Tuesday, August 13, 2013

10 लोग मिलकर देंगे ==>> 1 लाख रुपये ..तो #SaveRTI #Donation

पार्क में ...कुछ लोगों से बात कर रहा था ....उनमे से ज्यादातर कम से कम तीन बार वोट डाल चुके थे ...कुछ सीनियर सिटीजन भी थे ....
काफी सवाल जवाब के बाद,.. बात आयी ....राजनीतिक पार्टी को मिलने वाले पैसे की ...तो मैंने एक सवाल पूंछा की यहाँ जितने भी लोग उपस्थित है ....वो एक बात बताये ...
की क्या कभी ....उन्होंने ...या उनके किसी दोस्त ने ....या रिस्तेदार ने ...या रेस्तेदारो के रिश्तेदारों या दोस्तों ....में से किसी ने ...

किसी भी राजनीतिक पार्टी को दान दिया है कभी .....
किसी ने भी,... हाँ में जवाब नहीं दिया ....मतलब उनमे से किसी के भी,.... जानने वाले ने आज तक ने,...आज तक किसी भी राजनीति पार्टी को चन्दा नहीं दिया ....मैंने और मेरे किसी दोस्त ने भी नहीं दिया ...कभी (AAP के सिवाय),...

फिर मैंने अगला सवाल किया ...कितने बार - कितने बार आप लोगों ने ...बीजेपी या कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ..जनता से चन्दा इकठ्ठा करते देखा ..क्या कभी कोई घर आया की ...उनकी पार्टी को चन्दा दे दो ....
तो पता चला ....चंदे लेने तो तरह तरह के लोग आये ..पर आज तक कोई बीजेपी या कांग्रेस के लिए सीधे चन्दा लेने नहीं आया ...

मतलब इन लोगों ने,... ना ही कभी चन्दा दिया ...और न ही किसी ने इनसे कभी चन्दा माँगा गया...

पर हकीकत ये है की ..बीजेपी के खाते में 800 करोड़ का चन्दा है ...और कांग्रेस के खाते में 2000 करोड़ का चन्दा ....

अब एक बात सोंचते है ...की मैंने जब अपनी पार्टी को चन्दा दिया तो ...दिया कितना?...
1000 रुपये वो धन है,....जिसे ज्यादातर आम आदमी ने दान किया है .....आप चाहे तो aamaadmiparty.org पर देख ले ज्यादातर लोग 1000 रुपये ही देते है .....

इनकम टैक्स का नियम है की 20 हज़ार से कम के चंदे का कोई हिसाब देने की जरुरत नहीं ...और बीजेपी कांग्रेस का कहना है की ..उन्होंने जो भी चन्दा पाया है ...वो उन दान दाताओं से लिया है जिन्होंने 20 हज़ार से कम दिया है ....तो उनके नाम बताने की जरुरत नहीं ....

वैसे तो साधारण रूप से देखा है की लोग 1000 का दान करते है ..पर मान लेते है की ...इनको लोगो ने दिल खोल कर दिया होगा तो ...इनका औसत चन्द प्रति व्यक्ति 5000 का होगा ...सही है ना ..इससे ज्यादा तो नहीं होगा ...

अब गणित का प्रयोग करते है ...
अगर मान ले,.. एक आदमी ने 10,000 रुपये चन्दा दिया ..तो
10 लोग मिलकर देंगे ==>> 1 लाख रुपये ..तो
100 लोग मिलकर देंगे ==>> 10 लाख रुपये ..तो
1000 लोग मिलकर देंगे ==>> 1 करोड़ रुपये ..तो
10,000 लोग मिलकर देंगे ==>> 10 करोड़ रुपये ..तो
1,00,000 लोग मिलकर देंगे ==>> 100 करोड़ रुपये ..तो
मतलब बीजेपी के ,...800 करोड़ के चंदे के लिए .....
8 लाख लोगो ने चन्दा दिया होगा ....
और कांग्रेस के,....2000 करोड़ ....के लिए चाहिए
2 करोड़ लोग .....

और अगर बीजेपी / कांग्रेस का औसत चन्दा (दान) 5000 रुपये मान ले तो ....
बीजेपी को चाहिए ...16 लाख दान दाता ....वहीँ कांग्रेस को चाहिए ...
4 करोड़ ...दान दाता ...

अब मेरी समझ से ....एक आम आदमी का औसत चन्दा ...1000 रुपये ही होता है ...तो ....
बीजेपी के ,...800 करोड़ के चंदे के लिए .....
40 लाख लोगो ने चन्दा दिया होगा ....
और कांग्रेस के,....2000 करोड़ ....के लिए चाहिए
10 करोड़ लोग .....

अब सवाल ये ....की यहाँ उपस्थित लोगो की ....जानकारी में ...ऐसा कोई नहीं जिसने बीजेपी ...या कांग्रेस को कभी चन्दा दिया हो ....या उनसे कभी माँगा गया हो ......तो सवाल ये उठता है ...की ....

सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के चंदे के लिए ....1 करोड़ 40 लाख लोग चाहिए ....और बांकी पार्टी ..उनका क्या ..
मतलब अगर सारी पार्टी के चंदे की बात की जाए तो ...देश में कम से कम 5 करोड़ ...लोगो ने राजनीतिक पार्टी को चन्द दिया होगा ....

पर वो 5 करोड़ है कौन ....जिनमे से किसी एक को भी .....ना मैं जानता हूँ ...और ना आप ...

जबकि ..मेरे किस किस ...दोस्त ने ...आम आदमी पार्टी को ...कब कितना चन्दा दिया ..मुझे पता है ....एक साधारण सी आदत है की हम जब भी चन्दा देते है ...तो उसे अपने दोस्तों को जरुर बताते है ...

अब जैसे ...आज मैंने 1000 का चन्दा जमा किया ....तो आपको बताया ना ....पर ये बीजेपी कांग्रेस ...को गुप्त दान देने वाले बड़े महान है ....जो दान भी देते है ...और किसी को बताते भी नहीं ....

अब या तो उन डेढ़ करोड़ लोगो में से ....आप किसी ना किसी को जानते होंगे ...जिन्होंने बीजेपी / कांग्रेस को चन्द दिया ....
या फिर ..वही सच है ....जो आपको पता है ...की ये बीजेपी कांग्रेस ...अम्बानी और अदानी की दुकाने है ....और इन पार्टी की सरकारे ..अपनी दूकान मालिको के लिए ही काम करती है ....हमारे या तुम्हारे लिए नहीं ....

अब आप ही सोंचो ......खैर पार्क में तो सबको समझ आया ...आपको ?....
वैसे अंत में ..एक और बात अरे बीजेपी कांग्रेस में से किसी ने चन्दा नहीं माँगा आपसे कोई नहीं .....पर आम आदमी पार्टी .....मांगती है .....आपसे चन्दा ....और देती है पूरा हिसाब ...आपके चंदे का ......नागेन्द्र शुक्ल

तो दीजिये दान ...जितना दे सकते है .....please ...
दान देने के लिए ....
https://donate.aamaadmiparty.org/
दान दाताओं की सूची के लिए
http://www.aamaadmiparty.org/donation-list
तो दोस्त अब दान देने की तो बनती है ...है की नहीं ....नागेन्द्र शुक्ल
Click to donate https://donate.aamaadmiparty.org/
FBLink :- https://www.facebook.com/photo.php?fbid=593454937344308&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater

No comments:

Post a Comment