Tuesday, September 24, 2013

प्रायोजित मीडिया के दिल्ली-चुनाव सर्वेक्षणों को सादर समर्पित :

प्रायोजित मीडिया के दिल्ली-चुनाव सर्वेक्षणों को सादर समर्पित :
“एक रोज़ मुर्गे जी जाकर कहीं चढ़ा आए कुछ भांग, सोचा चाहे कुछ हो जाए आज नहीं हम देंगे बांग,
आज ना बोलेंगे कुकड़ू-कूँ, देखें कैसे होगी भोर, किन्तु नशा उतरा तो देखा धूप खिली थी चारों ओर... “

मित्रों, ऐसा ही कुछ परिदृश्य उन महानुभावों के साथ नवम्बर में होने वाला है, जो दिन-रात आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और इसके सरकार बनाने के दावों को नकार रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के इन दावों का आधार, देश के जाने-माने और प्रतिष्ठित चुनाव-विश्लेषक AAP के योगेंद्र यादव जी के नेत्रत्व में किए गए सर्वेक्षणों के परिणाम हैं। योगेंद्र जी ने इन परिणामों की विश्वसनीयता पर संदेह करने वालों को सादर आमंत्रित किया है, आयें और इन सर्वेक्षणों से संबन्धित रॉ-डाटा को खुद चैक करें, और साथ ही दूसरे सर्वेक्षणों से ऐसी ही पारदर्शिता दिखाने की अपेक्षा की है । “साँच को आंच नहीं” http://www.youtube.com/watch?v=an_SsxVyWLs

प्रश्न 1 : लेकिन दिल्ली के छात्र-चुनावों में तो ABVP(BJP) जीती ?
उत्तर : यहाँ AAP के छात्र संगठन ने चुनाव में हिस्सा ही नहीं लिया क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य दिल्ली के आगामी विधान सभा चुनाव हैं।

प्रश्न 2 : लेकिन हम ये कैसे मान लें कि आज का युवा-वर्ग/छात्र AAP का समर्थन करता है ?
उत्तर : हाल ही में हुए दो मौकों पर ऐसा सिद्ध हुआ, एक टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित “माइंडरॉक्स-यूथ-सम्मिट”, दूसरा NDTV द्वारा आयोजित “वोट का दम”। इन दोनों उपलक्ष्यों पर युवाओं की पहली पसंद थी AAP, ना ना मेरी बात ना मानें, लिंक देखकर स्वयं निर्णय लें।
http://www.youtube.com/watch?v=s9EWkB9ubXY&feature=share
http://www.ndtv.com/video/player/vote-ka-dum/video-story/291343

प्रश्न 3 : तो क्या दिल्ली में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का प्रभाव नहीं है ?
उत्तर : 67 साल के लोकतन्त्र के बाद मतदाता को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अंतर करना आता है। दिल्ली वासियों को पता है आगामी दिल्ली-विधानसभा चुनाव मोदी-राहुल के बीच नहीं हैं बल्कि अरविन्द केजरीवाल, हमेशा गायब रहने वाले विजयगोयल और बदनाम शीलादीक्षित के मध्य हैं । अगर भाजपा इसे मोदी के नाम पर लड़ने का प्रयास करेगी तो ये ऐसा ही होगा कि पैसे लिए कलर टीवी के नाम पर, दे दिया ब्लैक&व्हाइट टीवी। (वैसे आपकी जानकारी के लिए, SRCC जहां मोदीजी ने बहु-चर्चित भाषण दिया था, ABVP(BJP) वहाँ से छात्र चुनाव हारी है)

प्रश्न 4 : कहीं "आप" को वोट देने से वोट खराब न हो ?
उत्तर : अपराधियों, बलात्कारियों और भ्रष्टाचारियों को दिया जाने वाला वोट अच्छा होता है?

प्रश्न 5 : तो क्या वास्तव में आम आदमी की सरकार बनेगी ?
उत्तर : हाँ, ऐसे नहीं कह रहे, इनकी जन सभाओं में मिलने वाले असीम जन समर्थन ने दिशा तय कर दी है।
यदि आप दिल्ली में रहते है तो स्वयं इनकी रैली में जा कर देखे। यदि समय ना हो तो आपके जो रिश्तेदार - दोस्त दिल्ली में रहते हों उन्हें फ़ोन कर पूंछे, हाँथ कंगन को आरसी क्या ..... खुद देखें, सुने, बात करे और निर्णय लें।
- आम आदमी, अभीष्ट

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=599773856754839&set=a.363919133673647.88835.363917453673815&type=1&theater

No comments:

Post a Comment