Thursday, September 25, 2014

अरुणाचल के एक भाग को चीन का हिस्सा दर्शाते नक़्शे वाले

चीनी राष्ट्र पति और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में गुजरात सरकार , भारतीय सरकार और चीन के बीच हुवे तीन समझौतों में भारत के एक हिस्से अक्सईचिन को चीन का हिस्सा दिखाते कश्मीर के कुछ भाग और अरुणाचल के एक भाग को चीन का हिस्सा दर्शाते नक़्शे वाले दस्तावेज़ों पर एम ओ यू पर दोनों देशो के अधिकारीयों ने हस्ताक्षर किये है . ऐसा भूल वश भी अगर हुवा है तो यह भारी भूल है और बीजेपी के नए खेवन हार, इस देश के नए प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी द्वारा अपने को युग पुरुष स्थापित करने की उतावली का परिणाम लगती हैं। ऐसे ही उतावले पन में आज़ादी के एकदम बाद नेहरू जी भी थे जब उन्होंने हिंदी चीनी भाई भाई के नारे लगवाते लगवाते चीन की तरफ से आँखे मूँद ली थी और चीन ने अरुणाचल का एक बड़ा हिस्सा कब्ज़ा लिया था। पड़ोसियों से रिश्ते बनाना अहम बात है पर ध्यान रहे की इस तरह की उतावले पण में की गयी भूलो का देश पहले ही बहुत नुक्सान उठा चूका है।
News Link:-
https://www.facebook.com/navbharattimes/photos/a.10151434323595754.1073741837.106616520753/10152342736825754/?type=1&theater


https://www.facebook.com/WeWantAKasPM/photos/a.454846544538482.96610.454826997873770/815436438479489/?type=1&theater

No comments:

Post a Comment