Friday, May 3, 2013

पानी तो क्या ...हवा के भी पैसे देने पड़ेंगे .....


जब छोटा था, तब एक बार दादा जी ने कहा था ...बेटा जमाना जिस तरफ जा रहा है ...एक दिन पानी तो क्या ...हवा के भी पैसे देने पड़ेंगे .....
ये बात उन्होंने यों कही थी ...क्योंकि उस समय लोग ...अपने खानदानी पुराने बड़े - बड़े बागों को कटवा कर ....खेत बना रहे थे ....
और आज बने - बनाये ....खेतों ...को,....सीमेंट के जंगलों में ...बदला जा रहा है .....

और कल ही अरविन्द ने खुलासा किया ...की दिल्ली के इन नए पानी के मीटरो में ....सिर्फ पानी के नहीं ......हवा के भी दाम आते है ...
और आपको बता दें की .........जब आपके घर में पानी आता है ...तो उससे पहले ...कम से कम 15 मिनट तक ....नल से सिर्फ हवा पास होती है ....

मतलब ....इन नए मीटरों के हिसाब से ....आप रोज़ दिन में ...कम से कम दो - तीन बार ...15 ..हवा के पैसे ...अदा कर रहें है .....हमारी सरकार को .......
उस सरकार को .....जो आपसे ...सड़क पर चलने के लिए रोड टैक्स लेती है .......और उनके दामाद ....टोल टैक्स ....और दामादों के चमचे .....अवैध पार्किंग के पैसे .....

कई गुना ...लगान चूका रहे हो आप ......बिना आवाज़ किये ......क्यों ?.....
और आवाज़ उठाने के लिए .....जिसे आपने विपक्ष .....की हस्ती बनाया .....वो तो बस ...मोटे माल में ....सरकार से ....मिल बाँट खा रहे ......अरे छोड़ो ....विपक्ष तो ...आप ही हो .....जनता ही है .....और इसीलिए ...आप ही बता रहे है ....इन चुने हुए मालिको .....को की बस अब बहुत हो गया ......अब और नहीं ....नागेन्द्र शुक्ल
http://epaper.jagran.com/epaper/30-apr-2013-244-edition-Gurgaon-Page-1.html
 
FB Link @ http://www.facebook.com/photo.php?fbid=567964736559995&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater

 

No comments:

Post a Comment