कांग्रेस का चिंतन चल रहा है की सोशल मीडिया का क्या किया जा सकता है .....हम्म ..
अब दो बातें ही हो सकती है .....
1. या तो कुछ बेरोजगारों को ....रोज़गार देगी कांग्रेस ...जैसे इनके कथित विपक्षी ने दिया है ...की जाओ सोशल मीडिया पर ...करो सिर्फ ....अंध जय जयकार ...पूछों फालतू के सवाल ....अगर ऐसा हुआ तो आप तैयार रहो ...लड़ने के लिए
2. दूसरा हो सकता है ...कोई ऐसा तरीका ...इजाद करने का प्रयास किया जाये ....की जिससे ई - लाठी चार्ज और ई - आंसू के गोले चलाये जा सकें ....
जो भी चुने आप को ...भी तैयार रहना पड़ेगा .....एक और बात
सुना है ...की अब कांग्रेस में युवा को भी बोलने का अधिकार देने पर बात चीत हो रही है ....और कहा जा रहा है ..की वो पूँछ सकेंगे सरकार के बड़े मंत्री और नेता से सवाल ....इसका मतलब हुआ की कांग्रेस ने मान लिया की अभी तक ..वहां पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी ....
अब सोंचने की बात यह है की,....इस सरकार को इस बात पर सोंचने की जरुरत क्यूँ पड़ी ......अब आप कुछ भी सोंचे ...पर मेरा मानना है ..की ये सब अरविन्द जी ...प्रयासों का ही परिणाम है ..की कांग्रेस जैसी ..निरंकुश सरकार .....को समझ आ रहा है की ....पार्टी के अन्दर भी लोकतंत्र का होना आवश्यक है ......और एक बात सोंचने की है ....की ये बात अभी क्योँ समझ आयी ....इनके परंपरागत विपक्ष ...इतने सालों में ...इनको बाध्य ...क्यूँ नहीं कर पाए ....क्यूंकि ......अभी तक
इन दोनो की मिली भगत थी .....की बस जनता को फालतू के मुद्दे में ही,.. जनता को उलझा कर रख्खो ......जागने ही मत दो ....मत दो अवसर,.. बात करने का ....जानने ही मत दो ......की जनता को वास्तव में चाहिए क्या ?.....
पर अब अरविन्द जी के राजनीती में उतरने ....और देश के युवा ...के जागृत होने से ही इनको मजबूर होना पड़ा ......
अभी तक ये ...तो सुना था की ...."एक मछली ....पूरे तालाब को गन्दा कर सकती है" ....पर सौभाग्य मेरा की अपनी आँख से देख रहा हूँ की ......
"एक ही ईमानदार और निडर मछली ....पूरे तालाब को साफ़ भी कर सकती है "..............बस साफ़ करने की नियत तो हो ........वाकई अरविन्द जी ने जैसा कहा था ...की
"हम राजनीती करने नहीं ......उसको बदलने आ रहें है "............और बदल रहें है .....मुझे गर्व और ख़ुशी है ...की इस कोशिश में .....आप अरविन्द का सहयोग कर रहें है ....धन्यवाद ...नागेन्द्र शुक्ल
अब दो बातें ही हो सकती है .....
1. या तो कुछ बेरोजगारों को ....रोज़गार देगी कांग्रेस ...जैसे इनके कथित विपक्षी ने दिया है ...की जाओ सोशल मीडिया पर ...करो सिर्फ ....अंध जय जयकार ...पूछों फालतू के सवाल ....अगर ऐसा हुआ तो आप तैयार रहो ...लड़ने के लिए
2. दूसरा हो सकता है ...कोई ऐसा तरीका ...इजाद करने का प्रयास किया जाये ....की जिससे ई - लाठी चार्ज और ई - आंसू के गोले चलाये जा सकें ....
जो भी चुने आप को ...भी तैयार रहना पड़ेगा .....एक और बात
सुना है ...की अब कांग्रेस में युवा को भी बोलने का अधिकार देने पर बात चीत हो रही है ....और कहा जा रहा है ..की वो पूँछ सकेंगे सरकार के बड़े मंत्री और नेता से सवाल ....इसका मतलब हुआ की कांग्रेस ने मान लिया की अभी तक ..वहां पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी ....
अब सोंचने की बात यह है की,....इस सरकार को इस बात पर सोंचने की जरुरत क्यूँ पड़ी ......अब आप कुछ भी सोंचे ...पर मेरा मानना है ..की ये सब अरविन्द जी ...प्रयासों का ही परिणाम है ..की कांग्रेस जैसी ..निरंकुश सरकार .....को समझ आ रहा है की ....पार्टी के अन्दर भी लोकतंत्र का होना आवश्यक है ......और एक बात सोंचने की है ....की ये बात अभी क्योँ समझ आयी ....इनके परंपरागत विपक्ष ...इतने सालों में ...इनको बाध्य ...क्यूँ नहीं कर पाए ....क्यूंकि ......अभी तक
इन दोनो की मिली भगत थी .....की बस जनता को फालतू के मुद्दे में ही,.. जनता को उलझा कर रख्खो ......जागने ही मत दो ....मत दो अवसर,.. बात करने का ....जानने ही मत दो ......की जनता को वास्तव में चाहिए क्या ?.....
पर अब अरविन्द जी के राजनीती में उतरने ....और देश के युवा ...के जागृत होने से ही इनको मजबूर होना पड़ा ......
अभी तक ये ...तो सुना था की ...."एक मछली ....पूरे तालाब को गन्दा कर सकती है" ....पर सौभाग्य मेरा की अपनी आँख से देख रहा हूँ की ......
"एक ही ईमानदार और निडर मछली ....पूरे तालाब को साफ़ भी कर सकती है "..............बस साफ़ करने की नियत तो हो ........वाकई अरविन्द जी ने जैसा कहा था ...की
"हम राजनीती करने नहीं ......उसको बदलने आ रहें है "............और बदल रहें है .....मुझे गर्व और ख़ुशी है ...की इस कोशिश में .....आप अरविन्द का सहयोग कर रहें है ....धन्यवाद ...नागेन्द्र शुक्ल
No comments:
Post a Comment