Thursday, January 17, 2013

AAP के किसी भी विधायक या सांसद को लाल बत्ती गाड़ी,

आम आदमी पार्टी के संविधान में ही इस बात का प्राविधान है की ....
AAP के किसी भी विधायक या सांसद को लाल बत्ती गाड़ी, सरकारी गाड़ी और विलासिता पूर्ण सरकारी घर की व्यवस्था नहीं हो सकती
प्रत्येक को अपनी खुद की गाडी और घर मे ही जिस तरह वो रहता था ....रहना अनिवार्य होगा
क्योंकि AAP का मानना है ...की जनता का नुमाइंदा ....जनता से अलग कैसे हो सकता है
उसे उतनी ही सुरक्षा मिलनी चाहिए ...जितनी बांकी की जनता को
क्या आपको नहीं लगता की ....किसी भी शहर या गाँव में ...चुस्त दुरस्त पुलिस और सुरक्षा के लिए - यह एक सीधा और असरदार तरीका होगा ?
आज की स्थिति कुछ ऐसी है की जिस लाल बत्ती की गाड़ी को देख कर हमारे अन्दर एक सुरक्षा और विस्वास आना चाहिए ....बजाय इसके हमें एक भय और असुविधा का ही अहसास होता है क्योँ ?....क्यूंकि ये लोग जो हमारे लिए है ...जो वास्तव में जनता के सेवक है ...जन प्रतिनिधि है ...वो हमारे लिए वरन ...कुछ ख़ास लोगों के लिए काम करते हुए ...आम आदमी से दूर हो गया है ...और बस यहीं लोकतंत्र की हार है ....जनता की हार है ....नागेन्द्र शुक्ल
विस्तृत जानकारी http://www.jagran.com/news/national-security-for-vvips-to-help-take-bold-decisions-dp-tells-sc-10047770.html
AAP कैसे अलग है जानिए http://www.aamaadmiparty.org/How_are_we_Different.aspx

No comments:

Post a Comment