दोस्तों, आपका सबसे बड़ा हथियार ही अगर पलट जाए या गलत दिशा में चला जाए ....तो जीत संभव नहीं ....
जिसने युद्ध के लिए ...ऐसे गुलाम मानसिकता के सिपाही तैयार किये हों ....वो सेना पति कभी जीत नहीं सकता ....
वैसे आज सोंचा था की ...नमो भक्तो को दुःख नहीं दूँगा ....उनकी कोई बात नहीं करूँगा ....वो तो पहले ही ...कराह रहे है ....
अपने ही दादा जी और चाचा जी से ...लड़ जो रहे है ......पर क्या करूँ ...ये भक्त ऐसे है ....की आज भी स्टील का गिलास लिए फिरते है .....क्या पता दिहाड़ी सिर्फ तब मिलती हो जब ....स्टील का गिलास पेस्ट हो ....
मैं ऐसा सब क्यों बोल रहा हूँ ....पढ़ लीजिये ..क्यों ...
मोदी के अंधभक्ती मे आकर बेटे ने ज्योतिष बाप की धुनाई की,पिता सदमे मे!
गुजरात,जामनगर के निवासी "प्रकाश पँडित" जो पेशे से ज्योतिष का काम कर अपने परीवार का भरन-पोषण करते है, यही ज्योतिष विद्या उनके अपने ही पुत्र "विकास पँडित" से उनकी धुनाई का कारण बन गयी! ज्योतिष प्रकाश पँडित जी ये सब होने से गहरे सदमे मे चले गये है, अभी तक वो किसी से बात करने के हालत मे नही है!इस बारे मे जब हमने ज्योतिष प्रकाश पँडित जी के पत्नी से पुछा तो उन्होने भी कुछ भी बताने से परहेज किया! अपने ही पुत्र विकास पँडित के द्वारा पती के पिटाई किये जाने से विकास पँडित की माता जी भी सदमे है! इस घटना के बारे मे विस्तार से बताते हुये प्रकाश पँडित के बडे भाई अखिलेश पँडित ने कहा की,उनका भतीजा विकास पँडित कुछ सालो से राजनीती मे ज्यादा रुची ले रहा था और मोदी को पी.एम बनते देखना चाहता था!दुसरे शब्दो मे कहा जाये तो वो मोदी के कट्टर समर्थको मे से एक था! विकास पँडित ने मोदी को पी.एम बनाने के लिये Facebook पर "Modi Our Next P.M" नाम से कई पेज भी बना रखा था जिसका संचालन वो हर रोज करता था मोदी के समर्थन मे पोस्ट कर के! एक दिन पुत्र विकास पँडित ने अपने पिता प्रकाश पँडित से इस विषय मे जानना चाहा की उनकी ज्योतिष विद्या क्या कहता है मोदी के भविष्य के बारे मे,फिर पिता प्रकाश पँडित ने जब पुत्र विकास पँडित को अपनी ज्योतिष विद्या से देश की राजनिती के बारे मे विषलेश्ण कर बताया वो ही बात ज्योतिष प्रकाश पँडित जी के अपने ही पुत्र से पिटाई का कारण बन गई!क्युकी प्रकाश पँडित जी ने जो अपने पुत्र को परिणाम बताया था उसमे दुर दुर तक मोदी के पी.एम बनने के अभी कोई आसार नही दिखता!अपने पिता के इसी बात से बोखला कर पुत्र ने अपने ही पिता को गन्दी गन्दी गालीयां देना शुरु कर दिया और उनकी धुनाई कर के इस देश के मोदी भक्तो के सामने एक ऐसा उदाहरण दिया है की मोदी के लिये हम अपने बाप की भी धुनाई करने मे पीछे नही हटेगे अगर वो बोले कि "बेटा मोदी कभी पी.एम नही बन सकता" तो! हद है मोदी के अंधभक्ती की!
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=153861721463944&set=gm.157233707797134&type=1&theater
जिसने युद्ध के लिए ...ऐसे गुलाम मानसिकता के सिपाही तैयार किये हों ....वो सेना पति कभी जीत नहीं सकता ....
वैसे आज सोंचा था की ...नमो भक्तो को दुःख नहीं दूँगा ....उनकी कोई बात नहीं करूँगा ....वो तो पहले ही ...कराह रहे है ....
अपने ही दादा जी और चाचा जी से ...लड़ जो रहे है ......पर क्या करूँ ...ये भक्त ऐसे है ....की आज भी स्टील का गिलास लिए फिरते है .....क्या पता दिहाड़ी सिर्फ तब मिलती हो जब ....स्टील का गिलास पेस्ट हो ....
मैं ऐसा सब क्यों बोल रहा हूँ ....पढ़ लीजिये ..क्यों ...
मोदी के अंधभक्ती मे आकर बेटे ने ज्योतिष बाप की धुनाई की,पिता सदमे मे!
गुजरात,जामनगर के निवासी "प्रकाश पँडित" जो पेशे से ज्योतिष का काम कर अपने परीवार का भरन-पोषण करते है, यही ज्योतिष विद्या उनके अपने ही पुत्र "विकास पँडित" से उनकी धुनाई का कारण बन गयी! ज्योतिष प्रकाश पँडित जी ये सब होने से गहरे सदमे मे चले गये है, अभी तक वो किसी से बात करने के हालत मे नही है!इस बारे मे जब हमने ज्योतिष प्रकाश पँडित जी के पत्नी से पुछा तो उन्होने भी कुछ भी बताने से परहेज किया! अपने ही पुत्र विकास पँडित के द्वारा पती के पिटाई किये जाने से विकास पँडित की माता जी भी सदमे है! इस घटना के बारे मे विस्तार से बताते हुये प्रकाश पँडित के बडे भाई अखिलेश पँडित ने कहा की,उनका भतीजा विकास पँडित कुछ सालो से राजनीती मे ज्यादा रुची ले रहा था और मोदी को पी.एम बनते देखना चाहता था!दुसरे शब्दो मे कहा जाये तो वो मोदी के कट्टर समर्थको मे से एक था! विकास पँडित ने मोदी को पी.एम बनाने के लिये Facebook पर "Modi Our Next P.M" नाम से कई पेज भी बना रखा था जिसका संचालन वो हर रोज करता था मोदी के समर्थन मे पोस्ट कर के! एक दिन पुत्र विकास पँडित ने अपने पिता प्रकाश पँडित से इस विषय मे जानना चाहा की उनकी ज्योतिष विद्या क्या कहता है मोदी के भविष्य के बारे मे,फिर पिता प्रकाश पँडित ने जब पुत्र विकास पँडित को अपनी ज्योतिष विद्या से देश की राजनिती के बारे मे विषलेश्ण कर बताया वो ही बात ज्योतिष प्रकाश पँडित जी के अपने ही पुत्र से पिटाई का कारण बन गई!क्युकी प्रकाश पँडित जी ने जो अपने पुत्र को परिणाम बताया था उसमे दुर दुर तक मोदी के पी.एम बनने के अभी कोई आसार नही दिखता!अपने पिता के इसी बात से बोखला कर पुत्र ने अपने ही पिता को गन्दी गन्दी गालीयां देना शुरु कर दिया और उनकी धुनाई कर के इस देश के मोदी भक्तो के सामने एक ऐसा उदाहरण दिया है की मोदी के लिये हम अपने बाप की भी धुनाई करने मे पीछे नही हटेगे अगर वो बोले कि "बेटा मोदी कभी पी.एम नही बन सकता" तो! हद है मोदी के अंधभक्ती की!
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=153861721463944&set=gm.157233707797134&type=1&theater
No comments:
Post a Comment