे और उनको चुना जाए ...अजीब है दिल्ली में बिजली के दाम कैसे बढ़ाये गए ...किस किस की मिलीभगत से बढे ...बीजेपी को पता था ...पर बताया नहीं ....
इनको ये बताने के लिए भी सत्ता चाहिए ...
हर बात के लिए सिर्फ एक जवाब ...सत्ता दो ....तब करेंगे ....
अरे विपक्ष का भी कुछ काम होता है ....पर नहीं तब तो मिलीभगत कर मोटे माल में हिस्सा चाहिए ...
और सरकार बना ...हिस्सा लेने की बजाय देने की इच्छा ...यही है बीजेपी का नया चरित्र ....
अगर बीजेपी इतनी ही सही थी तो ..हिमाचल में क्यों हारी ...कर्णाटक में क्यों हारी ...कर्णाटक के लिए तो चलो बहाना है येदुरप्पा ..पर हिमाचल क्यों ?.....
कहाँ है बीजेपी बेहतर कांग्रेस से ....हाँ बस फर्क इतना की कांग्रेस में दूसरे लुटते है ..और बीजेपी में दूसरे ..जनता तो लुट ही रही है चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी ...देश को विकल्प नहीं ....कायाकल्प चाहिए


If its has been hijacked by someone...then how does it effects to you.....or Me....I was supporting it earlier..and supporting now too....but Why not people who raises this question are not working for Anna Now...what happen....
Its not that...AK is the not the only honest person...Its true....
But it doesn't implies that AK is dishonest.

Regarding Support....Consider Arvind Is defaulter...Now What do you think about Kiran Ji....Why she is not supporting Anna.....Why she is not working for him?...may be arvind is power hungry but she has not started her party...then Why she is not supporting Now...

Its because Since binging there was two categories of people who were supporting Anna Ji. 1. Who were trying to gain advantage of Anna Andolan to gather Anti congress Vote...2. Those who were supporting Anna Ji and janlokpaal.

Now after this split...category 1 has started abusing AK and they don't support Anna Even. and
Category 2. Who was supporting Anna Ji and Janlokpal are still supporting....Anna Ji and Arvind Ji.

Whatever Link you have given..that true...anna has said he will not support AAP...that's true....
But you are not updated.....He has always said....I trust on AK..and i support AK....
Recently in Sundar nagari Anna has said Whenever Arvind would need help he will help...they will help each other.

On ground...i want to tell you It was My team...who arranged the Anna rallies in Haryana....And want to update you...on ground...these is a common set of Anna and Arvind Workers....

Gopal, Its Bad that you oppose it just for the sake...you want to oppose....
Just because you support Modi....Or BJP...
Be updated....and always share what is correct and relavent...Please don't act as Paid Modi Worker....Gopal Bajpeyee


Gopal Bajpeyee In response to your evergreen Link....Please watch this video..just 1 min. http://www.youtube.com/watch?v=gUkWe4mOwqo

Rajeev Jain अन्ना जी तो किसी भी पार्टी को सप्पोर्ट नहीं करते न मोदी को न राहुल को, फिर इतने खुश होने की बात क्या है इसमें??? अब जब राजनीति में कूद गए है तो पुरानी बात क्यों करते हो, इसी भाजपा और कांग्रेस ने चुनोती दी थी, राजनीति में आ के दिकाहो, चुनाव लड़के दिखाओ, लो दिखा रहे है चुनाव लड़के, और भाजपा तो वेसे भी हार रही है दिल्ली में तीन बार से और केंद्र में दो बार से, भाजपा की तो ओकात ही नही है, कांग्रेस को हारने की, उसका तो "कांग्रेसीकरण" कब का हो चूका है, rti के मुद्दे पर कैसे कांग्रेस के पल्लू में ज्जाकर बेथ गयी...सही बात तो ये है की भाजपा/कांग्रेस अब तक जनता को मूर्ख बना रहे थे....अब इनकी दुकाने हो रही है बंद....तो इनको हो रही है तकलीफ....     

No comments:

Post a Comment