Monday, January 28, 2013

Answers to faltu BJP Questions....set 2

साधारण रूप से हम फालतू के सवाल जवाब से बचना चाहतें है ....क्यूंकि हमारे पास ऐसा बहुत कुछ है जो हम जनता से .....बता सकतें है ....परन्तु बांकी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास यह बताने के लिए कुछ है नहीं की वो क्या है ....क्या करना चाहते है ...जनता को सिर्फ बेकार के सवालों में ही भ्रमित करतें रहते है .....ऐसे लोगों के लिए ...उनके फालतू सवालों के जवाब दिए गए है .....जब भी कोई ये सब बेकार के सवाल पूंछता  है ....बस इस का लिंक दे कर उसके जवाब भी दिए जा सकतें है ...बिना समय बर्बाद किये ...धन्यवाद।
प्रशांत भुषण : कशमीर पाकिस्तान को देने का बयान देने का आरोप....

कब दिया ये बयान ?
कहाँ दिया ?
क्या बयान दिया ?
जब ये सवाल दुबारा पुछा जाए तो उत्तर की कोई उम्मीद करना बेकार हो जाता है....
प्रशांत ने बनारस कि एक छोटि सी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ये बयान दिया, वो बात किसी दुसरे विष्य पर कर रहे थे, एक पत्रकार ने विषयान्तर करते हुए कशमीर पर सवाल दागा की वहाँ की समस्याओं और आतंकवाद/पाकिस्तान सम्बंधित समस्याओं के हल पर आप का क्या विचार है,,

प्रशांत ने दो वाक्यों में इसका जबाब दिया : " वहाँ plebiscite/जनमतसंग्रह करवाया जा सकता है, जीससे यह दुनिया को पता चल सके की कशमीरी लोग क्या चाहते हैं, भारत या पाकिस्तान ?, लेकिन यह काम ठीक ढंग से हो, इससे कशमीर समस्या का हल निकाला जा सकता है"

कोई भी इस बात से सहमत/असहमत हो सकता है, लेकिन यह कह कर कोई अपराध तो प्रशांत ने नहिं किया न !

क्योकि भारत सरकार बहुत पहले हि UN Convention में कशमीर मे plebiscite के पक्ष में एक बार हामी/दस्तखत कर चुकी है, कुछ नया तो कहा नहिं था.....

ये हल्ला कब और क्यों हुआ ?

plebiscite/जनमत संग्रह तमाम देशों में होते है वो अच्छे हमारे यहाँ बवाल ? प्रशात हि केवल भारतीय इतिहास में एक गैर राजनीतिक व्यक्ति था, जीसे एक बयान के लिए पिटाई खानी पडि.....
जबकि भारत के सबसे बडे दुशमन सईद और 4 अन्य आतंकवादीयों को हमारे बडे राजनेता काँधार बाइज्जत आतंकवादीयों को सौंप कर आए (जबकी हाईजैक हवाई जहाज, पहले पाइलट की सुझबूझ से अमृतसर उतारा गया तो हमारा कमांडो दस्ता व स्पेसल फोर्स आतंकवादीयो पर कार्यवाही के लिए 100% तैयार थी वहिं आंतकवादियों को दबोच कर यात्रियो को छुडाने के लिए लेकिन हमारे नेता आदतन ढिले ढाले थे उन्हे तुरन्त समझ नहिं आया क्या करें इसलिए तैयार कमाण्डोज को आदेश तक न दे पाए कार्यवाही का, तब वो जहाज दुबई, पाकिस्तान और अंततः अफगानीस्तान उतारा गया )
कौन है यह देशद्रोही प्रशांत भुषण जरा इसकी जानकारी इस प्रमाणिक स्रोत से और बढाएं, पढें जरूर.....
http://en.m.wikipedia.org/wiki/Prashant_Bhushan


प्रशन- अरविन्द घोटाले लेकर कोर्ट क्यों नहीं जाते ????????????????????? 
उत्तर- आप क्यों नहीं कर देते कोर्ट में केस...क्या सारा काम अरविन्द ही करेंगे..इन्होने पोल खोल कर दी है...या तो आप इन सबूतों के साथ इन भ्रष्ट नेताओं पर केस कीजिये ..या आपको लगता है की अरविन्द के सबूत गलत हैं तो फिर अरविन्द को ही अदालत में खींच लीजिये...आपको किसने रोका है ?? आ जाइए मैदान में....करिए हम लोगों का नेत्रित्व....सड़क पर आ कर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम चलैएँ....हम आपके साथ होंगे..आप कहीं से भी पैसा ले लें....एक बार घर- बार छोड़ कर आयें तो सही...है हिम्मत ???????? पर कृपया कुछ कीजिये तो सही मेरे भाई....

प्रशन- " आप " और अरविन्द देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं...हम उनको किसी भी हाल में वोट नहीं देंगे ?????????  
उत्तर- अगर आप अपने मौजूदा हालत और देश की स्तिथि से संतुस्ट हैं तो फिर आपसे बहस करना बेमानी है....खुश रहिये और आपना ख्याल रखिये...जब आपको कोई समस्या ही नहीं तो फिर कहे को अपना वक़त ख़राब कर रहे भाई हम पागलों के साथ...आराम से गरम गर्म चाय पियें.....खुश रहिये...परमात्मा आपको तरक्की दे..चलो भाई क्यों फालतू बहस कर रहे हो...आप खुश हैं ना आज के हालत में फिर काहे परेशान हो रहे हैं? हमें अपना काम करते रहने दें....हमें नहीं लगता की हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य आज के मौजूदा हुक्मरानो के हाथ में सुरक्षित है...बात ख़त्म...आप अपना भविष्य देखिये और हम अपना... 

प्रशन- अरविन्द अम्बानी के खिलाफ बोलता है पर नविन जिंदल के खिलाफ नहीं क्योंकि उसने जिंदल से पैसा लिया है ??????????? 
उत्तर--------------------------अपनी जानकारी पूरी रखिये...सीता राम जिंदल फाउंडेशन एक बिलकुल अलग ग्रुप है ओर नविन्द जिंदल बिलकुल अलग..बस कुछ भी बोल दिया वाली बात है आपकी..चलो आप ही पैसा लेकर सही देशभक्ति का कोई काम तो करिए सड़क पर आकर...मैं दूंगा आपको पैसा.... 

प्रशन- अरविन्द वन्दे मातरम नहीं बोलता...वो दलाल है कांग्रेस का..देश द्रोही है ???????????????????????????????????????? 
उत्तर- जवाब तो आपसे ये देश मांग रहा है श्रीमान....ये देश की भूखी जनता पूछ रही है आप लोगों से की कहाँ है हमारी रोटी ? मत करो समर्थन....किसने कहा है.....जिस का पेट भरा हो और जिसे दूसरों की भूख नहीं दिखती वही अरविन्द के खिलाफ चिल्ला रहा है.....किया क्या है आपने आज तक इस समाज के लिए ? कभी किसी भ्रष्टाचारी या गुंडे के खिलाफ आवाज़ उठाई ? कभी किसी की मदद की ? कभी किसी का दर्द बांटा ? कभी सड़कों पर उतरे हो सन्ज के किसी भी मुद्दे के लिए ? क्या कभी अपने परिवार के अलावा कुछ सोचा है किसी के लिए.....बस बातें करवा लो जितनी मर्ज़ी...सवाल पूछने हैं आपको अरविन्द से ? हैं ना....अरे सवाल तो हमें करना है आप लोगों से की इतने साल की आपकी राजीनीति के बावजूद आप इस देश को कहाँ घसीट कर ले आये हो ..क्या बना दिया है तुम लोगों ने इस मुल्क को ? नौ साल से बीजेपी सत्ता के बाहर बैठी है....अभी अभी उत्तराखंड और हिमाचल में पिट चुकी है..कर्णाटक में बुरा हाल हाल है...बस गुजरात गुजरात चिल्लाते रहिये जनाब.....आप लोगों ने क्या कर लिया अब तक इस भारत के लिए सिवाय फर्जी दिल और आत्मा से "भारत माता की जय" कहने के अलावा...अरे कभी देखें हैं इतने तिरंगे जितने जंतर-मंतर पर होते थे अरविन्द औरअन्ना जी की रैलियों में.....जितनी शिद्दत से वहां "भारत माता की जय" कहा जाता हैना तो लहू उफान मार कर नसों से बाहर निकलने को मचलता है....बात करते हैं देश के भले की... 

प्रशन- पहले अरविन्द मेरे इन सवालों का जवाब दें ????????????????????????????????????? 
उत्तर- पहले आप खुद को इस काबिल तो बना लें की आप सवाल पूछ सकें...घर पर बैठ कर बड़े आराम से टाइप करना बड़ा आसान है... और मैं तो यहाँ तक कहता हूँ की आपने अपनी पसंदीदा पार्टी के लिए भी कभी कुछ किया हो तो मुझे हैरानी होगी...आप जैसे लोग सिर्फ और सिर्फ दोष निकाल सकते हैं...अगर दम है तो अपनी नौकरी और घर छोड़ कर इस भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन को आगे बढाइये..सबसे पहले मैं आपका अनुसरण करूँगा...ले कर आइये अपना नजरिया और देश का विज़न...बताइए कैसा भरत देंगे आप मेरे बच्चे को ? 

प्रशन- अरविन्द विदेशी पैसों से खेल रहे हैं और भाड़े के टट्टू हैं ???????
उत्तर- अच्छा जी....कौन से विदेशी भाड़े के टट्टू ? खुद कह्भी आपने अपनी जिन्दगी में कुछ किया है ? कभी किसी के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं ? कभी किसी को आशा की एक किरण भी उम्मीद के तौर पर दी है ? विदेशी तो राज कर रहे आज की तारीख में इस देश पर ? कभी उनके खिलाफ आवाज़ भी उठाई है ? कह देना कितना आसन हॉट अहि राम जी पर कर के दिखाना कितना मुश्किल....आप जैसे लोग अपनों को ही जब विदेशी टट्टू कह रहे हैं तो फिर मदर टेरेसा के बारे में आपका क्या ख्याल है ? भगिनी निवेदिता के बारे में आप क्या कहेंगे ? 

प्रशन- अरविन्द को नविन जिंदल से पैसा मिला था ????????????????/ 
उत्तर- तो आप क्यों बात नहीं करते जिंदल की ....बीजेपी क्यों नहीं बात करती जिंदल की..बीजेपी तो प्रमुख विपक्षी दल है ना आज की तारीख में.. अरविन्द की पार्टी ने तो विरोध किया है जिंदल का पर क्या आपने कभी भी विरोध किया है जिंदल का हरयाणा मैं....हमने उसके घर के बाहर धरना दिया था..क्या अरविन्द ने समर्थन किया है जिंदल का ? अच्छा बड़ा सबूत है आपके पास.... अरे अकल्मन्द भाई, अरविन्द को जो पैसा मिला था वो सीताराम जिंदल फाउंडेशन का था जिसका इस नविन जिंदल से कोई लेना देना नहीं है..... गलती आपकी नहीं है भाई...ये हिन्दुस्तान का दुर्भाग्य ही है की हम सरनेम के पागल दीवाने हैं...एक परिवार ने खुद को गाँधी क्या. कहना शुरू किया आधा हिन्दुस्तान उन्हें महात्मा गाँधी का वंशज मानता है....ये तो वही वाली बात हुई जो की हमारे हरियाणा में एक कहावत के तौर पर बड़ी प्रचलित है- " जितने काले, मेरे बाप के साले "....मतलब एक बच्चे के मामा का रंग थोडा काला था..तो वो हर काले रंग के इंसान को "मामा-मामा" कहता था..उस बात पर किसी ने मजाक में कहा था - "जितने काले, मेरे बाप के साले"....ठीक वही बात आप कर रहे है...ट्रस्ट किसी जिंदल का और आप रट लगा रहे हो किसी और जिंदल की.... 

प्रशन- जो बीजेपी के लोग कहते हैं की अरविन्द ने कुछ ख़ास लोगों जैस जिंदल के खिलाफ मुद्दे नहीं उठाए ??????????/
उत्तर- फिर....बीजेपी या किसी और पार्टी ने आज तक वाड्रा की अकूत संपत्ति का मुद्दा क्यों नहीं उठाया.... क्या अरविन्द ने ठेका ले रखा है आपके और हमारे लिए लड़ने का ? आपने क्यों नहीं मुद्दा उठाया रोबर्ट वाड्रा का ? डर लगता है ना....बोलो....दिल काँप जाता है ना की अगर कुछ भी बोला वाड्रा के खिलाफ तो शायद पुलिस , इनकम टैक्स, बिजली, सेल्स टैक्स, जल विभाग वगैरह तंग करेंगे...है हिम्मत तो आप भी भ्रष्टाचारियों की पोल खोलिए तो हम भी आपके साथ खड़े होंगे. 

प्रशन- जो लोग बिलकुल अड़ियल टट्टू हैं और जो सिर्फ फालतू की बहस करते हैं और टाइम पास करते हैं- उनके लिए कुछ Sentence-----------------------------------
तो आप खुश रहिये अपनी पार्टी की छाँव में.और मानते रहिये खुशियाँ मौजूदा देश के हालत की....अगर आप को लगता है की बीजेपी/ कांग्रेस/ मुलायुम/माँयावती आपके बच्चों के भविष्य के लिए बहुत बेहतर हैं तो आप अपने रस्ते जा सकते हैं...भगवान् आपको सदा खुश रखे.............................खुश रहो भाई...देखो कहीं सुख और सम्पन्नता की मौजूदा बरसात में आप सूखे ना रह जायें.... हमारा क्या है. हम लोग तो यूँ ही पागल हैं जो मौजूदा "शानदार, जन-प्रिय, लोकहितकारी, पाक-साफ़, दयालु, न्यायप्रिय, हरदिल अजीज " सरकार और व्यवस्था को यूँ ही कोसते रहते हैं..आप जरुर उस बरसात का आनंद लें..धन्यवाद्.... 

Thanks, Dr. Rajesh Garg.

3 comments:

  1. Know More About BJP:-
    Scam collection :
    http://www.rediff.com/news/report/interview-arun-shourie-on-the-real-meaning-of-the-radia-tapes1/20101201.htm
    https://www.facebook.com/photo.php?fbid=500032783395614&set=a.363919133673647.88835.363917453673815&type=1&theater
    http://m.rediff.com/news/slide-show/slide-show-1-cag-slams-modi-govt-for-huge-financial-irregularities/20120330.htm
    http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-10-29/rajkot/34797012_1_ritu-bjp-mla-amreli-district
    www.youtube.com/watch?v=mWltJy-2528
    http://www.ndtv.com/article/wikileaks-india-cables/arun-jaitley-denies-remark-in-wikileaks-cable-94296
    http://articles.economictimes.indiatimes.com/2013-02-04/news/36742728_1_political-parties-home-ministry-parties-and-corporate-groups
    http://www.dnaindia.com/india/report_advani-cleared-the-ram-sethu-project-left_1123062
    http://blogs.timesofindia.indiatimes.com/masala-noodles/entry/narendra-modi-s-rs-9-000-crore-gas-misadventure
    http://www.facebook.com/notes/indian-national-congress/bjp-scam-list-/10150294982958246
    http://m.youtube.com/#/watch?v=2dV1fBJ6ECI&desktop_uri=%2Fwatch%3Fv%3D2dV1fBJ6ECI
    http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bjp-mp-alleges-conspiracy-against-raja-bhaiya-threatens-stir-113030800490_1.html

    ReplyDelete
  2. देश की जनता का BJP से हुआ मोहभंग: आडवाणी
    बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ तो है ही, बीजेपी से भी उसका मोहभंग हुआ है.

    आडवाणी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की परोक्ष आलोचना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा के मामले में भाजपा ने जो रवैया अपनाया, वह गलत था.

    एनडीए के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से मैं यह देख कर व्यथित हूं कि जनता का मूड वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ होने के साथ ही बी‍जेपी के प्रति भी मोहभंग वाला है.

    भ्रष्टाचार के प्रति बीजेपी से ‘ज़ीरो टालरन्स’ (कतई बर्दाश्त नहीं करने) की उम्मीद रखने वाले आडवाणी ने ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि कर्नाटक मामले से हम जिस तरह से निपटे, उससे वास्तव में मुझे निराशा हुई है. इस बारे में उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा, लेकिन लगता है वह भ्रष्टाचार का सामना कर रहे येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने में काफी समय तक टाल मटोल किए जाने से नाराज़ हैं.

    पिछले सप्ताह यहां आयोजित तीन दिवसीय बीजेपी जमावड़े के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह काफी भावुक हो गए थे और अपनी पार्टी के प्रति जनता के मोहभंग से बहुत दुखी थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा के भविष्य को लेकर आशान्वित हैं.
    http://aajtak.intoday.in/story/people-somewhat-disillusioned-with-bjp-advani-says-1-724033.html

    ReplyDelete
  3. Good work. Ek aur sawal aajkal bhajpai bauhat puchte hai - "Arvind ka Kashmir, Foriegn policy, Illegal immigrant etc par kya vision hai? Arvind sirf corruption ki baat karte hai, usse desh nahi chalta"

    ReplyDelete