Monday, September 29, 2014

प्रधानमन्त्री जी अमेरिका दौरे पर ,....

हमारे प्रधानमन्त्री जी अमेरिका दौरे पर है। आइये कुछ सच्चाइयों से अवगत कराये।
नो उल्लू बनाविंग - नो उल्लू बनाविंग
भारतीय मीडिया
1. नरेंद्र मोदी जी का भव्य स्वागत किया गया।
* जब कि स्वागत के समय मात्र भारतीय मूल के पांच अफसर और एक अमेरिकन प्रोटोकॉल उपस्थित थे।
2. नरेंद्र मोदी जी के लिए कढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।
* जब कि एयरपोर्ट से होटल तक मोदी जी अपनी गाडी से अमेरिकन सुरक्षा व्यवस्था के बिना ही गए। कोई भी अमेरिकन पुलिस की मोटर साइकिल नहीं थी।
3. मोदी जी का अमेरिकन वासियो ने आथित्य स्वागत किया।
* जब की अमेरिका दौरे का पूरा खर्च भारत ने किया। उनके ठहरने तक का खर्चा भारतीय दूतावास ने उठाया।
4. आइये देखे वहाँ के लोग और वहाँ के अखबार क्या कहते है।
* न्यू यॉर्क टाइम्स में उनके आने का उल्लेख तक नहीं है। 2002 के दंगो के कारण वहा की कोर्ट द्वारा सम्मन दिए जाने का विवरण है।
* वाशिंगटन पोस्ट ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए लिखा है -
"India’s Modi begins rock star-like U.S. tour" , यानि हमारे प्रधानमंत्री की तुलना वहाँ के नाचने - गाने वालों से की है।
* वाशिंगटन पोस्ट ने यह भी लिखा है की भारत के प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे से कोई भी महत्तवपूर्ण समझौता (अनुबंध) होने की संभावना नहीं है।
5. "मैडिसन स्क्वायर गार्डन" जहाँ मोदी जी ने रिवॉल्विंग स्टेज पर एक रॉक स्टार की तरह भाषण दिया वह भारतीय मूल के व्यक्तियों (भाजपाई) द्वारा भुकतान करके किराये पर लिया गया है । वहाँ की सरकार का कोई योगदान नहीं है ।
6. हमारे प्रधानमन्त्री के जापान दौरे के दौरान वहाँ इसी तरह का माहोल था। जापान के सबसे ज्यादा लोकप्रिय न्यूज़ पेपर - टोक्यो न्यूज़ पेपर ने उनके जापान आने की खबर मात्र 80sq cm में पूरी कर दी। हमारे मीडिया ने ऐसा दिखाया जैसे की हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरा जापान फ़तेह किया है ।
चीन के प्रधानमंत्री के भारत आने पर हमारी मीडिया ने ऐसा दिखाया कि जैसे भगवान धरती पर आ गए है और वो भी अंगूठा दिखा कर चले गए।
भारत का मीडिया 150 अरब लोगो को उल्लू बना रहा है किसके इशारे पर ??
नो उल्लू बनाविंग - नो उल्लू बनाविंग।
[29/09 10:04] Ajay Tomar: राजदिप ने अडानि की प्रधानमंत्री के साथ रुकने की खबर ट्वीट कर दी तो भक्तों ने उनके साथ मार पीट कर दी, घटना पर मीडिया व पत्रकार खामोश क्यों है? सुप्रभात जयहिन्द

1 comment:

  1. जया को सजा मिलने पर 6 ने की खुदकुशी, 10 की हार्ट अटैक से मौत,....
    http://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/bangalore/chennai/six-kill-self-two-more-in-hospital-after-jaya-verdict/articleshow/43781843.cms

    ReplyDelete