Wednesday, October 4, 2017

गाँव से ,... 4/5 किलोमीटर दूर एक गाँव में बम फटा ,..

किसी ने फ़ोन पर बताया ,...
गाँव से ,... 4/5 किलोमीटर दूर एक गाँव में बम फटा ,...
एक मकान धवस्त हो गया ,....हमने ,...
हमने बीच में टोंकते हुए कहा ,.... सलमान का होगा ,...
खानदानी पेशा है ,.. बम बनाना ,...
दीवाली के समय तो ,... दिनरात - सपरिवार ,.... जिनको पेंसिल पकड़नी नहीं आती वो भी ,..
वो भी कार्यरत ,....
खैर ,...
दिवाली में सिर्फ सलमान का खानदान ही व्यस्त नहीं होता ,...
बेहद व्यस्त तो ,...
गंगाराम का परिवार भी रहता था ,...
गंगाराम - कुम्हार था ,....
मिला था ,..
पिछली बार जब उनके घर गए थे ,.... अब चाक के बगल में ,....
अब चाक के बगल में - वहीँ जहाँ ,... पकाने की भट्टी थी ,...
एक पान जैसी गुमटीनुमा दूकान है ,..
दूकान ,... जिसमे प्लास्टिक के बर्तन थाली गिलास मिलती है ,..
अब गंगाराम का चाक नहीं चलता ,....
उसके (गंगाराम) बच्चो को तो ,.. मिटटी गूथना भी नहीं आता ,....
दीवाली में ,... गणेश लक्ष्मी - मोमबत्ती आदि सब ,... बिकेंगे इसी गुमटी से ,...
गंगाराम के बच्चे ,... चाक चलाना भूल गए ,..
लगता है ,.. सलमान के बच्चे भी ,.... बम बनाने में थोड़ा कमजोर हो गए है ,...
तभी तो ,...
तभी तो हादसा हुआ ,...
खैर ,.... मैं ,...
मैं पौधा हूँ ,... सब देखता समझता ,.. और अब बोलता भी हूँ #NagShukl

No comments:

Post a Comment