Sunday, January 27, 2013

what we can do #1

दोस्तों, सिर्फ 350 रुपये में 1000 पर्चे छप जातें है ...जिनको आप आसानी से अपने जानने वाली दुकानों में रखवा सकतें है ...अपने ऑफिस के सामने चाय पान की दूकान में ....घर के आस पास किराने की दुकान में .....सब्जी के ठेले वालों के पास ....ऑटो रिक्शा और पैडल रिक्शे वाले के पास .....मेट्रो में जितनी देर आप ट्रेवल कर रहें है .....मैं जनता हूँ एक दोस्त को जिनका नाम प्रदीप है ....और वो फेसबुक पर नहीं है ...हमेशा रखतें है अपने बैग में कुछ पर्चे और .....चिपकाने का सामान ...अभी कल ही देखा उनको ....की बस स्टैंड पर बस का इंतज़ार करते करते ...उन्होंने उस बस स्टैंड में 3/4 पर्चे चिपका दिया और 1बांकी 10/12 खड़े लोग पढ़ने के बाद अरविन्द जी और AAP के बारे में बात करने लगे ....फर्क तो पड़ेगा ....
कुछ दिन पहले एक बस में देखा था ...की एक गूंगा बहरा और पैर से लाचार चढ़ा और .....उसने पूरी बस में अपने बारे में पर्चे बांटे ....और कुछ लोगों ने उसे पैसे भी दिए और ...फिर वो बस से उतर गया अगले स्टॉप पर ......तो ऐसा कुछ भी करना वाकई आसान और असरदार है ....
35 पैसे का एक परचा ....आप 1000 छपवा और बंटवा सकते हो सिर्फ एक फिल्म न देख कर ....और एक किसी दिन जब पिज़्ज़ा खाने मन हो ...और न खा कर .....ये वाकई आसान और किफायती है .....
कुछ और भी सुझाएँ ....."We Want Arvind Kejriwal as Indian PM"
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=525418920814577&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater

No comments:

Post a Comment