Wednesday, July 31, 2013

झाड़ू..........आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह

दोस्तों, आज चुनाव आयोग ने आपकी पार्टी ...आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह "झाड़ू" ...जी हाँ झाड़ू ही आवंटित की ...
जब पहली बार सुना ...तो अजीब लगा ..ये क्या है ...
पर धीरे से समझ आया ...सही तो है .."झाड़ू" ....

झाड़ू ...मतलब सफाई ....और यही तो करने आयी है आपकी पार्टी ....
वैसे हमारे गाँव - घर में झाड़ू ....को लक्ष्मी भी मानते है ...मानते क्या है ...है मेरी भी समझ से ...सफाई से स्वास्थ ...शिक्षा ....बचत ...और समृद्धि .....

खैर झाड़ू तो हम सभी ...उठाते है ..पर जब जब उठाते है ....बस गंध ही भागते है ....कभी कूड़ा कचरा ..कभी मकड़ी छिपकली .....कभी उठी तो कोकरोच का काम तमाम किया ....और कभी उठी तो चूहा गया ....

झाड़ू जब उठती है ..कुछ भला ही करती है .....

वैसे झाड़ू ...उठती दोनों ...आदमी और औरत के हाँथ में है ....पर जब कोई औरत ...झाड़ू उठाती है ....तो result बदल जाते है ....घर के हाल बदल जाते है ....बदमास बदहाल हो जाते है ....

हाँ यही तो .....झाड़ू सिर्फ सफाई का औजार नहीं .....महिला का हथियार भी है ...
अभी आज की ही तो दिल्ली की बात है की .....दो motorcycle सवार झपटमार ..एक महिला की चेन ले भागे ...तो क्या ...पास की दूसरी बहन के पास झाड़ू थी ....चल गयी ... motorcycle लडखडा गयी ...किसी तरह जान बचा भागे ...पर motorcycle का नंबर नोट हो गया .....

पर कायर चोर ने .....इस पर गोली चला दी .....पर कोई नहीं ...बहन अस्पताल में अब ठीक है ...
इस बहन के जहन में ...अन्याय और अपराधी से लड़ने की इच्छा तो हमेशा रही होगी पर .....आज झाड़ू ने शायद हिम्मत दे दी ....

ये झाड़ू ...घर, देश, समाज तीनो के लिए जरुरी है ....

और अपनी परिभाषा पर सही उतरते हुए ....झाड़ू ...सफाई ही करेगी हर जगह की ......और जरुरत पर पर ...दंड भी ....
अभी तक झाड़ू नहीं थी .....और गन्दगी बहुत ....
अब झाड़ू है ...और ईमानदार,....निडर हाँथो में है .....आपके हाँथो में है ....हमारे हाँथो में है ....

अंत में ख़ास बात ये ..की इतने कारगर औजार और हथियार ...को अपने पास रखने के लिए .....अपना बनाने के लिए ....किसी से किसी तरह के ...लाइसेंस लेने की जरुरत नहीं ......
ये आपकी अपनी है .....आपकी मर्जी से उठेगी .....
आपकी मर्जी से चलेगी ....
आपके साथ चलेगी ......
आपके बिना नहीं .....

अब ये बता ही दें ...की आम आदमी पार्टी में हर स्तर पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित है ...और किसी भी रिक्ति को किसी आदमी से नहीं भरा जा सकता .....क्यों ?....क्योंकि झाड़ू जब महिलाओं के हाँथ हो तो ......इतिहास भी बदल सकता है ....
वैसे सभी बहनों को बता दें ....की आप बिना किसी झिझक के ....आम आदमी पार्टी में ...सक्रीय हो सकती है .....यहाँ सब झाड़ू की अहमियत समझते है ....सम्मान देते है ...कभी उठाने की नौबत नहीं आएगी .....नागेन्द्र शुक्ल



No comments:

Post a Comment