हाँ एक बात जब पैसा हमारा है ..तो उसका हिसाब माँगने का भी पूरा अधिकार है हमको ...और अब RTI के माध्यम से रास्ता भी आसान .....अगर आपको यह जानकारी चाहिए की किस संसद या विधयक को कितना पैसा किस काम के लिए मिला ....और उसने कैसे खर्च किया ....तो उसके लिए हम RTI डाल सकतें है ....अधिक जानकारी के लिए देखें http://www.righttoinformation.org/faq.html लिंक पर।
अगर हम ऐसा करने लगे तो फिर क्या जरुरत होगी .....किसी अरविन्द को अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर ......सबसे लड़ने की ..और अगर थोडा ध्यान रख्खे ..तो सो सकतें है ...हम आप भी चैन से ....बस नकेल ही तो कसनी है ...भ्रष्टाचारियों पर ....और क्या उद्देश्य है ...और सच में तो रास्ता भी यही है ...इसको मिटने का की जनता सवाल करे ....जनता हिसाब ले ..और जरुरत पड़ने पर दंड भी ......फिर सरकार चाहे किसी की बने जीतेंगे आप ....(AAP ) ...नागेन्द्र शुक्ल
How to File RTI read @ http://www.righttoinformation.org/faq.html
Hindi :- http://rtihindi.blogspot.in/p/blog-page_6089.html
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=526289960727473&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
No comments:
Post a Comment