Tuesday, December 24, 2013

गठबंधन की सरकार और अल्पमत की सरकार में अंतर

गठबंधन की सरकार और अल्पमत की सरकार में अंतर

गठबंधन की सरकार
1. दोनों दल मिलकर सरकार बनाते है.
2. दोनों पार्टियों के विधायक मंत्री पद ग्रहण करते है.
3. दोनों पार्टियों के अजेंडे के कुछ मुद्दे 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम' में शामिल किये जाते है.
4. दोनों दल सभी प्रशासनिक निर्णय मिलकर करते है.

अल्पमत की सरकार
1. केवल एक ही पार्टी की सरकार होती है.
2. केवल उसी दल के लोग ही मुख्यमंत्री/मंत्री बनते है.
3. केवल उसी का अजेंडा/घोषणापत्र लागू होता है.
4. सरकार के किसी भी निर्णय में किसी भी दूसरी पार्टी का दखल नहीं होता है.

"आप" दिल्ली में अल्पमत की सरकार बना रही है, ना कि किसी गठबंधन की. "आप" ने आजतक कभी भी कांग्रेस/भाजपा से कभी समर्थन नहीं माँगा है. कांग्रेस ने स्वयं केवल संख्या गणित के हिसाब से बाहर से इस अल्पमत की सरकार को समर्थन देने का बोला है. हालाँकि भाजपाई तो इस बात को जानकर भी अनजान बने रहेंगे, और किसी भी तरीके से आप को बदनाम करने की कोशिश करेंगे. मगर हमे पूरी उम्मीद है, कि एक साधारण व्यक्ति को इसे समझने में कोई देर नहीं लगेगी.

कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे....

No comments:

Post a Comment