Tuesday, January 8, 2013

.इससे अच्छे ...returns कहीं से भी संभव नहीं है ......रेगुलर क़िस्त मिलती रहेगी ...

दोस्तों, जब अरविन्द जी, ने आम आदमी पार्टी का गठन किया था ....उन्होंने साफ़ कहा था ....हमें चाहिए तो बस आपकी ईमानदारी और देश के लिए आपका समर्पण ....
बहुत सारे, ज्ञानियों ने कहा था ..की पार्टी बनाना आसान है ...पर इमानदारी से चलाना मुश्किल ....चुनाव लड़ने के लिए धन चाहिए ...वो कहाँ से लायेंगे ...
अरविन्द जी कहा था ......ना जीत मेरी है ...और ना हार मेरी है ....ये पार्टी आम आदमी की है ...इसे आम आदमी ही चलायेगा ....और इसके अपने संविधान में ऐसी व्यव्यस्था होगी ....की कोई आम ....भ्रष्ट ना हो पाए ...ख़ास ना हो पाए

और आम आदमी पार्टी ने उसी समय ..हर स्तर पर ...लोकपाल की, व्यवस्था की ....और यह भी कहा था की ....सारे पैसे जो भी आयेंगे ..उनका पूरा हिसाब जनता को दिया जायेगा .....
कौन है ....दूसरा राजनीतिक दल ....जो यह बोलने की भी हिमाकत कर सके .....किस पार्टी के पास, कितना पैसा कहाँ से आया ....कितना भी पूंछो ये बता नहीं सकते ....

चलो इनकी - इन पर छोड़ो ....आज मैंने अरविन्द जी के इस बयान की सत्यता को ....जानने के उद्देश्य से ....ढूँढा अपने कुछ दोस्तों के नाम,.....(नाम बताने में शायद वो दोस्त खफा हो जाये )
और हैरान हूँ की लिस्ट के पेज पर ......मात्र 21 रुपये के चंदे को भी लिखा ..देख कर ....वाह ...सर गर्व से ऊँचा हो गया ....की जीवन में ...कोई जिवंत ....आदर्श मिल गया .....धन्यवाद अरविन्द जी
(आप स्वयं देख लें http://www.aamaadmiparty.org/Media%20Files/donorlist/Donation_Part24.jpg)

काम की बात यह है ...की जिसका इंतज़ार आप सभी को ......कब से था ...की कैसे करे दूर रह कर मदद .....तो आज से online transfer की सुविधा चालू हो गई है .....
मेरी आप से ...सभी से ....अनुरोध .....अनुरोध से ज्यादा विनती है ....की जिससे जितना हो सके .....और regular समय में .....दान देकर ......पूरे देश के लिए ....इस FD में निवेश करे ......

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और कांग्रेस को उनके विदेशी खातो और विदेशी चंदे की रिपोर्ट दो हफ्तों मे देने को कहा ! बीजेपी और कांग्रेस की काली कमाई की अब जाच होगी
विस्तार के लिए (http://zeenews.india.com/news/nation/court-hearing-on-foreign-funding-to-inc-bjp-today_821931.html)

हो रहा है असर ....आप बदल रहें है राजनीती को ....वाकई राजनीती करने नहीं ..इसे बदलने आयें है
मुझे विस्वास ....इससे अच्छे ...returns कहीं से भी संभव नहीं है ......रेगुलर क़िस्त मिलती रहेगी ...आपके बच्चो को .....उनके आत्मसम्मान के रूप में ....नागेन्द्र शुक्ल
आप अपना दान दे सकतें है अपनी पार्टी (AAP) की इस लिंक http://www.aamaadmiparty.org/donate/donate.aspx पर


No comments:

Post a Comment