चलो भई थोडा मनरोंजन भी कर लो :)
अच्छा मुझे ये बताना कि ये बीजेपी वाले समर्थक हैं या सर्कस के करैकटर्स??
****************************************************
बीजेपी समर्थक - गोविन्दाचार्य हमारे
थिंक टैंक है
गोविन्दाचार्य - अटल बिहारी मुखौटा है
बीजेपी समर्थक - गोविन्दाचार्य
सठिया गए है
*********************
बीजेपी समर्थक - अडवानी जी हमारे
वरिष्ठ नेता है
अडवानी- जिन्ना सेक्युलर थे
बीजेपी समर्थक - अडवानी जी बुढा गए
है
*********************
बीजेपी समर्थक - जसवंत सिंह बेस्ट
विदेश मत्री है
जसवंत सिंह- जिन्ना सेक्युलर थे
बीजेपी समर्थक - जस्सू पगला गया है
*********************
बीजेपी समर्थक - अरुण शौरी बहुत
विद्वान् लेखक और सबसे अच्छे
अर्थशास्त्री है
अरुण शौरी - बीजेपी में तानाशाही है ,
राजनाथ सिंह बस अपनी अपनी चलाते है
बीजेपी समर्थक - अरुण शौरी पागल है
*********************
अन्ना ,केजरीवाल - कांग्रेस सबसे
बड़ी चोर है
बीजेपी समर्थक -
अन्ना को हमारा समर्थन है
अन्ना ,केजरीवाल- बीजेपी और कांग्रेस
दोनों चोर है
बीजेपी समर्थक - अन्ना और केजरीवाल
पागल है
*********************
बीजेपी समर्थक - देश का वरिष्ट वकील
जेठमलानी हमारे साथ है और
हिन्दुत्ववादी है
जेठमलानी - राम बुरे पति थे .
बीजेपी समर्थक - जेठमलानी पागल है
*********************
बीजेपी समर्थक - मुरली मनोहर
जोशी हमारे वरिष्ठ लीडर है
मुरली मनोहर जोशी- श्री हफीज सईद
बीजेपी समर्थक - जोशी को रिटायर्मेंट ले
लेना चाहिए
*********************
बीजेपी समर्थक - गडकरी जी सबसे
कुशल राजनीतिग्य है
केजरीवाल - गडकरी की 15
फर्जी कंपनिया है
बीजेपी समर्थक - मोटा भ्रष्ट था
*********************
बीजेपी समर्थक (1999) - कल्याण सिंह
गद्दार है
बीजेपी समर्थक (2012) - कल्याण सिंह
अच्छा है
बीजेपी समर्थक (2007) -
उमा भारती पागल है
बीजेपी समर्थक (2012) -
उमा भारती अच्छी है|
हाहाहा बहुत बड़े वाले आइटम हैं यार :-)))
No comments:
Post a Comment