Sunday, January 13, 2013

ना 2G, ना CWG, ना coal,

मै देश के उद्योगपतियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कह रहा हूँ ........
कृपया घोर सांप्रदायिक नरेंद्र मोदी से और उनकी तारीफ से दूर रहे वरना अंजाम बुरा होगा -- मनीष तिवारी (सुचना और प्रसारण मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता)

इन दोनों की राजनीती तो दो चीजों पर ही चलती है
 व्यवसायी (बैंक ) और  वोट बैंक
अब इस तरह की धमकी देने के पीछे दोनों मकसद आसानी से पूरे होतें है ....

इनको पता है ....की इस तरह के बयानों से ...समाज का, जनता का धार्मिक ध्रुवीकरण ...आसानी से हो जायेगाअब सोंचने की बात यह है ...की पिछले 2 साल में ..इनके हाँथ से जनता फिसलती रही तब इनको ..इतना दुःख नहीं हुआ पर व्यवसाइयों के फिसलने का दुःख ...इतना ज्यादा क्योँ ? ....क्योंकि इनको पता है ....वोट बैंक तो है ही वोट देने के लिए ...पर
धन के लिए तो व्यवसायी ही चाहिए ....अब कैसे बर्दास्त हो सकता है .....अपने बैंक को फिसलते हुए देख कर .....

अभी कुछ दिन पहले ...जैसे ही ये मंत्री बने थे ..इससे भी कड़ी चेतावनी दी थी मीडिया को ...की अरविन्द जी की कोई रिपोर्टिंग ना करो ...करो भी तो negative रिपोर्टिंग ....नहीं तो कठोर कदम उठाये जा सकतें है ....
सबसे अजीब बात है ..की फिर भी ये बड़े दंभ के साथ कहते है ...की देश में लोकतंत्र है ...और ये चुने हुए राजा ....

अब आप सभी देखना ...अब 2014 के चुनाव से पहले जितना भी टाइम बचा है ...ये दोनों सिर्फ और सिर्फ ....
सांप्रदायिकता ...से सम्बंधित बात करेंगे .....ना 2G, ना CWG, ना coal, ना रॉबर्ट बादरा ....ना ही सलमान खुशीद, ना ही नितिन गडकरी, ना नरेन्द्र मोदी, और ना अजीत पवार .....सारे के सारे घोटालों से दूर रहेंगे ...ये सारे नेता .....करेंगे तू तू मैं मैं ....बड़ी बड़ी बातें ....पर काम की कोई नहीं .....जनता की नहीं, समस्या की नहीं ...जिनसे हम रोज़ झूझते है ....नागेन्द्र शुक्ल 





No comments:

Post a Comment