Tuesday, August 6, 2013

विदेश नीति का कोई ज्ञान नहीं मुझे ...पर अपनी छोटी समझ से ...जो है वो ये की ....

विदेश नीति का कोई ज्ञान नहीं मुझे ...पर अपनी छोटी समझ से ...जो है वो ये की .....
सिर्फ हमारी आतंरिक फूट और अव्यवस्था ही है ..जिसकी वजह से हिम्मत पड़ती है ..पाकिस्तान और चीन की ...ऐसे दुष्कृत्य करने की ......
पर ये आतंरिक फूट और अव्यवस्था,...हमारे शासको के लिए ...जरुरी है ...इसलिए ये है,... अभी तक हमारे देश में ...

शायद यही एक कारण है ...नहीं तो हम दुनिया की सबसे बड़ी consumer market है .....
दुनिया में कोई बनाये कुछ भी ....पर खपत सिर्फ हम कर सकते है ...नहीं तो सब waste scrap  है ....
हमारा सिर्फ consumer होना ...दूरदृष्टि से घातक है .....पर .....
आज की स्थिति में ..यही हमारी ताकत है ....

अगर हम रोक दें ...इस तरह की ....अवैध बिक्री ...चीन के सामान की ...हमारे देश में ...
तो ये लाल ड्रैगन ....सम्हाल भी नहीं पायेगा ... अपना कूड़ा कबाड़ा ....
घुटने पर बैठ कर ....बात करेगा ....

पर भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ....बिक रहा है ...चीनी माल ....धड़ल्ले से ...बिना MRP के ...बिना किसी quality चेक के ....
मुझे पता है ...की देश में ....सिर्फ 1% ही आयत शुल्क मिल रहा है सरकार को ..चीनी आयात से ...
ऊपर से इसकी इतनी हिम्मत ...की धमकी देता है ....

अरे हम रोक सकते है ...उनकी पूरी अर्थव्यवस्था ...ला सकते है घुटने पर ...और वो आयंगे ...आना पड़ेगा ...
बस ...कोई है .....
कोई है ..जिसे अपने स्वार्थ से ऊपर उठना पड़ेगा .....या छीननी होगी ताकत,...जनता को ...
ऐसे नाकारा, स्वार्थी और डरपोक लोगो से ...

रही बात पाकिस्तान की ....तो पाकिस्तान को सिर्फ चन्द घंटे में ...औकात पर लाया जा सकता है ....
पर वो तब तक नहीं हो सकता ...जब तक हम चीन की आँख में आँख ना डाले ....
ये चीन की शह और मिलीभगत है ...की आये दिन ...आता है पाकिस्तान ....हमारी सीमा में ...

कोई कारण नहीं है ...की ऐसा हो ...अगर हम एक स्वस्थ व्यवस्था ला पाए .....नागेन्द्र शुक्ल

No comments:

Post a Comment