Posts From GK Khanna Jee.
========================
" जिम्मेवार हम खुद है "
एक बार एक सेठ शहर से अपने गांव पैदल ही आ रहा था कि रास्ते में डाकू आ गए| डाकू ने सेठ को लट्ठ जमा दिए। सेठ ने डर के मारे अपनी जेब में जो धन था वह डाकू को दे दिया, फिर भी डाकुओं ने सेठ की कमीज उतरवा ली|
तभी डाकुओं ने देखा की बनियान में भी एक जेब हे सो सेठ की बनियान भी उतरवा ली|
सेठ ने कुछ धन अपनी धोती की अंटी में भी रखा था सो डाकू सरदार ने सेठ की धोती भी खुलवा ली|
अब सेठ जी सिर्फ कच्छे में थे|
डाकू सरदार ने सेठ का कच्छा गौर से देखा तो उसे लगा कि सेठ ने कच्छे में भी कुछ छुपा रखा है| सो डाकू सरदार ने सेठ से पुछा- “कच्छे में भी धन छुपा रखा है क्या?"
सेठ : जी धन नहीं है! इसमें मैंने एक पिस्टल छुपा रखी है|
डाकू सरदार : पिस्टल किस लिए? तू क्या करेगा पिस्टल का? तेरे किस काम की पिस्टल?
सेठ : जी! समय आने पर मौके पर काम लूँगा!
डाकू सरदार : ओ पागल, इस से बढ़िया मौका कबआयेगा? तेरी धोती, तेरा कुर्ता, तेरी बनयान तक लुट गया| तू कच्छे में नंगा खड़ा है, तेरा सारा धन लुट गया! फिर भी इस पिस्टल को इस्तेमाल करने का तुझे मौका नजर नहीं आया? लगता है तू भी भारत के वोटर की तरह ही पागल है|
सेठ को कुछ समझ नहीं आया, तो उसने डाकू से निवेदन किया – "हे डाकू महाराज! कम से कम मुझे ये तो बता दीजिये कि मुझमें व भारतीय वोटर में आपको ऐसी कौन सी समानता नजर आई जो आपने मुझे भारतीय वोटर के समान पागल कह दिया|"
डाकू कहने लगा : देख सेठ तू पिस्टल पास होते हुए भी पूरा लुट गया| धन के साथ तेरे सारे कपड़े तक हमने उतार लिये| फिर भी तूने अपना धन और कपड़े बचाने को पिस्टल का उपयोग नहीं किया. यह ठीक उसी तरह है जैसे भारतीय वोटर पूरे पांच साल तक नेताओं से लुटता पिटता हुआ डायलोग मारता रहता है कि अगले चुनाव में अपने वोट से इन नेताओं को सबक सिखाऊंगा|
अब देख भारतीय जनता को नेताओं ने इतना लूटा कि अब उसके पास कुछ नहीं बचा है जबकि उसके पास "वोट" जैसा हथियार है जिसके इस्तेमाल से वह नेताओं द्वारा लुटे जाने से आसानी से बच सकता है| पर वह भी तेरी तरह ही सोचता रहता है कि इस चुनाव में नहीं, अगले चुनावों में इस नेता को देखूंगा! और इसी तरह देखने का इंतजार करते करते नेताओं के हाथों लुटता पिटता रहता है, ठीक वैसे ही जैसे तुम पिस्तौल होने के बावजूद हमसे लुट गए|
अब देखो, इतने घोटालों के बाद भी सत्ता और विपक्ष दोनों मस्त हैं। सत्ता वाले तो मस्त हें ही, विपक्ष अगली बार सत्ता के सपने देखने में मस्त हे। सब भाई - भाई हैं। और बेचारा लुटा पिटा आम आदमी कोने में खडा हाथ बांधे रो रहा हे। धरम-जाति, 'पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा' की राजनीति में बंटा हुआ आम आदमी अपने वोट (पिस्टल) का सही इस्तेमाल नहीं करता और फिर कभी एक या दूसरा भाई इसे बुधू बना कर सत्ता में आ जाता है। मतदान के दिन का 'एक दिन का राजा' पांच साल के लिए भुला दिया जाता हे। इसलिए आम आदमी खुद जिम्मेवार है।
आओ, हम सब मिलकर, अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, ये भ्रष्ट वयवस्था बदले और एक नैतिक ईमानदार वयवस्था बनाये जिसमे सब बराबर, शिक्षित, और अंतिम आम आदमी तक सुखी हो।
जय हिन्द !
========================
" S O L D I E R - H O M E C O M I N G "
A story is told about a soldier who was finally coming
home after having fought in Vietnam. He called his
parents from San Francisco.
“Mom and Dad, I’m coming home, but I’ve a favour to
ask. I have a friend I’d like to bring home with me.”
“Sure,” they replied, “we’d love to meet him.”
“There’s something you should know the son continued,
“he was hurt pretty badly in the fighting. He stepped on
a land mine and lost an arm and a leg. He has nowhere
else to go, and I want him to come live with us.”
“I’m sorry to hear that, son. Maybe we can help him
find somewhere to live.”
“No, Mom and Dad, I want him to live with us.”
“Son,” said the father, “you don’t know what
you’re asking. Someone with such a handicap
would be a terrible burden on us. We have our
own lives to live, and we can’t let something like
this interfere with our lives. I think you should
just come home and forget about this guy. He’ll
find a way to live on his own.”
At that point, the son hung up the phone.
The parents heard nothing more from him. A few
days later, however, they received a call from the
San Francisco police. Their son had died after
falling from a building, they were told. The police
believed it was suicide. The grief-stricken parents
flew to San Francisco and were taken to the city
morgue to identify the body of their son. They
recognized him, but to their horror they also
discovered something they didn't know, their son
had only one arm and one leg.
The parents in this story are like many of us. We find
it easy to love those who are good-looking or fun to
have around, but we don’t like people who inconvenience
us or make us feel uncomfortable. We would rather stay
away from people who aren't as healthy, beautiful, or
smart as we are. Thankfully, there’s someone who won’t
treat us that way. Someone who loves us with an
unconditional love that welcomes us into the forever
family, regardless of how messed up we are.
Be kind to one and all.
<><><><><><><><><><><>
===========================
एक अंग्रेज ट्रेन से सफ़र कर रहा था ..
सामने गजोधर भैय्या बैठे थे ----
अंग्रेज ने गजोधर से पूछा यहाँ कौन से
स्टेट्स घूमने वाले नहीं हैं ?
गजोधर : महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, हरयाणा, यूपी
-
अंग्रेज : 'क्यों ... क्या ये पांच स्टेट्स भारत में नहीं हैं क्या ?'
गजोधर : 'नहीं ... ये खुद में महाभारत हैं ..'
अंग्रेज : 'ओह ~~~ इन स्टेट्स में जाना डेंजरस है'
-
[कुछ देर पश्चात]
अंग्रेज : 'मैं कैसे जान सकता हूँ कि कौन सा व्यक्ति कौन से राज्य का है ?'
गजोधर : 'बैठा रह शान्ति से ... अभी दस घंटे के सफ़र में सबसे मिलवा दूंगा'
-
[कुछ ही देर बाद हरियाणा का एक चौधरी मूंछों पे ताव देता हुआ बैठ गया]
गजोधर : 'भाई ये हरियाणा है ...'
अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ ?'
गजोधर "चुपचाप बैठा रह और मूंछों पर ताव देता रह.. ये खुद बात करेगा तेरे से'
अंग्रेज ने अपनी सफाचट मूछों पर ताव दिया चौधरी उठा और अंग्रेज के दो कंटाप जड़े -
'बिन खेती के ही हल चला रिया है तू ?'
-
थोड़ी देर बाद एक मराठी आ के बैठ गया ...
गजोधर : 'भाई ये महाराष्ट्र है ...'
अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ ?'
गजोधर : 'इससे बोल कि बाम्बे बहुत बढ़िया ..'
अंग्रेज ने मराठी से यही बोल दिया
मराठी उठा और थप्पड़ लगाया - "साले बाम्बे नहीं मुम्बई ... समझा क्या"
-
-
[थोड़ी देर बाद एक गुजराती सामने आकर बैठ गया]
गजोधर : 'भाई ये गुजरात है ...'
अंग्रेज गाल सहलाते हुए : 'इससे कैसे बात करूँ ?'
गजोधर : 'इससे बोल सोनिया गांधी जिंदाबाद ...'
अंग्रेज ने गुजराती से यही कह दिया
गुजराती ने कसकर घूंसा मारा -"नमो भारत युवा भारत"....नरेन्द ्र मोदी जिंदाबाद,
-
-
[थोड़ी देर बाद एक सरदार जी आकर बैठ गए]
गजोधर : 'देख भाई ये पंजाब है ...'
अंग्रेज ने कराहते हुए पूछा - 'इससे कैसे बात करूँ ..'
गजधर : 'बात न कर बस पूछ ले कि 12 बज गए क्या ?'
अंग्रेज ने ठीक यही किया ...
अंग्रेज : 'ओ सरदार जी 12 बज गए क्या ?
सरदार जी ने आव देखा न ताव अंग्रेज को उठा के नीचे पटक दिया
सरदार : साले खोतया नू ... तेरे को मैं मनमोहन सिंह लगता हूँ जो चुप रहूँगा'
-
-
पहले से परेशान अंग्रेज बिलबिला गया ...
खीझ के गजोधर से बोला : 'सारे स्टेट्स से मिलवा दिया अब यूं पी भी मिलवा दो'
गजोधर बोला - "तेरे को पिटवा कौन रहा है ... ??
<><><><><><><>
================
" Words of Kindness "
Two men, both seriously ill, occupied the same hospital room.
One man was allowed to sit up in his bed for an hour each afternoon to help drain the fluid from his lungs.
His bed was next to the room's only window.
The other man had to spend all his time flat on his back.
The men talked for hours on end.
They spoke of their wives and families, their homes, their jobs, their involvement in the
military service, where they had been on vacation..
Every afternoon, when the man in the bed by the window could sit up, he would pass the time by describing to his roommate all the things he could see outside the window.
The man in the other bed began to live for those one hour periods where his world would be broadened and enlivened by all the activity and colour of the world outside.
The window overlooked a park with a lovely lake.Ducks and swans played on the water while children sailed their model boats. Young lovers walked arm in arm amidst flowers of every colour and a fine view of the city skyline could be seen in the distance.
As the man by the window described all this in exquisite details, the man on the other side of the room would close his eyes and imagine this picturesque scene.
One warm afternoon, the man by the window described a parade passing by.
Although the other man could not hear the band - he could see it in his mind's eye as the gentleman by the window portrayed it with descriptive words.
Days, weeks and months passed. One morning, the day nurse arrived to bring water for their baths only to find the lifeless body of the man by the window, who had died
peacefully in his sleep.
She was saddened and called the hospital attendants to take the body away.
As soon as it seemed appropriate, the other man asked if he could be moved next to the window. The nurse was happy to make the switch, and after making sure he was comfortable, she left him alone.
Slowly, painfully, he propped himself up on one elbow to take his first look at the real world outside. He strained to slowly turn to look out the window besides the bed.
It faced a blank wall.
The man asked the nurse what could have compelled his deceased roommate who had
described such wonderful things outside this window.
The nurse responded that the man was blind and could not even see the wall.
She said, 'Perhaps he just wanted to encourage you.'
Epilogue:
There is tremendous happiness in making others happy, despite our own situations.
Shared grief is half the sorrow, but happiness when shared, is doubled. If you want to feel rich, just count all the things you have that money can't buy. 'Today is a gift, that is why it is called The Present .
<><><><><><><><><>
===============================
Missing Wife:
Man: I lost my wife.
Inspector: What is her height?
Man: I never noticed.
Inspector: Slim or healthy?
Man: Not slim, can be healthy
Inspector: Colour of the eyes?
Man: Never noticed
Inspector: Colour of hair?
Man: Changes according to season.
Inspector: What was she wearing?
Man: Saree/suit. I don't remember exactly.
.
.
.
.
Inspector: Was somebody with her???
Man: Yes, my Labrador dog, Romeo, tied with a golden chain, height 30 inches, healthy, brown eyes, blackish brown hair, his left foot thumb nail is slightly broken, wearing a golden belt studded with blue balls, he likes non-veg. food, we eat together, we jog together... And the man started crying....
Inspector: Let's search for the dog first!!!
=======================================
Refresh the school days.
Dabangg Beta...
.
Father To His Son : " How Was The
Paper..???
.
Son :" Bas Pehla Sawal Chhut
Gaya...
.
Father:" Achchha, Aur Baaki ?? .
.
.
Son : " 3rd Mujhe Aata Nahi Tha,
4th Question Karna Bhool Gaya,
5th Mujhe Nazar Nahi Aaya And..
6th Paper Ki Pichhli Taraf Tha
Maine Dekha Nahi..
.
.
Father Gusse Me Bola : " Aur 2nd Question..???
.
.
.
.
.
.
.
Son :" Bas Sirf Wahi Galat Hua..
====================================
कौरव और पांडव बीच बड़ा ही घमासान युद्ध चल रहा था कि तभी दुर्योधन की नज़र पांडवों के पीछे खड़े आदमी पर पड़ी।
दुर्योधन: चल यार युधिष्टिर बाय यार हमने नहीं लड़ना तुम्हारे साथ।
युधिष्ठिर: क्या हुआ?
दुर्योधन: नहीं यार बस बाय, ले यार तू अपना हस्तिनापुर भी वापस ले ले, और द्रौपदी भाभी से हम खुद जाकर सॉरी कह देंगे, हमने नहीं लड़ना तुम्हारे साथ, तू खुश रह।
युधिष्ठिर: अबे रुक तो सही?
दुर्योधन: नहीं यार भाई बस माफ़ कर तू हमें और जाने दे।
युधिष्ठिर: यार दुर्योधन भाई नहीं है तू मेरा बता तो सही हुआ क्या?
दुर्योधन: कुछ नहीं यार भाई बात ही खत्म, ना कोई चिंता ना कोई फ़िक्र मज़े ही मज़े।
युधिष्ठिर: नहीं पहले बता प्लीज़, तुझे मेरी कसम क्या हुआ बता ना?
दुर्योधन: बस रहने दे यार, साला ज़रा सी बात थी और तूने रजनीकांत को बुला लिया।
=======================================
Dimag ka Dahi wala JoKe
.
.
.
santa Nepali Se - Tum American Ho?
..
..
..
Nepali- Nahi Me Nepal Ka Hu..
.
.
santa- Nahi Tum Amrican Ho
.
.
Nepali- Nahi Bhai Main Nepal Ka Hu..
.
.
santa- Nahi Tum Amrican Ho
.
.
Nepali (Gusse Me)- Ha Me American hu...
.
.
santa- Lagte To Nepali Ho
===============================
एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए...
लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर
रखी थी,
और
सोच रखा था कि अगर सबकुछ ठीक
रहा तो उसे प्रपोज कर देगा...
डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद...
.
लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार क्या होता है....???
.
लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने का यही मौका है...
.
उसने जवाब दिया- प्यार
का रिश्ता दो इंसानों में वही होता है
जो सीमेंट और रेत के बीच पानी का होता है,
फर्ज करो...
.
लड़का = सीमेंट
लड़की = रेत
प्यार = पानी
.
अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में
मिला दिया जाए तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे
लेकिनअगर इसमें पानी मिक्स कर दिया जाए
तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता...
लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए
बोली...
"कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है...
===============================
भुंडू :-- बनिए ……!
सुंडू :-- वो कैसे ?
भुंडू :-- हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक " बनिए " ! देशभक्त "बनिए" !
=======================
Killer joke ......................
संता (जूस वाले से) " जल्दी से एक गिलास जूस दो. लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस "
संता " जल्दी से एक गिलास जूस और दो. लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस और लो "
संता " जल्दी से एक गिलास जूस और दो लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस और लो "
संता " जल्दी से एक गिलास जूस और दो लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस और लो, पर एक बात तो बताओ "
संता " क्या ??? "
जूस वाला " ये लड़ाई कब होगी ?? "
संता " जब तू जूस के पैसे मांगेगा "!!
=================================
Questn paper of a 5th class-
Write n essay about ur MOTHER in 200 words.
Given time half an hour.
A boy finished the paper in first minute itself.
He just wrote one sentence, but he got full marks.
That one sentence was-
"Any combination of 26 alphabets can never explain my MOTHER"!!!
==============================
A Russian visiting India went for
an eye check up.
.
.
.
The doctor shows the letter on the
board "CZWXNQSTACZ"
Doctor - "Can you read this...?"
.
.
Russian - "Read...?....I even know this guy...! "
========================
बैंक के एक ग्राहक ने क्लर्क से पूछा – “अगर मैं आज चेक जमा करता हूँ तो कितने दिन में क्लीयर होगा ?”
क्लर्क – “तीन दिन तो लगेंगे … ”
ग्राहक – “इतना टाइम क्यों लगेगा … जिस बैंक का चेक है वो तो सामने ही है ?”
क्लर्क – “procedure तो follow करना पड़ता है न सर … सोचिये यदि आप श्मशान के गेट के बाहर ही मर जाते हैं तो पहले आपकी लाश को घर ले के जायेंगे या वहीं जला देंगे ?”
.
ग्राहक को चक्कर आ गया ….. !
========================
पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।
इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।
1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है।
2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है।
3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है।
4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है।
5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है।
6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है।
पति के प्रकार
जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ, मेहनती, सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट, मार, गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते है।
जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए "बादशाह पति संरक्षण " नामक अभियान चलने जा रही है।
==================================
Hubby ke B'day par Wife ne pucha-Kya Gift du?
Hubby; Tum mujhe Pyar karo, Izzat karo aur mera Kehna mano yahi kafi hai...
Wife:- (kuchh der soch ke) ....nahi main to gift hi dungi.........
============================
एक चूहा शराब के ग्लास में गिर गया...
वहाँ से एक बिल्ली गुज़र रही थी तो चूहे ने बिल्ली से कहा कि मुझे यहाँ से निकालो फिर चाहे मुझे खा लेना...
बिल्ली ने लात मारी और ग्लास गिरा दिया.
चूहा निकल कर भागा ओर बिल में घुस गया
बिल्ली ना कहा : झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे कि मुझे निकालो, बेशक मुझे फिर खा लेना...
चूहा मुस्कुराया ओर बोला : जानी नाराज़ मत होना, उस वक़्त मैं शराब के नशे में था..!!
======================
" Old Granny's Hands "
'Today I'm giving you some unusual homework,' the teacher said. 'Tomorrow's you must get up early and write down everything that your granny's hands do during the day. Then draw a picture of them.'
On Saturday morning, Nicky asked her granny to put her hands on a sheet of paper so she could draw round them. Granny's hands were old and wrinkled. Nicky looked at her own slim, pink fingers and thought to herself:
'There's nothing beautiful about granny's hands. Why didn't our teacher ask us to draw an artist's hands, or even our own?'
Granny spent the whole weekend cooking, washing and ironing. Nicky's hands got tired of drawing everything granny did. Her chores were boring, and Nicky said to her:
'Gran, sing me a song or play the piano. Remember how you played it on granddad's birthday?'
'I don't have time, dear. I still have to clean your shoes and help you get ready for school,' granny smiled.
The weekend had been ruined. However, on Monday, the teacher said to the girl:
'Well done, Nicky. You wrote more than anyone else. Read us what your granny did at the weekend.'
Nicky started to read loudly and clearly:
'My granny prepared breakfast, ironed my dress and plaited some blue hair ribbons. Then she made me a mug of hot chocolate and some pancakes. She washed the dishes and put new covers on text books.'
A few children sniggered, and someone shouted out:
'What class is your granny in?'
'Does she still wear ribbons in her hair?' said someone else.
Nicky went red, but she carried on:
'Granny made the bed and carefully laid out my dolls on the bedspread. I like all my dolls to sit on the bed during the day.'
'Your granny plays with dolls!' the children laughed.
'Be quiet everyone,' the teacher said. 'Please go on, Nicky.'
'Granny sharpened my colouring pencils because we have drawing class today.'
The children started to laugh again, and the teacher said:
'Good, Nicky. Your granny must be very busy if she does all your chores as well as her own.'
Nicky went home feeling upset, and as she walked into the house she announced:
'Granny, it's not fair. You do everything for me. Starting from today, I'm going to do all my chores myself.'
Granny said nothing, and simply sighed sadly. Nicky put down her school bag and decided to sew on the button which had come off her coat. She pricked her finger and got the thread all tangled in the needle, but she didn't managed to sew on the button. Feeling upset, Nicky tried to cook dinner for herself, but she burnt her fish fingers and then broke her favourite plate as she tried to wash it up afterwards.
For the first time in her life, Nicky went to bed without doing her homework. She was so tired, she couldn't even begin to write. Before she fell asleep, Nicky looked at granny's hands and said:
'Granny, your hands are so old, but they do everything quickly and well. They must know some sort of secret...'
'Of course they do, dear, but they can't tell you. Let's swap hands and you can find out what the secret is,' granny replied.
'What do you mean, granny?! That's impossible,' Nicky said, grinning. And she secretly thought that she wouldn't like to swap her delicate pink hands for her granny's dark, wrinkled ones.
Nicky tossed and turned all night, and woke up an hour earlier than usual. Instead of lounging around in bed, she jumped up and discovered with horror that she had granny's wrinkled hands. The girl was about to burst into tears, but then she realized she had no time to cry. She had to wash, prepare breakfast for everyone, clean daddy's coat, finish her homework and then do a million more things.
Before Nicky even had time to think about what she had to do, her hands quickly began to complete one task after another.
But when her hands tried to put an unfinished sock and knitting needles into her school bag so that they could finish it at break time, Nicky resisted.
'Break time is for relaxing!'
'We don't like sitting doing nothing!' the hands replied.
'You need to relax sometimes,' Nicky said.
'Time to get up, dear,' said Granny's kind voice, and Nicky woke with a start.
A delicious breakfast was waiting for her on the table and her exercise book was packed up in her bag with her homework completed. Nicky went red, then she took hold of granny's hands and squeezed them tight.
'Granny, you have the best hands in the whole wide world. I want mine to be just the same. From now on I'm going to help you in everything you do.
Moral:
RESPECT YOUR PARENTS/ELDERS and let our beloved children learns how to appreciate the effort, experience the difficulty and learns the ability to work n understand family value.
G.K. Khanna 1968E
============================
Ek aur killer joke.......
तीसरी क्लास का बच्चा मैडम से -:
मैं आपको कैसा लगता हूँ ....??
.
मैडम -: सो स्वीट.
.
बच्चा -: तो फिर मैं अपने मम्मी पापा को
को आपके घर कब भेजू ......??
.
मैडम -: वह क्यू ??
.
बच्चा -: क्योकि वो हमारी बात आगे चलाये ...
.
मैडम -: ये क्या बकवास हैं..
.
बच्चा -:
.
.
.
टयूसन पढने के लिए..., मैडम आप भी ना क़सम से
टीवी देख देख कर खराब हो गयी हैं ..!!
========================
" जिम्मेवार हम खुद है "
एक बार एक सेठ शहर से अपने गांव पैदल ही आ रहा था कि रास्ते में डाकू आ गए| डाकू ने सेठ को लट्ठ जमा दिए। सेठ ने डर के मारे अपनी जेब में जो धन था वह डाकू को दे दिया, फिर भी डाकुओं ने सेठ की कमीज उतरवा ली|
तभी डाकुओं ने देखा की बनियान में भी एक जेब हे सो सेठ की बनियान भी उतरवा ली|
सेठ ने कुछ धन अपनी धोती की अंटी में भी रखा था सो डाकू सरदार ने सेठ की धोती भी खुलवा ली|
अब सेठ जी सिर्फ कच्छे में थे|
डाकू सरदार ने सेठ का कच्छा गौर से देखा तो उसे लगा कि सेठ ने कच्छे में भी कुछ छुपा रखा है| सो डाकू सरदार ने सेठ से पुछा- “कच्छे में भी धन छुपा रखा है क्या?"
सेठ : जी धन नहीं है! इसमें मैंने एक पिस्टल छुपा रखी है|
डाकू सरदार : पिस्टल किस लिए? तू क्या करेगा पिस्टल का? तेरे किस काम की पिस्टल?
सेठ : जी! समय आने पर मौके पर काम लूँगा!
डाकू सरदार : ओ पागल, इस से बढ़िया मौका कबआयेगा? तेरी धोती, तेरा कुर्ता, तेरी बनयान तक लुट गया| तू कच्छे में नंगा खड़ा है, तेरा सारा धन लुट गया! फिर भी इस पिस्टल को इस्तेमाल करने का तुझे मौका नजर नहीं आया? लगता है तू भी भारत के वोटर की तरह ही पागल है|
सेठ को कुछ समझ नहीं आया, तो उसने डाकू से निवेदन किया – "हे डाकू महाराज! कम से कम मुझे ये तो बता दीजिये कि मुझमें व भारतीय वोटर में आपको ऐसी कौन सी समानता नजर आई जो आपने मुझे भारतीय वोटर के समान पागल कह दिया|"
डाकू कहने लगा : देख सेठ तू पिस्टल पास होते हुए भी पूरा लुट गया| धन के साथ तेरे सारे कपड़े तक हमने उतार लिये| फिर भी तूने अपना धन और कपड़े बचाने को पिस्टल का उपयोग नहीं किया. यह ठीक उसी तरह है जैसे भारतीय वोटर पूरे पांच साल तक नेताओं से लुटता पिटता हुआ डायलोग मारता रहता है कि अगले चुनाव में अपने वोट से इन नेताओं को सबक सिखाऊंगा|
अब देख भारतीय जनता को नेताओं ने इतना लूटा कि अब उसके पास कुछ नहीं बचा है जबकि उसके पास "वोट" जैसा हथियार है जिसके इस्तेमाल से वह नेताओं द्वारा लुटे जाने से आसानी से बच सकता है| पर वह भी तेरी तरह ही सोचता रहता है कि इस चुनाव में नहीं, अगले चुनावों में इस नेता को देखूंगा! और इसी तरह देखने का इंतजार करते करते नेताओं के हाथों लुटता पिटता रहता है, ठीक वैसे ही जैसे तुम पिस्तौल होने के बावजूद हमसे लुट गए|
अब देखो, इतने घोटालों के बाद भी सत्ता और विपक्ष दोनों मस्त हैं। सत्ता वाले तो मस्त हें ही, विपक्ष अगली बार सत्ता के सपने देखने में मस्त हे। सब भाई - भाई हैं। और बेचारा लुटा पिटा आम आदमी कोने में खडा हाथ बांधे रो रहा हे। धरम-जाति, 'पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा' की राजनीति में बंटा हुआ आम आदमी अपने वोट (पिस्टल) का सही इस्तेमाल नहीं करता और फिर कभी एक या दूसरा भाई इसे बुधू बना कर सत्ता में आ जाता है। मतदान के दिन का 'एक दिन का राजा' पांच साल के लिए भुला दिया जाता हे। इसलिए आम आदमी खुद जिम्मेवार है।
आओ, हम सब मिलकर, अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, ये भ्रष्ट वयवस्था बदले और एक नैतिक ईमानदार वयवस्था बनाये जिसमे सब बराबर, शिक्षित, और अंतिम आम आदमी तक सुखी हो।
जय हिन्द !
========================
" S O L D I E R - H O M E C O M I N G "
A story is told about a soldier who was finally coming
home after having fought in Vietnam. He called his
parents from San Francisco.
“Mom and Dad, I’m coming home, but I’ve a favour to
ask. I have a friend I’d like to bring home with me.”
“Sure,” they replied, “we’d love to meet him.”
“There’s something you should know the son continued,
“he was hurt pretty badly in the fighting. He stepped on
a land mine and lost an arm and a leg. He has nowhere
else to go, and I want him to come live with us.”
“I’m sorry to hear that, son. Maybe we can help him
find somewhere to live.”
“No, Mom and Dad, I want him to live with us.”
“Son,” said the father, “you don’t know what
you’re asking. Someone with such a handicap
would be a terrible burden on us. We have our
own lives to live, and we can’t let something like
this interfere with our lives. I think you should
just come home and forget about this guy. He’ll
find a way to live on his own.”
At that point, the son hung up the phone.
The parents heard nothing more from him. A few
days later, however, they received a call from the
San Francisco police. Their son had died after
falling from a building, they were told. The police
believed it was suicide. The grief-stricken parents
flew to San Francisco and were taken to the city
morgue to identify the body of their son. They
recognized him, but to their horror they also
discovered something they didn't know, their son
had only one arm and one leg.
The parents in this story are like many of us. We find
it easy to love those who are good-looking or fun to
have around, but we don’t like people who inconvenience
us or make us feel uncomfortable. We would rather stay
away from people who aren't as healthy, beautiful, or
smart as we are. Thankfully, there’s someone who won’t
treat us that way. Someone who loves us with an
unconditional love that welcomes us into the forever
family, regardless of how messed up we are.
Be kind to one and all.
<><><><><><><><><><><>
===========================
एक अंग्रेज ट्रेन से सफ़र कर रहा था ..
सामने गजोधर भैय्या बैठे थे ----
अंग्रेज ने गजोधर से पूछा यहाँ कौन से
स्टेट्स घूमने वाले नहीं हैं ?
गजोधर : महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, हरयाणा, यूपी
-
अंग्रेज : 'क्यों ... क्या ये पांच स्टेट्स भारत में नहीं हैं क्या ?'
गजोधर : 'नहीं ... ये खुद में महाभारत हैं ..'
अंग्रेज : 'ओह ~~~ इन स्टेट्स में जाना डेंजरस है'
-
[कुछ देर पश्चात]
अंग्रेज : 'मैं कैसे जान सकता हूँ कि कौन सा व्यक्ति कौन से राज्य का है ?'
गजोधर : 'बैठा रह शान्ति से ... अभी दस घंटे के सफ़र में सबसे मिलवा दूंगा'
-
[कुछ ही देर बाद हरियाणा का एक चौधरी मूंछों पे ताव देता हुआ बैठ गया]
गजोधर : 'भाई ये हरियाणा है ...'
अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ ?'
गजोधर "चुपचाप बैठा रह और मूंछों पर ताव देता रह.. ये खुद बात करेगा तेरे से'
अंग्रेज ने अपनी सफाचट मूछों पर ताव दिया चौधरी उठा और अंग्रेज के दो कंटाप जड़े -
'बिन खेती के ही हल चला रिया है तू ?'
-
थोड़ी देर बाद एक मराठी आ के बैठ गया ...
गजोधर : 'भाई ये महाराष्ट्र है ...'
अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ ?'
गजोधर : 'इससे बोल कि बाम्बे बहुत बढ़िया ..'
अंग्रेज ने मराठी से यही बोल दिया
मराठी उठा और थप्पड़ लगाया - "साले बाम्बे नहीं मुम्बई ... समझा क्या"
-
-
[थोड़ी देर बाद एक गुजराती सामने आकर बैठ गया]
गजोधर : 'भाई ये गुजरात है ...'
अंग्रेज गाल सहलाते हुए : 'इससे कैसे बात करूँ ?'
गजोधर : 'इससे बोल सोनिया गांधी जिंदाबाद ...'
अंग्रेज ने गुजराती से यही कह दिया
गुजराती ने कसकर घूंसा मारा -"नमो भारत युवा भारत"....नरेन्द ्र मोदी जिंदाबाद,
-
-
[थोड़ी देर बाद एक सरदार जी आकर बैठ गए]
गजोधर : 'देख भाई ये पंजाब है ...'
अंग्रेज ने कराहते हुए पूछा - 'इससे कैसे बात करूँ ..'
गजधर : 'बात न कर बस पूछ ले कि 12 बज गए क्या ?'
अंग्रेज ने ठीक यही किया ...
अंग्रेज : 'ओ सरदार जी 12 बज गए क्या ?
सरदार जी ने आव देखा न ताव अंग्रेज को उठा के नीचे पटक दिया
सरदार : साले खोतया नू ... तेरे को मैं मनमोहन सिंह लगता हूँ जो चुप रहूँगा'
-
-
पहले से परेशान अंग्रेज बिलबिला गया ...
खीझ के गजोधर से बोला : 'सारे स्टेट्स से मिलवा दिया अब यूं पी भी मिलवा दो'
गजोधर बोला - "तेरे को पिटवा कौन रहा है ... ??
<><><><><><><>
================
" Words of Kindness "
Two men, both seriously ill, occupied the same hospital room.
One man was allowed to sit up in his bed for an hour each afternoon to help drain the fluid from his lungs.
His bed was next to the room's only window.
The other man had to spend all his time flat on his back.
The men talked for hours on end.
They spoke of their wives and families, their homes, their jobs, their involvement in the
military service, where they had been on vacation..
Every afternoon, when the man in the bed by the window could sit up, he would pass the time by describing to his roommate all the things he could see outside the window.
The man in the other bed began to live for those one hour periods where his world would be broadened and enlivened by all the activity and colour of the world outside.
The window overlooked a park with a lovely lake.Ducks and swans played on the water while children sailed their model boats. Young lovers walked arm in arm amidst flowers of every colour and a fine view of the city skyline could be seen in the distance.
As the man by the window described all this in exquisite details, the man on the other side of the room would close his eyes and imagine this picturesque scene.
One warm afternoon, the man by the window described a parade passing by.
Although the other man could not hear the band - he could see it in his mind's eye as the gentleman by the window portrayed it with descriptive words.
Days, weeks and months passed. One morning, the day nurse arrived to bring water for their baths only to find the lifeless body of the man by the window, who had died
peacefully in his sleep.
She was saddened and called the hospital attendants to take the body away.
As soon as it seemed appropriate, the other man asked if he could be moved next to the window. The nurse was happy to make the switch, and after making sure he was comfortable, she left him alone.
Slowly, painfully, he propped himself up on one elbow to take his first look at the real world outside. He strained to slowly turn to look out the window besides the bed.
It faced a blank wall.
The man asked the nurse what could have compelled his deceased roommate who had
described such wonderful things outside this window.
The nurse responded that the man was blind and could not even see the wall.
She said, 'Perhaps he just wanted to encourage you.'
Epilogue:
There is tremendous happiness in making others happy, despite our own situations.
Shared grief is half the sorrow, but happiness when shared, is doubled. If you want to feel rich, just count all the things you have that money can't buy. 'Today is a gift, that is why it is called The Present .
<><><><><><><><><>
===============================
Missing Wife:
Man: I lost my wife.
Inspector: What is her height?
Man: I never noticed.
Inspector: Slim or healthy?
Man: Not slim, can be healthy
Inspector: Colour of the eyes?
Man: Never noticed
Inspector: Colour of hair?
Man: Changes according to season.
Inspector: What was she wearing?
Man: Saree/suit. I don't remember exactly.
.
.
.
.
Inspector: Was somebody with her???
Man: Yes, my Labrador dog, Romeo, tied with a golden chain, height 30 inches, healthy, brown eyes, blackish brown hair, his left foot thumb nail is slightly broken, wearing a golden belt studded with blue balls, he likes non-veg. food, we eat together, we jog together... And the man started crying....
Inspector: Let's search for the dog first!!!
=======================================
Refresh the school days.
Dabangg Beta...
.
Father To His Son : " How Was The
Paper..???
.
Son :" Bas Pehla Sawal Chhut
Gaya...
.
Father:" Achchha, Aur Baaki ?? .
.
.
Son : " 3rd Mujhe Aata Nahi Tha,
4th Question Karna Bhool Gaya,
5th Mujhe Nazar Nahi Aaya And..
6th Paper Ki Pichhli Taraf Tha
Maine Dekha Nahi..
.
.
Father Gusse Me Bola : " Aur 2nd Question..???
.
.
.
.
.
.
.
Son :" Bas Sirf Wahi Galat Hua..
====================================
कौरव और पांडव बीच बड़ा ही घमासान युद्ध चल रहा था कि तभी दुर्योधन की नज़र पांडवों के पीछे खड़े आदमी पर पड़ी।
दुर्योधन: चल यार युधिष्टिर बाय यार हमने नहीं लड़ना तुम्हारे साथ।
युधिष्ठिर: क्या हुआ?
दुर्योधन: नहीं यार बस बाय, ले यार तू अपना हस्तिनापुर भी वापस ले ले, और द्रौपदी भाभी से हम खुद जाकर सॉरी कह देंगे, हमने नहीं लड़ना तुम्हारे साथ, तू खुश रह।
युधिष्ठिर: अबे रुक तो सही?
दुर्योधन: नहीं यार भाई बस माफ़ कर तू हमें और जाने दे।
युधिष्ठिर: यार दुर्योधन भाई नहीं है तू मेरा बता तो सही हुआ क्या?
दुर्योधन: कुछ नहीं यार भाई बात ही खत्म, ना कोई चिंता ना कोई फ़िक्र मज़े ही मज़े।
युधिष्ठिर: नहीं पहले बता प्लीज़, तुझे मेरी कसम क्या हुआ बता ना?
दुर्योधन: बस रहने दे यार, साला ज़रा सी बात थी और तूने रजनीकांत को बुला लिया।
=======================================
Dimag ka Dahi wala JoKe
.
.
.
santa Nepali Se - Tum American Ho?
..
..
..
Nepali- Nahi Me Nepal Ka Hu..
.
.
santa- Nahi Tum Amrican Ho
.
.
Nepali- Nahi Bhai Main Nepal Ka Hu..
.
.
santa- Nahi Tum Amrican Ho
.
.
Nepali (Gusse Me)- Ha Me American hu...
.
.
santa- Lagte To Nepali Ho
===============================
एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए...
लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर
रखी थी,
और
सोच रखा था कि अगर सबकुछ ठीक
रहा तो उसे प्रपोज कर देगा...
डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद...
.
लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार क्या होता है....???
.
लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने का यही मौका है...
.
उसने जवाब दिया- प्यार
का रिश्ता दो इंसानों में वही होता है
जो सीमेंट और रेत के बीच पानी का होता है,
फर्ज करो...
.
लड़का = सीमेंट
लड़की = रेत
प्यार = पानी
.
अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में
मिला दिया जाए तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे
लेकिनअगर इसमें पानी मिक्स कर दिया जाए
तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता...
लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए
बोली...
"कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है...
===============================
भुंडू :-- बनिए ……!
सुंडू :-- वो कैसे ?
भुंडू :-- हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक " बनिए " ! देशभक्त "बनिए" !
=======================
Killer joke ......................
संता (जूस वाले से) " जल्दी से एक गिलास जूस दो. लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस "
संता " जल्दी से एक गिलास जूस और दो. लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस और लो "
संता " जल्दी से एक गिलास जूस और दो लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस और लो "
संता " जल्दी से एक गिलास जूस और दो लड़ाई होने वाली है "
जूस वाला " ये लो जी एक गिलास जूस और लो, पर एक बात तो बताओ "
संता " क्या ??? "
जूस वाला " ये लड़ाई कब होगी ?? "
संता " जब तू जूस के पैसे मांगेगा "!!
=================================
Questn paper of a 5th class-
Write n essay about ur MOTHER in 200 words.
Given time half an hour.
A boy finished the paper in first minute itself.
He just wrote one sentence, but he got full marks.
That one sentence was-
"Any combination of 26 alphabets can never explain my MOTHER"!!!
==============================
A Russian visiting India went for
an eye check up.
.
.
.
The doctor shows the letter on the
board "CZWXNQSTACZ"
Doctor - "Can you read this...?"
.
.
Russian - "Read...?....I even know this guy...! "
========================
बैंक के एक ग्राहक ने क्लर्क से पूछा – “अगर मैं आज चेक जमा करता हूँ तो कितने दिन में क्लीयर होगा ?”
क्लर्क – “तीन दिन तो लगेंगे … ”
ग्राहक – “इतना टाइम क्यों लगेगा … जिस बैंक का चेक है वो तो सामने ही है ?”
क्लर्क – “procedure तो follow करना पड़ता है न सर … सोचिये यदि आप श्मशान के गेट के बाहर ही मर जाते हैं तो पहले आपकी लाश को घर ले के जायेंगे या वहीं जला देंगे ?”
.
ग्राहक को चक्कर आ गया ….. !
========================
पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।
इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।
1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है।
2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है।
3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है।
4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है।
5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है।
6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है।
पति के प्रकार
जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ, मेहनती, सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट, मार, गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते है।
जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए "बादशाह पति संरक्षण " नामक अभियान चलने जा रही है।
==================================
Hubby ke B'day par Wife ne pucha-Kya Gift du?
Hubby; Tum mujhe Pyar karo, Izzat karo aur mera Kehna mano yahi kafi hai...
Wife:- (kuchh der soch ke) ....nahi main to gift hi dungi.........
============================
एक चूहा शराब के ग्लास में गिर गया...
वहाँ से एक बिल्ली गुज़र रही थी तो चूहे ने बिल्ली से कहा कि मुझे यहाँ से निकालो फिर चाहे मुझे खा लेना...
बिल्ली ने लात मारी और ग्लास गिरा दिया.
चूहा निकल कर भागा ओर बिल में घुस गया
बिल्ली ना कहा : झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे कि मुझे निकालो, बेशक मुझे फिर खा लेना...
चूहा मुस्कुराया ओर बोला : जानी नाराज़ मत होना, उस वक़्त मैं शराब के नशे में था..!!
======================
" Old Granny's Hands "
'Today I'm giving you some unusual homework,' the teacher said. 'Tomorrow's you must get up early and write down everything that your granny's hands do during the day. Then draw a picture of them.'
On Saturday morning, Nicky asked her granny to put her hands on a sheet of paper so she could draw round them. Granny's hands were old and wrinkled. Nicky looked at her own slim, pink fingers and thought to herself:
'There's nothing beautiful about granny's hands. Why didn't our teacher ask us to draw an artist's hands, or even our own?'
Granny spent the whole weekend cooking, washing and ironing. Nicky's hands got tired of drawing everything granny did. Her chores were boring, and Nicky said to her:
'Gran, sing me a song or play the piano. Remember how you played it on granddad's birthday?'
'I don't have time, dear. I still have to clean your shoes and help you get ready for school,' granny smiled.
The weekend had been ruined. However, on Monday, the teacher said to the girl:
'Well done, Nicky. You wrote more than anyone else. Read us what your granny did at the weekend.'
Nicky started to read loudly and clearly:
'My granny prepared breakfast, ironed my dress and plaited some blue hair ribbons. Then she made me a mug of hot chocolate and some pancakes. She washed the dishes and put new covers on text books.'
A few children sniggered, and someone shouted out:
'What class is your granny in?'
'Does she still wear ribbons in her hair?' said someone else.
Nicky went red, but she carried on:
'Granny made the bed and carefully laid out my dolls on the bedspread. I like all my dolls to sit on the bed during the day.'
'Your granny plays with dolls!' the children laughed.
'Be quiet everyone,' the teacher said. 'Please go on, Nicky.'
'Granny sharpened my colouring pencils because we have drawing class today.'
The children started to laugh again, and the teacher said:
'Good, Nicky. Your granny must be very busy if she does all your chores as well as her own.'
Nicky went home feeling upset, and as she walked into the house she announced:
'Granny, it's not fair. You do everything for me. Starting from today, I'm going to do all my chores myself.'
Granny said nothing, and simply sighed sadly. Nicky put down her school bag and decided to sew on the button which had come off her coat. She pricked her finger and got the thread all tangled in the needle, but she didn't managed to sew on the button. Feeling upset, Nicky tried to cook dinner for herself, but she burnt her fish fingers and then broke her favourite plate as she tried to wash it up afterwards.
For the first time in her life, Nicky went to bed without doing her homework. She was so tired, she couldn't even begin to write. Before she fell asleep, Nicky looked at granny's hands and said:
'Granny, your hands are so old, but they do everything quickly and well. They must know some sort of secret...'
'Of course they do, dear, but they can't tell you. Let's swap hands and you can find out what the secret is,' granny replied.
'What do you mean, granny?! That's impossible,' Nicky said, grinning. And she secretly thought that she wouldn't like to swap her delicate pink hands for her granny's dark, wrinkled ones.
Nicky tossed and turned all night, and woke up an hour earlier than usual. Instead of lounging around in bed, she jumped up and discovered with horror that she had granny's wrinkled hands. The girl was about to burst into tears, but then she realized she had no time to cry. She had to wash, prepare breakfast for everyone, clean daddy's coat, finish her homework and then do a million more things.
Before Nicky even had time to think about what she had to do, her hands quickly began to complete one task after another.
But when her hands tried to put an unfinished sock and knitting needles into her school bag so that they could finish it at break time, Nicky resisted.
'Break time is for relaxing!'
'We don't like sitting doing nothing!' the hands replied.
'You need to relax sometimes,' Nicky said.
'Time to get up, dear,' said Granny's kind voice, and Nicky woke with a start.
A delicious breakfast was waiting for her on the table and her exercise book was packed up in her bag with her homework completed. Nicky went red, then she took hold of granny's hands and squeezed them tight.
'Granny, you have the best hands in the whole wide world. I want mine to be just the same. From now on I'm going to help you in everything you do.
Moral:
RESPECT YOUR PARENTS/ELDERS and let our beloved children learns how to appreciate the effort, experience the difficulty and learns the ability to work n understand family value.
G.K. Khanna 1968E
============================
Ek aur killer joke.......
तीसरी क्लास का बच्चा मैडम से -:
मैं आपको कैसा लगता हूँ ....??
.
मैडम -: सो स्वीट.
.
बच्चा -: तो फिर मैं अपने मम्मी पापा को
को आपके घर कब भेजू ......??
.
मैडम -: वह क्यू ??
.
बच्चा -: क्योकि वो हमारी बात आगे चलाये ...
.
मैडम -: ये क्या बकवास हैं..
.
बच्चा -:
.
.
.
टयूसन पढने के लिए..., मैडम आप भी ना क़सम से
टीवी देख देख कर खराब हो गयी हैं ..!!
देशभक्त "अरविन्द केजरीवाल" की सच्चाई, हिम्मत, निष्काम कर्म और देशभक्ति का 'जूनून' ही उसकी ताक़त है। 'आम आदमी' की "आशा" हैं। ईश्वर करे "आप" कामयाब हो, इस राजनीती को बदलें और 'आम आदमी' का अपना 'स्वराज' हो। ईमानदार भारत बने जिससे अंतिम 'आम आदमी' तक संपन्न और सुखी हो। आओ, देश और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए देशभक्त 'अरविन्द' के 'जूनून' में अपना 'जूनून' मिलाएं और इस नेक काम में तन, मन, धन से जुट जाएँ।
ReplyDelete*******
ReplyDelete" दिल्ली के ऑटो ड्राईवर की सच्ची कहानी संदीप भट्ट की जुबानी "
" 11 जुलाई को ऑफिस के काम से सरोजिनी नगर मार्किट गया था। 1 बजे, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन जाने के लिए ऑटो लेना था। ऑटो वाले से उसकी ईमानदारी जांचने के लिए मैंने उससे पूछा, " मीटर को भूल जाओ, मुझे बताओ सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के कितने पैसे लोगे"। उसने साफ़ मन कर दिया और बोला, " साहब जाऊँगा तो मीटर से ही, वर्ना आप दूसरा ऑटो देख लो"। मैं उसकी सच्चाई से बहुत पर्भावित हुआ और उसके ऑटो में बैठ गया।
मेरी आदत है ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात कर 'आप' का सन्देश फैलाना। इसलिए मैंने उससे पूछा, " भाई आपका नाम क्या है?" वो बोला, नरेश यादव। तब मेरा दूसरा प्रशन था कि क्या तुम 'अरविन्द केजरीवाल' को जानते हो। वो मुस्कराया और उसने मुझे एक कागज़ दिया, और जब मैंने उस कागज़ को खोला, मैं हैरान हो गया। मैंने देखा उस कागज़ में अरविन्द और शीला के बीच क्या अंतर है, लिखा था और बताया गया था कि हमें 'आप' को वोट क्यों देना चाहिए। मैं बहुत खुश हुआ। मैंने उसे पूछा, "क्या तुम 'आप' को वोट दोगे"। उसने जवाब दिया, "साहब सिर्फ मैं ही नहीं, सारी दिल्ली देगी, इस बार तो शीला दीक्षित को हराना ही है"। तब मैंने उससे पूछा, "कैसे हारेगी कांग्रेस, बहुत मुश्किल है"।
वो बोला, "साहब देखो, दिल्ली में नब्बे हज़ार ऑटो हैं और कम से कम एक लाख तीस हज़ार ऑटो ड्राईवर, क्योंकि कुछ रात में भी चलाते हैं और वो चलाने वाले दूसरे ड्राईवर भाई होते हैं, इसलिए अगर एक लाख तीस हज़ार ऑटो ड्राईवर की फॅमिली को भी जोड़ दे तो कम सा कम साड़े तीन लाख होते हैं। इसका मतलब सिर्फ ऑटो वालों के साड़े तीन लाख वोट तो पक्के हैं"। मैंने फिर पूछा, " अरे, साड़े तीन लाख वोट से कोई चीफ मिनिस्टर थोड़े ही बन जाता है"। उसने जवाब दिया, " देखो साहब, हमारे ऑटो में जो भी बैठता है, हम उससे पूरी कोशिश करते हैं समझाने की कि अपना वोट 'अरविन्द' को ही दें। और क्यों नहीं जीतेंगे, जो सच्चा आदमी होता है, भगवान् भी उसके साथ होता है। साहब, आप मेरी इस बात को याद रखना कि इस बार दिल्ली में 'अरविन्द केजरीवाल' ही आएगा"।
मैं बहुत हैरान था उसका इतना पक्का विश्वास और उसकी "आप" के प्रति इतनी पक्की आस्था देख कर। दिल्ली के लोगों का इतना "आप" के प्रति विश्वास और आशा देख कर, मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि अब "आप" को दिल्ली जीतने से कोई नहीं रोक सकता। अब बनेगी 'आम आदमी' की अपनी नैतिक ईमानदार सरकार जिसमे सब बराबर, शिक्षित और सुखी होंगे और जो रखेगी अंतिम 'आम आदमी' तक का सबसे पहले ख्याल। "
" अहंकारी राजा "
ReplyDeleteपक्षियों की सभा हो रही थी। सभा में तय होना था की उनका राजा कौन बनेगा। इस मुद्दे पर कुछ पक्षी लड़ने लगे। यह देख कर एक सबसे बुजुर्ग पक्षी, जिसे सारे पक्षी संत कहते थे ने कहा, " राजा वोही बन सकता है जिसमे ताकत हो, सुझबुझ हो और जो अपने समाज को एकजुट रख सुरक्षा कर सके।
यह सुन सभी पक्षी एक दूसरे को देखने लगे। उसी समय एक पक्षी ने खड़े हो कर कहा, " मैं सबसे शक्तिशाली हूँ, इसलिए मैं राजा बनूगा"। उसकी बगल मैं बैठे एक अन्य पक्षी ने कहा, "तुमसे ज्यादा ताकतवर और बुद्धिमान मैं हूँ। इसलिए राजा बनने का मौका मुझे मिलना चाहिए"। जब सर्वसम्मति से फैसला नहीं हुआ कि राजा कौन बने, तो संत ने कहा, "तुम दोनों लड़ो और जो जीत जायेगा, वोही राजा बनेगा"। दोनों आपस में लड़ने लगे। पहले वाले पक्षी ने छल कपट से जीत हासिल कर ली। संत ने उसे राजा घोषित कर दिया। सभी विजयी पक्षी के इर्द गिर्द जमा हो कर उसका गुणगान करने लगे।
विजयी पक्षी चाहता था कि उसके राजा बनने की बात आसपास के सभी पक्षी भी जान लें। इसलिए इठलाता हुआ पेड़ की सबसे ऊपर वाली डाल पे बैठ गया और अकड कर ऊँची आवाज़ में बोल, " सब लोग देखो मुझे। मैं हूँ विजयी पक्षी। मैं राजा बन गया हूँ"।
तभी ऊपर से एक चील ने झपट्टा मारा और उसे पंजे में दबा कर उड़ गया। पक्षियों की सभा में हडकंप मच गया और सारे पक्षी आंसू बहाने लगे।
पक्षियों का संत बोल, "तुम रो क्यूँ रहे हो। तुम्हे तो खुश होना चाहिए"। एक पक्षी ने पूछा, "आखिर क्यूँ?" संत ने कहा, तुम लोगों ने देखा होगा कि राजा बनने पर उसमे कितना अहंकार आ गया था। वेह अहंकार वश अपना गुणगान खुद कर रहा था। एक अहंकारी राजा से हमें इतनी जल्दी छुटकारा मिल गया। यह तो हमारे समाज का सोभाग्य है। अहंकारी राजा कभी भी अपने समाज को सुरक्षा नहीं दे सकता।
जय हिन्द !
" अंधभक्त की कहानी "
ReplyDeleteबेटा अंधभक्त, तुम ' गुपचुप पार्टी ' को वोट क्यों देते हो?
अंधभक्त, " मेरा दादा देता था, फिर पिता देता था, तो अब मैं भी देता हूँ।"
पर बेटा, 65 साल में ' गुपचुप पार्टी ' ने देश को भोली भली जनता को धरम, जाती, भाषा, क्षेत्र में बाँट कर सत्ता पर कब्ज़ा किया। दंगे हुए सो अलग, ऊपर से इतना भ्रष्टाचार, बलात्कार, घोटाले, महंगाई और कहीं कोई लगाम नहीं। बेचारा आम आदमी तो पिस ही गया है। वो क्या करे, कहाँ जाए?
अंधभक्त, " में तो अपने दादा और पिता का आज्ञाकारी हूँ, मुझे भेदभाव, भ्रष्टाचार, गरीबी से कोई फर्क नहीं पड़ता।"
पर बेटा अंधभक्त, हम सब इंसान हैं, हर भारतीय की वोट बराबर है, संविधान में सब बराबर है, फिर धरम, जाती ...... इतने सारे वोट-बैंक क्यों? बेटा तुम तो पड़े लिखे हो, कुछ तो सोचो, बेटा कहीं ये 'गुपचुप पार्टी' देश और बच्चों का भविष्य अँधेरे में ही ना डाल दे।"
अंधभक्त, "मुझे कुछ नहीं सोचना, जो होगा देखा जाएगा।"
चलो छोडो, ये तो बिलकुल अंधभक्त है। ईश्वर इसको सदबुद्धि दे।
आओ, हम सब मिलकर देश और बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए निस्वार्थी 'अरविन्द केजरीवाल' की देशभक्ति के 'जूनून' से जुड़ जाएँ और एक नैतिक ईमानदार भारत बनायें।
जय हिन्द !
Most people of our country are honest. Indians are hard working and intelligent. They excel in every field around the world. But our system lacks moral, honesty and dedication. 240 yrs of misrule (174 of English + 66 years of present system) has made condition of distressed 'aam aadmi' most miserable. Now that void is filled by Selfless Deshbhakt AK thro' Honest and Transparent "AAP". It has given 'Hope' to people that system will change for good. Now Yuvas and nation loving Deshbhakts must rise, spread to every nook and corner, educate each voter and work in unison to build a truly honest India ensuring bright future for all equal Indians.
ReplyDelete" एक स्वर्णिम अवसर "
ReplyDeleteएक बार गाँव में बहुत भीषण बाढ़ आ गई | चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊँचे स्थानों की तरफ बढ़ने लगे | जब लोगों ने देखा कि साधु महाराज अभी भी पेड़ के नीचे बैठे भगवान का नाम जप रहे हैं तो उन्हें यह जगह छोड़ने की सलाह दी| पर साधु ने कहा-
” तुम लोग अपनी जान बचाओ मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा!”
धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता गया , और पानी साधु के कमर तक आ पहुंचा, इतने में वहां से एक नाव गुजरी|
मल्लाह ने कहा- ” हे साधू महाराज आप इस नाव पर सवार हो जाइए मैं आपको सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दूंगा |”
“नहीं, मुझे तुम्हारी मदद की आवश्यकता नहीं है , मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा !! “, साधु ने उत्तर दिया.
नाव वाला चुप-चाप वहां से चला गया.
कुछ देर बाद बाढ़ और प्रचंड हो गयी , साधु ने पेड़ पर चढ़ना उचित समझा और वहां बैठ कर ईश्वर को याद करने लगा | तभी अचानक उन्हें गड़गडाहत की आवाज़ सुनाई दी, एक हेलिकोप्टर उनकी मदद के लिए आ पहुंचा, बचाव दल ने एक रस्सी लटकाई और साधु को उसे जोर से पकड़ने का आग्रह किया|
पर साधु फिर बोला-” मैं इसे नहीं पकडूँगा, मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा |”
उनकी हठ के आगे बचाव दल भी उन्हें लिए बगैर वहां से चला गया |
कुछ ही देर में पेड़ बाढ़ की धारा में बह गया और साधु की मृत्यु हो गयी |
मरने के बाद साधु महाराज स्वर्ग पहुचे और भगवान से बोले -. ” हे प्रभु मैंने तुम्हारी पूरी लगन के साथ आराधना की… तपस्या की पर जब मै पानी में डूब कर मर रहा था तब तुम मुझे बचाने नहीं आये, ऐसा क्यों प्रभु ?
भगवान बोले , ” हे साधु महात्मा मै तुम्हारी रक्षा करने एक नहीं बल्कि तीन बार आया , पहला, ग्रामीणों के रूप में , दूसरा नाव वाले के रूप में , और तीसरा हेलीकाप्टर बचाव दल के रूप में. किन्तु तुम मेरे इन अवसरों को पहचान नहीं पाए |”
इस जीवन में ईश्वर हमें कई अवसर देता है , इन अवसरों की प्रकृति कुछ ऐसी होती है कि वे किसी की प्रतीक्षा नहीं करते है, वे एक दौड़ते हुआ घोड़े के सामान होते हैं जो हमारे सामने से तेजी से गुजरते हैं , यदि हम उन्हें पहचान कर उनका लाभ उठा लेते है तो वे हमें हमारी मंजिल तक पंहुचा देते है, अन्यथा हमें बाद में पछताना ही पड़ता है|
अब ऐसा ही एक 'स्वर्णिम' अवसर भारत की इतने घोटालों के बाद लुटी पिटी जनता के पास आया है। इसे व्यर्थ ना जाने दें। आओ, सब मिलकर, 'अन्ना ' के अर्जुन, एक सच्चे सुच्चे निस्वार्थी देशभक्त 'अरविन्द केजरीवाल ' का साथ दें, ये वयवस्था बदले और एक ईमानदार भारत निर्माण में जुट जाएँ।
जय हिन्द !
Most people of our country are honest. Indians are hard working and intelligent. They excel in every field around the world. But our system lacks moral, honesty and dedication. 240 yrs of misrule (174 of English + 66 years of present system) has made condition of distressed 'aam aadmi' most miserable. Now that void is filled by Selfless Deshbhakt AK thro' Honest and Transparent "AAP". It has given 'Hope' to people that system will change for good. Now Yuvas and nation loving Deshbhakts must rise, spread to every nook and corner, educate each voter and work in unison to build a truly honest India ensuring bright future for all equal Indians.
ReplyDelete“ Youth and Politics “
ReplyDeleteCongratulations, you are 18. Now you are one of millions of voters of India and as a responsible voter your and nation’s future is in your hands.
Be it School, College, University, IIT, IIM or any Institute, every student is first Indian. Compulsory good education for all with special emphasis on moral, national and patriotic values is need of the hour.
Of course, you are right that Politics is different from Engg, Management or other fields. But it very much affects morality, security, life and even future and in fact future of every Indian. Can one remain immune to suffering viz illiteracy, disease, abject poverty of fellow countrymen? Can one shut his eyes to own and children’s bleak future?
Even while working at workplace, never reject politics totally. Minimum one can do is vote for an honest candidate. In fact, honest learned people can prove asset to Politics. Selfless Deshbhakt Arvind Kejriwal is one such true example. Nation needs many AKs to change this insensitive system and build a truly honest India to ensure bright future for all.
Are you one such AK to do your moral duty to serve Motherland?
Jai Hind !
" आम आदमी की ' आशा ' "
ReplyDeleteपैंसठ साल बाद मेरे भारत देश के जड़मूल से सुधार और हर बराबर भारतीय के उज्जवल भविष्य के लिए एक सच्ची, ईमानदार, नैतिक मूल्यों के प्रति सजग, सेवाभाव और देशभक्ति से औत प्रोत " आम आदमी पार्टी " राजनीती में आई है। इसे राजनीती नहीं करनी, बल्कि मोजुदा असंवेदनशील राजनीती को बदलना है और सत्ता असली मालिक 'आम आदमी' को देनी है।
इसके संयोजक निस्वार्थ देशभक्त " अरविन्द केजरीवाल " को मानवता धरम में अटूट विश्वास है। 'आम आदमी ' की व्यथा इनसे देखी नहीं गई। सो, इन्होने अपना कमिशनर का पद त्याग कर अपने आप को दबे कुचले 'आम आदमी' के जडमूल से सुधार और देश भर में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए पूर्णरूप से समर्पित कर दिया है।
"आम आदमी पार्टी " आम आदमी को सत्ता में भागीदारी देकर एक नैतिक, ईमानदार और संवेदनशील वयवस्था बनाएगी जिसमे सब भारतीय बराबर, शिक्षित, स्वस्थ और अंतिम आम आदमी तक सुखी होगा। जन लोकपाल, पुलिस और न्याय प्रक्रिया में सुधार से भ्रष्टाचार का अंत होगा। अपराध समाप्त होंगे और महंगाई ख़त्म होगी। धनी लोग गरीब जनता की दिल से मदद करेंगे। मानवता, नैतिकता और भाईचारे के वातावरण से देश प्रगति करेगा।
"आम आदमी पार्टी " ने आम आदमी में 'आशा की किरण ' जगाई है। अब आम आदमी की आशा "आप" है। अब सब अंतिम आम आदमी तक पूर्णरूप से नैतिक, संपन्न और सुखी होंगे।
"आम आदमी पार्टी " में सदस्यता के लिए सच्चाई, ईमानदारी, सेवाभाव और निस्वार्थ देशभक्ति का भाव होना जरुरी है। कोई धन या पद का लालच नहीं होना चाहिए। "आम आदमी पार्टी " से जुड़ने पर मिलती है " देशभक्ति की संतुष्टि और मन की शांति "।
आओ, अपने, अपने बच्चों और अपने भारत देश के नैतिक, ईमानदार और उज्जवल भविष्य के लिए इस देशभक्त " आम आदमी पार्टी " से तन, मन, धन से जुड़ जाएँ।
जय हिन्द !
" बेचारा आम आदमी "
ReplyDeleteएक बार एक सेठ शहर से अपने गांव पैदल ही आ रहा था कि रास्ते में डाकू आ गए| डाकू ने सेठ को लट्ठ जमा दिए। सेठ ने डर के मारे अपनी जेब में जो धन था वह डाकू को दे दिया, फिर भी डाकुओं ने सेठ की कमीज उतरवा ली|
तभी डाकुओं ने देखा की बनियान में भी एक जेब हे सो सेठ की बनियान भी उतरवा ली|
सेठ ने कुछ धन अपनी धोती की अंटी में भी रखा था सो डाकू सरदार ने सेठ की धोती भी खुलवा ली|
अब सेठ जी सिर्फ कच्छे में थे|
डाकू सरदार ने सेठ का कच्छा गौर से देखा तो उसे लगा कि सेठ ने कच्छे में भी कुछ छुपा रखा है| सो डाकू सरदार ने सेठ से पुछा- “कच्छे में भी धन छुपा रखा है क्या?"
सेठ : जी धन नहीं है! इसमें मैंने एक पिस्टल छुपा रखी है|
डाकू सरदार : पिस्टल किस लिए? तू क्या करेगा पिस्टल का? तेरे किस काम की पिस्टल?
सेठ : जी! समय आने पर मौके पर काम लूँगा!
डाकू सरदार : ओ पागल, इस से बढ़िया मौका कबआयेगा? तेरी धोती, तेरा कुर्ता, तेरी बनयान तक लुट गया| तू कच्छे में नंगा खड़ा है, तेरा सारा धन लुट गया! फिर भी इस पिस्टल को इस्तेमाल करने का तुझे मौका नजर नहींआया? लगता है तू भी भारत के आम आदमी मतदाता की तरह ही पागल है|
सेठ को कुछ समझ नहीं आया, तो उसने डाकू से निवेदन किया – "हे डाकू महाराज! कम से कम मुझे ये तो बता दीजिये कि मुझमें व भारतीय मतदाता में आपको ऐसी कौन सी समानता नजर आई जो आपने मुझे भारतीय मतदाता के समान पागल कह दिया|"
डाकू कहने लगा : देख सेठ तू पिस्टल पास होते हुए भी पूरा लुट गया| धन के साथ तेरे कपड़े तक हमने उतार लिये| फिर भी तूने अपना धन और कपड़े बचाने को पिस्टल का उपयोग नहीं किया. यह ठीक उसी तरह है जैसे भारतीय मतदाता पुरे पांच साल तक नेताओं से लुटता हुआ डायलोग मारता रहता है कि अगले चुनाव आने दीजिये, अपने वोट से इन नेताओं को सबक सिखाऊंगा|
अब देख भारतीय जनता को नेताओं ने इतना लुटा कि अब उसके पास कुछ नहीं बचा है जबकि उसके पास "मत" (वोट) रूपी ऐसा हथियार है जिसके इस्तेमाल से वह नेताओं द्वारा लुटे जाने से आसानी से बच सकता है| पर वह भी तेरी तरह ही सोचता रहता है कि इस चुनाव में नहीं, अगले चुनावों में इस नेता को देखूंगा! और इसी तरह देखने का इंतजार करते करते भारतीय मतदाता नेताओं के हाथों लुटता रहता है, ठीक वैसे ही जैसे तुम पिस्तौल होने के बावजूद हमसे लुट गए|
इतने घोटालों के बाद भी सत्ता और विपक्ष दोनों मस्त हैं। सत्ता वाले तो मस्त हें ही, विपक्ष अगली बार सत्ता के सपने देखने में मस्त हे। और बेचारा लुटा पिटा आम आदमी कोने में खडा हाथ बांधे रो रहा हे। धरम-जाति, बाहु-बल, पर्लोभनो, पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा की राजनीति में बंटा हुआ आम आदमी अपने पिस्टल (मत ) का सही इस्तेमाल नहीं करता और फिर कभी एक या दूसरा दल इसे बुधू बना कर सत्ता में आ जाता है। मतदान के दिन का 'एक दिन का राजा' पांच साल के लिए भुला दिया जाता हे। क्या हम आम आदमी पांच साल इंतज़ार करें या एक हो कर, सब मिलकर, ' अन्ना ' के अर्जुन, एक सच्चे सुच्चे निस्वार्थी देशभक्त ' अरविन्द केजरीवाल ' का साथ दें, ये वयवस्था बदले और एक ईमानदार भारत निर्माण में जुट जाएँ।
जय हिन्द !
" आम आदमी को सस्ता अनाज "
ReplyDeleteएक बार की बात है एक राजा था। उसका एक बड़ा-सा राज्य था। एक दिन उसे देश घूमने का विचार आया और उसने देश भ्रमण की योजना बनाई और घूमने निकल पड़ा। जब वह यात्रा से लौट कर अपने महल आया। उसने अपने मंत्रियों से पैरों में दर्द होने की शिकायत की। राजा का कहना था कि मार्ग में जो कंकड़ पत्थर थे वे मेरे पैरों में चुभ गए और इसके लिए कुछ इंतजाम करना चाहिए।
कुछ देर विचार करने के बाद उसने अपने सैनिकों व मंत्रियों को आदेश दिया कि देश की संपूर्ण सड़कें चमड़े से ढंक दी जाएं। राजा का ऐसा आदेश सुनकर सब सकते में आ गए। लेकिन किसी ने भी मना करने की हिम्मत नहीं दिखाई। यह तो निश्चित ही था कि इस काम के लिए बहुत सारे रुपए की जरूरत थी। लेकिन फिर भी किसी ने कुछ नहीं कहा। कुछ देर बाद राजा के एक बुद्घिमान मंत्री ने एक युक्ति निकाली। उसने राजा के पास जाकर डरते हुए कहा कि मैं आपको एक सुझाव देना चाहता हूँ।
अगर आप इतने रुपयों को अनावश्यक रूप से बर्बाद न करना चाहें तो एक अच्छी तरकीब मेरे पास है। जिससे आपका काम भी हो जाएगा और अनावश्यक रुपयों की बर्बादी भी बच जाएगी। राजा आश्चर्यचकित था क्योंकि पहली बार किसी ने उसकी आज्ञा न मानने की बात कही थी। उसने कहा बताओ क्या सुझाव है। मंत्री ने कहा कि पूरे देश की सड़कों को चमड़े से ढंकने के बजाय आप चमड़े के एक टुकड़े का उपयोग कर अपने पैरों को ही क्यों नहीं ढंक लेते। राजा ने अचरज की दृष्टि से मंत्री को देखा और उसके सुझाव को मानते हुए अपने लिए जूता बनवाने का आदेश दे दिया।
हमें हमेशा ऐसे हल के बारे में सोचना चाहिए जो ज्यादा उपयोगी हो। जल्दबाजी में अप्रायोगिक हल सोचना बुद्धिमानी नहीं है। दूसरों के साथ बातचीत से भी अच्छे हल निकाले जा सकते हैं।
अब अस्सी करोड़ जनता के लिए खाद्य सुरक्षा बिल को ही देखो, इससे अर्थवयवस्था जो पहले ही चरमराई हुई है, उस पर सवा लाख करोड़ का और भार पड़ेगा। ऐसे ना केवल अर्थवयवस्था डूब जाएगी, अपितु भ्रष्टाचार से 'आम आदमी' को भी कोई लाभ नहीं होगा। इससे अच्छा तो सार्वजनिक रसोई हर गाँव, हर शहर में बना देते जिससे गरीब को सस्ता और अति गरीब को मुफ्त भोजन मिलता और कई लोगों को काम भी मिलता। ऐसे गरीब और अति गरीब जनता की गिनती काफी कम होती। और जैसे जैसे अति गरीब और गरीब को काम मिलता, ये संख्या और कम हो जाती। ऐसी रसोइयाँ तमिलनाड सरकार सफलतापूर्वक चला रही है। इससे गरीबों को संतुलित पोष्टिक भोजन मिलता और अर्थवयवस्था पर भी ज्यादा भार नहीं पड़ता।
जय हिन्द !
" आम आदमी की ग़लतफहमी "
ReplyDeleteएक बार एक कसाई के पास उसका एक दोस्त उससे मिलने गया.
वहा कसाई के दोस्त ने देखा कि एक बड़े से पिंजरे में ढेर सारे बकरे कैद हैं और आपस में बड़े ही मस्ती के साथ खेल रहे हैं, और उसी पिंजरे से वह् कसाई एक एक करके बकरे को बाहर निकाल कर उसे काट रहा है, और उसका मांस बेच रहा है.
उस कसाई के दोस्त को यह नजारा बड़ा ही हैरान करने वाला लगा कि सारे बकरे पिंजरे कि जाली से अपने साथी बकरे को एक एक करके कसाई के द्वारा कटते हुए देख् रहे हैं फिर भी वे खुश लग रहे हैं, और एक दुसरे के साथ खेलने में मशगूल हैं.
दोस्त ने कसाई से पूछा कि भाई ऐसा क्यों है , तो कसाई ने बताया कि, मैंने हर बकरे को अकेले में उसके कान में कह दिया है कि , भाई मैं सारे बकरे को हलाल करूँगा लेकिन तुम्हे छोड़ दूँगा.तुम्हे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाउंगा , इस लिए तुम बिलकुल चिंता मुक्त हो कर खेलो और खुश रहो. और इसी वजह से ये सारे के सारे खुश हैं, किसी भी प्रकार का भय और विद्रोह कि भावना इनके मन में नही है.
कुछ ऐसी गलतफहमी हम सब को भी हो गई है. कई लोगों, जिसमे सिस्टम के लोग भी होते हैं, को ऐसा लगता है कि इस सिस्टम पर उनकी पहुँच है, इस लिए बाकी लोगों को परेशानी होगी, पर उन्हें नहीं होगी. ये सिस्टम सबको इसी गलतफहमी में डाले रखता हैं. और सब इस साज़िश में आ कर बेपरवाह हो जाते हैं. और फिर सब एक एक को लुटते पिटते हुए देखते रहते हैं, फिर भी अपनी दुनिया में खुश और मस्त रहते हैं. और फिर एक दिन हमारा नंबर आता है. तब सिवाय बाकी मस्त साथीयो की तरफ कातर नज़रों से देखने के हम कुछ नहीं कर पाते और बेबस हो कर शिकार हो जाते हैं। क्या अपनी इस दुर्दशा के लिए हम जिम्मेवार नहीं है? कब जागेगें हम लोग? कब बदलेंगे ये सिस्टम? कब बनेगा ईमानदार भारत?
जय हिन्द !
आओ, अपने देश और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नैतिक, निस्वार्थी और पारदर्शी ' आम आदमी पार्टी ' से जुड़े। आओ, सब मिलकर एक चरित्रवान, ईमानदार, विकासशील भारत बनाने में जुट जाएँ। जय हिन्द !
ReplyDeleteSaalo baad ek sachcha deshbhakt 'kejriwal' aaya hai ... iski har baat sachchi hai ... aisa lagta hai ye nahi, hamaari 'antaratma' bol rahi hai ... hai naa? ... Aisa lagta hai 'bhagat singh' phir aaya hai ... vohi deshbhakti ... vohi junoon ... aisa 'messiah' yug mein ek baar hi aata hai ... ye mauka phir aaye naa aaye ... isliye aao sab milkar bhrashtachar mitaye ... aao antim aam aadmi tak ko sukhi banaye ... aao imaandar bharat banaye ...
ReplyDelete" आम आदमी पार्टी से जुड़ने के नियम "
ReplyDeleteसवाल : आम आदमी पार्टी से जुड़ना है, मुझे क्या करना होगा ?
जवाब : मित्र पहले तो आप में सच्चाई, ईमानदारी, सेवाभाव और निस्वार्थ देशभक्ति का भाव होना चाहिए। कोई धन या पद का लालच नहीं होना चाहिए। यदि 'हाँ', तो आप " आम आदमी पार्टी " के साथ जुड़ सकते हो। आप केवल दस रुपये नकद या पोस्टल आर्डर द्वारा "आप" के कार्यालय में जमा करके इसके प्राथमिक सदस्य बन जायेंगे।
" आम आदमी पार्टी " से जुड़ने पर आप को मिलेगी देशभक्ति की संतुष्टि और मन की शांति। "आप" आम आदमी को सत्ता में भागीदारी देकर एक नैतिक मूल्यों वाली ईमानदार और संवेदनशील वयवस्था बनाएगी जिसमे सब भारतीय बराबर, शिक्षित, स्वस्थ और अंतिम आम आदमी तक सुखी होगा। जन लोकपाल, पुलिस और न्याय प्रक्रिया में सुधार से भ्रष्टाचार का अंत होगा। सारी वस्तुओं की कीमत कम हो जाएगी। धनी लोग गरीब की मदद करेंगे। नैतिक और भाईचारे के वातावरण से देश प्रगति करेगा।
जय हिन्द !
" सच्चाई का दर्पण "
ReplyDeleteपुराने जमाने की बात है। एक गुरुकुल के आचार्य अपने शिष्य की सेवा भावना से बहुत प्रभावित हुए। विद्या पूरी होने के बाद शिष्य को विदा करते समय उन्होंने आशीर्वाद के रूप में उसे एक ऐसा दिव्य दर्पण भेंट किया, जिसमें व्यक्ति के मन के भाव को दर्शाने की क्षमता थी। शिष्य उस दिव्य दर्पण को पाकर प्रसन्न हो उठा। उसने परीक्षा लेने की जल्दबाजी में दर्पण का मुंह सबसे पहले गुरुजी के सामने कर दिया। वह यह देखकर आश्चर्यचकित हो गया कि गुरुजी के हृदय में मोह, अहंकार, क्रोध आदि दुर्गुण परिलक्षित हो रहे थे। इससे उसे बड़ा दुख हुआ। वह तो अपने गुरुजी को समस्त दुर्गुणों से रहित सत्पुरुष समझता था।
दर्पण लेकर वह गुरुकूल से रवाना हो गया। उसने अपने कई मित्रों तथा अन्य परिचितों के सामने दर्पण रखकर परीक्षा ली। सब के हृदय में कोई न कोई दुर्गुण अवश्य दिखाई दिया। और तो और अपने माता व पिता की भी वह दर्पण से परीक्षा करने से नहीं चूका। उनके हृदय में भी कोई न कोई दुर्गुण देखा, तो वह हतप्रभ हो उठा।
एक दिन वह दर्पण लेकर फिर गुरुकुल पहुंचा। उसने गुरुजी विनम्रतापूर्वक कहा, ‘गुरुदेव, मैंने आपके दिए दर्पण की मदद से देखा कि सबके दिलों में नाना प्रकार के दोष हैं।’ तब गुरुजी ने दर्पण का रुख शिष्य की ओर कर दिया।
शिष्य दंग रह गया. क्योंकि उसके मन के प्रत्येक कोने में राग,द्वेष, अहंकार, क्रोध जैसे दुर्गुण विद्यमान थे। गुरुजी बोले, ‘वत्स यह दर्पण मैंने तुम्हें अपने दुर्गुण देखकर जीवन में सुधार लाने के लिए दिया था दूसरों के दुर्गुण देखने के लिए नहीं। जितना समय तुमने दूसरों के दुर्गुण देखने में लगाया उतना समय यदि तुमने स्वयं को सुधारने में लगाया होता तो अब तक तुम्हारा व्यक्तित्व बदल चुका होता।
मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि वह दूसरों के दुर्गुण जानने में ज्यादा रुचि रखता है। वह स्वयं को सुधारने के बारे में नहीं सोचता। इस दर्पण की यही सीख है जो तुम नहीं समझ सके।’
" TRUE LOVE "
ReplyDeleteThere was a blind girl who was filled with animosity and despised the world.
She didn't have many friends, just a boyfriend who loved her deeply, like no one else.
She always used to say that she'd marry him if she could see him. Suddenly, one day someone donated her a pair of eyes…
And that's when she finally saw her boyfriend…
She was astonished to see that her boyfriend too was blind…
He told her, "You can see me now, can we get married?"
She replied, "And do what? We'd never be happy. I have my eye sight now, but you're still blind. It won't work out, I'm sorry."
With a tear in his eye and a smile on his face, he meekly said, "I understand. I just want you to always be happy. Take care of yourself, and my eyes."
*****
" सच्ची ईमानदार देशसेवा "
ReplyDeleteपैंसठ साल बाद मेरे भारत देश में, मेरे देश के जड़मूल से उत्थान और हर देशवासी के उज्जवल भविष्य के लिए एक सच्ची, ईमानदार, नैतिक मूल्यों के प्रति सजग, देशभक्ति से औत प्रोत और पूर्णरूप से पारदर्शी " आम आदमी पार्टी " राजनीती में आई है।
इसके संयोजक निस्वार्थ देशभक्त " अरविन्द केजरीवाल " को मानवता धरम में अटूट विश्वास है। दबे कुचले असुरक्षित 'आम आदमी ' की व्यथा इनसे देखी नहीं गई। सो, इन्होने अपनी भारत सरकार में कमिशनर का पद त्याग कर अपने आप को देशसेवा, दबे कुचले 'आम आदमी' के जडमूल से उत्थान और मानव जाति में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए पूर्णरूप से समर्पित कर दिया है।
"आम आदमी पार्टी " मोजुदा असंवेदनशील वयवस्था बदलेगी। आम आदमी को सत्ता में भागीदारी देकर एक नैतिक मूल्यों वाली ईमानदार और संवेदनशील वयवस्था बनाएगी जिसमे सब भारतीय बराबर, शिक्षित, स्वस्थ और अंतिम आम आदमी तक सुखी होगा। जन लोकपाल, पुलिस और न्याय प्रक्रिया में सुधार से भ्रष्टाचार का अंत होगा। अपराध समाप्त और महंगाई ख़त्म होगी। धनी गरीब की मदद करेंगे। मानवता, नैतिकता और भाईचारे के वातावरण से देश प्रगति करेगा।
"आम आदमी पार्टी " ने आम आदमी में 'आशा की किरण ' जगाई है। अब यही आम आदमी की आशा है। वो दिन दूर नहीं जब अंतिम आम आदमी पूर्णरूप से नैतिक, संपन्न और सुखी होगा।
"आम आदमी पार्टी " में सदस्यता के लिए आप में सच्चाई, ईमानदारी, सेवाभाव और निस्वार्थ देशभक्ति का भाव होना चाहिए। कोई धन या पद का लालच नहीं होना चाहिए। "आम आदमी पार्टी " से जुड़ने पर आप को मिलती है " देशभक्ति की संतुष्टि और मन की शांति "।
आओ, अपने, अपने बच्चों और अपने भारत देश के नैतिक, ईमानदार और उज्जवल भविष्य के लिए इस देशभक्त " आम आदमी पार्टी " से तन, मन, धन से जुड़ जाएँ।
जय हिन्द !
" देशसेवा "
ReplyDeleteपैंसठ साल बाद मेरे भारत देश में, मेरे देश के जड़मूल से उत्थान और हर देशवासी के उज्जवल भविष्य के लिए एक सच्ची, ईमानदार, नैतिक मूल्यों के प्रति सजग, देशभक्ति से औत प्रोत और पूर्णरूप से पारदर्शी " आम आदमी पार्टी " राजनीती में आई है।
इसके संयोजक निस्वार्थ देशभक्त " अरविन्द केजरीवाल " को मानवता धरम में अटूट विश्वास है। दबे कुचले असुरक्षित 'आम आदमी ' की व्यथा इनसे देखी नहीं गई। सो, इन्होने अपनी भारत सरकार में कमिशनर का पद त्याग कर अपने आप को देशसेवा, दबे कुचले 'आम आदमी' के जडमूल से उत्थान और मानव जाति में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए पूर्णरूप से समर्पित कर दिया है।
"आम आदमी पार्टी " मोजुदा असंवेदनशील वयवस्था बदलेगी। आम आदमी को सत्ता में भागीदारी देकर एक नैतिक मूल्यों वाली ईमानदार और संवेदनशील वयवस्था बनाएगी जिसमे सब भारतीय बराबर, शिक्षित, स्वस्थ और अंतिम आम आदमी तक सुखी होगा। जन लोकपाल, पुलिस और न्याय प्रक्रिया में सुधार से भ्रष्टाचार का अंत होगा। अपराध समाप्त और महंगाई ख़त्म होगी। धनी गरीब की मदद करेंगे। मानवता, नैतिकता और भाईचारे के वातावरण से देश प्रगति करेगा।
"आम आदमी पार्टी " ने आम आदमी में 'आशा की किरण ' जगाई है। अब यही आम आदमी की आशा है। वो दिन दूर नहीं जब अंतिम आम आदमी पूर्णरूप से नैतिक, संपन्न और सुखी होगा।
"आम आदमी पार्टी " में सदस्यता के लिए आप में सच्चाई, ईमानदारी, सेवाभाव और निस्वार्थ देशभक्ति का भाव होना चाहिए। कोई धन या पद का लालच नहीं होना चाहिए। "आम आदमी पार्टी " से जुड़ने पर आप को मिलती है " देशभक्ति की संतुष्टि और मन की शांति "।
आओ, अपने, अपने बच्चों और अपने भारत देश के नैतिक, ईमानदार और उज्जवल भविष्य के लिए इस देशभक्त " आम आदमी पार्टी " से तन, मन, धन से जुड़ जाएँ।
जय हिन्द !
" RESPECT YOUR PARENTS "
ReplyDeleteThe parents nowadays are quite worried about the behavioral changes in their children due to several socio-economical reasons. The gap between parents and the younger generations, is increasing day by day due to which the family bonding is getting weaker and weaker. They have forgotten the countless efforts and sacrifices made by their parents throughout their lives.
Starting from our birth they have taken care of our food (22 years * 365 days * 3 times = 24000 times!), household maintenance, our education (daily home works, uniform, school/tuition fee), religious moral teaching every day (THE REAL GREAT JOB), shelter, clothing, outings, vacations, toys, computer and God knows how many other countless efforts they have put in to make us a complete human being to enjoy and survive in this world. Indeed, all those efforts cannot be covered in this article but the overall emphasis is that its our moral and spiritual responsibility to take care of them now.
Below are some small acts of kindness which would truly show your affection to take good care of them:
1.Give them enough money so that they don't have to ask you.
2.Share funny and entertaining things with them to make them laugh or smile.
3.Don't speak loudly. Speak slowly, nicely and softly.
4.Do not walk in front of them in market or anywhere. They might walk slow being old; stay behind them. Give them respect.
5.Ask for small tasks again and again. For example, "Abou Jee, do you need water? Should i bring tea for you? Are you hungry, baba" etc
6.Closely monitor their health. visit doctor if required. Have them checked thoroughly time to time.
7.Take care of their medicines. Set reminders on your phone for their medicines and serve them on time.
8.Take them to the Temple. Walk slowly. Follow their pace.
9.Take them to the park for walk. If not possible daily, then take them on weekend.
10.Call them with respect.
11.Open the door for them with respect.
12.Adapt yourself according to their schedule not vise-versa.
13.Do shopping for them (buy their clothes, shoes, small items like tooth paste). Buy your mother a nice coffee cup. Take them to market and buy them according to their liking. Buy your parents some nice books; usually people love to read books in old age.
14.When you come back to home, visit them first in their room.
15.Respect their social circle and let them enjoy with their friends.
16.In case of conflict on any issue, try to follow them as much as possible. Remember, they have been sacrificing their money and time in raising you for years and years. Its time to pay back. They have been showing all the patience during your childhood. Its time for you to be patient.
17.Keep them with you instead of sending them to old age home. This will be a big act of ignorance if you do.
18.When starting the food, serve them first and on time
A last word. Let not parents expect all this care. And, children never forget any of their duties to their loved ones. I would recommend making a check list of this email and and paste it on any wall in your room or kitchen and read it often to remember.
(Please do share if you are doing any other good thing for making your parents feel great
" गुरु का सच्चा चेला "
ReplyDeleteअरविन्द का जीवन खुली किताब है। एक होनहार विद्यार्थी,
एक ईमानदार कमीशनर। जब 'आम आदमी' का दुःख नहीं
सह पायातो अच्छी भली नौकरी त्याग दी।
अन्नाजी से मिलकर देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग
छेड़ दी। संसद और प्रधानमंत्री वादा कर 'जन लोकपाल' देने
से मुकर गए। अरविन्द ने देखा कि जिनसे वो मांग रहे हैं
उनमे कई खुद भ्रष्ट हैं। ऐसे दल और नेता की नीयत ही ठीक
नहीं। अरविन्द समझ गए कि बिना ईमानदार व्यवस्था के
कोई सुधार मुमकिन नहीं। गुरु अन्ना बोले राजनीती गन्दी
है। इसलिए वो आन्दोलन से ही जनता को जगायेंगे।
पर अरविन्द को तो लग्न लग गयी। ठान लिया कि वो गन्दी
राजनीती को ही बदल देंगे। निस्वार्थी देशभक्त सरदार पटेल
और शास्त्रीजी जैसी साफ़ सुथरी ईमानदार राजनीती करेंगे।
अरविन्द दृढ विश्वास से आगे बढ़े, लोग जुड़ते गए और कारवां
बढता गया। "मैं हूँ आम आदमी" टोपी वाले हर जगह नज़र
आने लगे। सिर्फ 6 महीने की 'आम आदमी पार्टी' ने दूसरे
सालों पुराने दलों की रात की नींद उढ़ा दी।
उधर अन्नाजी 'अरविन्द' बनाने में लगे हैं और इधर "आप"
के गली गली में 'अरविन्द' खड़े हो रहे हैं। वो दिन दूर नहीं
जब लाखों 'अरविन्द' देश के कोने कोने से इस राजनीती को
ही बदल देंगे। आम आदमी का अपना 'स्वराज' होगा जहाँ सब
बराबर, शिक्षित, स्वस्थ, कार्यरत और अंतिम 'आम आदमी'
तक नैतिक और खुशहाल होगा।
गुरु के ऐसे सच्चे चेले 'अरविन्द' पर देश को नाज़ है।
जय हिन्द !
" नैतिक ईमानदार देशभक्त लाल बहादुर शास्त्री "
ReplyDeleteआप बहुत याद आते हैं शास्त्रीजी ! एक आप थे कि बस एक रेल दुर्घटना हुई और आप ने रेल-मंत्री के रूप में अपना नैतिक-दायित्व समझते हुए संसद के पटल पर इस्तीफा फेंक दिया था ! मृत्यु के बाद आपके बैंक में सिर्फ 350 रुपये थे। आप बस नाम के "नन्हे" थे काका, नहीं तो आप के कद को तो छोडिये, ये सारे तथाकथित "बड़े नेता" कुल मिला कर भी आप की परछाई के बराबर भी नहीं! आप भारत माँ के ऐसे "लाल" थे जो सचमुच "बहादुर" थे !
अब तो सी ए जी की तीन रिपोर्ट्स में से एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले एक लाख छिआसी करोड़ तो लुटवा दिए, भारत माता के तत्कालीन कोयला मंत्री के रूप में काम करने वाले प्रधानमंत्री जी ने ! पूरा आंकड़ा सुन लो काका ....एक लाख छिआसी हज़ार करोड़ कोयले में, उनतीस हज़ार करोड़ पॉवर में और चौबीस हज़ार करोड़ एअरपोर्ट टर्मिनल में लुट गए ! इसके अलावा 2जी, कामनवेल्थ, और भी बहुत से घोटालों, और काल धन विदेशों में, देश के कई लाखों करोड़ लुट गए। बेचारा 'आम आदमी' तो पिस ही गया है। अगर नापसन्दी, वापिस बुलाने और जन लोकपाल कानून होते, तो ये भ्रष्टाचार ना होता और भ्रष्टों को सजा मिलती।
क्या हुआ काका...? क्या गिनती कर रहे हो ? गिनती तो हम सब भी कर रहे हैं इस सब की, कि कब इन सब से, इन के असली मालिक 'आम आदमी' हिसाब-किताब लेंगे ? पाई-पाई का ...इनसे, इनके अपनों ने ...! अब 'आम आदमी' खुद बनाएगा एक नैतिक ईमानदार भारत, काका बिलकुल आपके सपने जैसा।
जय हिन्द !
Reservation :
ReplyDeleteFor “AAP” all countrymen are equal Indians. I feel for Reservation, economic status should be only criteria. Honest and Transparent AAP’s Visionary, Pro-active, and People-friendly System should give compulsory good education, provide all facilities at parr and take utmost care of last 'Aam Aadmi' first. Give adequate monetary relief and incentives to economically weakest with express aim to bring them at adequate level of living in time-bound manner. Once high moral values take roots, this task will be much easier. Then affluent people will love to help Mission 'Uplift Fellow Indians'. Fruit of real Azaadi must be truly enjoyed by last 'Aam Aadmi' asap.
Jai Hind !
" एक ही आशा, एक ही विकल्प "
ReplyDelete1947 में देश आज़ाद हुआ। 30 करोड़ भोली भली गरीब जनता का सपना - एक नैतिक ईमानदार भारत देश हो अपना।
काश उस समय देशभक्त नेता होते जो एक साफ़ सुथरी नैतिक वयवस्था बनाते। सब भारतीय बराबर, शिक्षित, कार्यरत और सुखी होते। कुशल नेतृत्व जनसँख्या के प्रति जागरूक रहता। आज, 65 साल बाद, जनसँख्या 60 से 70 करोड़ से अधिक ना होती और हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा विकसित, नैतिक और खुशहाल देश होता।
पर दल वोट बैंक, झूठे वाडे, 'पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा' की राजनीती करने लगे। जोड़ तोड़ की राजनीती और असंवेदनशील वयवस्था। 'नापसन्दी, नेता वापिस बुलाने, जन लोकपाल' जैसे कानून ना होने से पांच साल निरंकुश शासन। असली मालिक 'आम आदमी' चुनाव के बाद पांच साल 'जीरो', और चुने हुए सेवक 'पांच साल के मालिक'। परिणाम - भेदभाव, अशिक्षा, भ्रष्टाचार, घोटाले, बलात्कार, महंगाई आदि। अमीर और अमीर, और गरीब और गरीब होता गया। ऊपर से देश की जनसँख्या बढ कर 125 करोड़ हो गई।
ये कैसी आजादी, ये कैसा प्रजातंत्र ? क्या इसी लिए शहीद 'भगत सिंह' और अन्य हजारों शहीदों ने देश की आज़ादी के लिए शहादत दी थी ?
आओ, मिलकर इस अनैतिक राजनीती को बदलें, 'स्वराज' लायें और एक नैतिक ईमानदार वयवस्था बनायें जिससे अंतिम 'आम आदमी' तक सुखी हो। इसलिए अब
आम आदमी की 'आशा ' ---> "अरविन्द केजरीवाल "
एक ही विकल्प -----------> " आम आदमी पार्टी "
जय हिन्द !
" आम आदमी का उज्जवल भविष्य "
ReplyDelete" देशभक्त ' निस्वार्थी अरविन्द केजरीवाल ' को तहे - दिल से सलाम "
इस अनथक योद्धा ने अपनी और देश की माटी से प्यार करने वाले हर देशभक्त की 'अंतरात्मा' की आवाज़ सुनी है और अंतिम 'आम आदमी' तक के मन में 'आशा की किरण' जगा दी है। ऐसा सच्चा देशभक्त पा कर हर देशवासी निहाल और गर्वित महसूस करता है।
आओ, इस देशभक्त के 'जूनून' में अपना 'जूनून' मिलाएं। आओ सब मिलकर एक नैतिक ईमानदार पारदर्शी वयवस्था बनाये जिसमे जनता 'मालिक' हो। उसके हाथ 'राईट तो रिजेक्ट' हो जिससे वो अपराधी, बलात्कारी और भ्रष्टाचारी को इलेक्शन में ही रिजेक्ट कर सके। उसके हाथ में 'राईट तो रिकॉल' हो जिससे वो नकारा होने पर चुने हुए नेता को रिजेक्ट कर वापिस बुला सके। उसके पास 'जन लोकपाल'' हो जिससे वो अपराधी, बलात्कारी, भ्रष्टाचारी आदि को न्यायोचित सजा दिला सके और लूट ज़ब्त करा सके। सब भारतीय बराबर, सुरक्षित, स्वस्थ, शिक्षित और कार्यरत हों। सब को रोटी, कपडा और मकान, सब एक दूसरे के सुख दुःख के साथी, सब को तुरंत न्याय और अंतिम 'आम आदमी तक संपन्न और सुखी हों।
आओ, अपने और अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य के लिए एक नैतिक, ईमानदार और प्रगतिशील भारत बनाने में आज से ही जुट जाएँ।
" अरविन्द बनो, अरविन्द बनाओ, देश की गली गली में अरविन्द ही अरविन्द हों। तभी बनेगा एक नैतिक और ईमानदार भारत "
जय हिन्द !
"आप" का धर्म - "मानवता और इंसानियत"। "आप" का उद्देश्य - भ्रष्टाचार-मुक्त देश; नैतिक, ईमानदार और जवाबदेह वयवस्था; समाज में नैतिक मूल्यों और भाईचारे की स्थापना; वोट-बैंक की राजनीती समाप्त; सब भारतीय बराबर; सबको अनिवार्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सुरक्षा और शीघ्र न्याय; अंतिम 'आम आदमी' तक का विशेष उत्थान; सब सुख-संपन्न। "आप" आम आदमी को सत्ता में भागीदारी; नापसन्दी, वापिस बुलाने और जन लोकपाल कानून तुरंत; चुनाव, पुलिस और न्याय परक्रिया में तुरंत सुधार; अपराध, बलात्कार पर अंकुश। सब वस्तुओं, डीज़ल, पेट्रोल, गैस, पानी, बिजली की कीमतें लगभग आधी। आओ, देश और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निष्काम निस्वार्थ सेवाभाव से देशभक्त "आप" से जुड़ जाएँ।
ReplyDelete"आप" से जुड़ने पर आपको मिलती है, "देशभक्ति की संतुष्टि और मन की शांति"। यदि आप में सच्चाई, ईमानदारी और निस्वार्थ देशभक्ति का सेवाभाव है और किसी पद या धन का लालच नहीं है, तो आप इसके सदस्य बनने के योग्य हैं। आओ, देश और बच्चों के नैतिक, ईमानदार और उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए "आप" से जुड़ जाएँ।
ReplyDelete" स्वप्न में सत्ता सुख "
ReplyDeleteदेश का विपक्षी दल उस आलसी आदमी की तरह है जो आम के पेड़ के नीचे लेटा, स्वप्न देखता है कि 'एक बढ़िया पका आम' अपने आप पेड़ की डाल से टूट कर, खुल कर, 'आम रस' सीधे उसके खुले मुंह में टपका रहा है.
कमज़ोर सत्ताधारी दल भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बावजूद, सत्ता में बने रहने देने के लिए, इस विपक्षी दल का तहे दिल से शुक्रगुजार है.
पिछले 65 सालों से ये विपक्षी दल जनता को उसका बुनियादी हक, 'नापसन्दी का बटन' (राईट टू रिजेक्ट) तक दिलाने पर 'चुप' है. अब इससे 'वापिस बुलाने', जन लोकपाल' और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की अपेक्षा करना तो बिलकुल व्यर्थ है. जिसका परमाण है इसके एक राज्य में दस साल बाद अभी हाल में बना जोकायुक्त.
अब सत्ताधारी दल की गिरती साख देख, ये दल स्वप्न मुग्ध है की इस बार 'सत्ता रुपी आम रस' अपने आप इस के मुंह में जरुर टपकेगा और फिर ये भोगेगा पूरे 5 साल सत्ता सुख. पर इसके अपने सबसे बुजुर्ग नेता ने इसे सही चेताया है कि सपना देखना बंद करो, क्योंकि जनता का इन दोनों 'भाई - भाई' दलों से मोहभंग हो चुका है.
अब इस दल का अपना अनुमान है कि इसे दिल्ली के चुनाव में 70 में सिर्फ 8 सीटें मिलेंगी. अगर 8 सीटें मिल भी जाएँ तो भी इसे क्या लाभ? जब दिल्ली में ये हाल है तो देश की राम जाने?
नैतिक "आम आदमी पार्टी" दिल्ली में खुद बहुमत हासिल कर लेगी.फिर भी ये दल दिल्ली की जनता की भलाई में, सत्ताधारी दल के कुशासन से छुटकारा दिलाने के लिए, यदि चुनाव नहीं लड़ता तो वोटें ना कटने से "आम आदमी पार्टी " की निश्चित जीत से दिल्ली वालों को एक साफ़ सुथरी, नैतिक ईमानदार वयवस्था मिलेगी जिसमे सब बराबर, शिक्षित, स्वस्थ और अंतिम 'आम आदमी' तक सुखी होगा.
जय हिन्द !