Monday, July 29, 2013

मोदी जी के भक्तो के लिए सन्देश

@@@@ मोदी जी के भक्तो के लिए सन्देश @@@@@@
आज पार्क में बहुत सारे बीजेपी के शुभचिन्तक मिले ..उन सभी का कहना था ...की दिल्ली चुनाव में तो अरविन्द जी सिवाय कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं दिल्ली चुनाव में तो अरविन्द जी पक्का ......पर 2014 के चुनाव में तो मोदी जी को ही नेता मानना ठीक है ....

वैसे अभी के हाल में 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की स्थिति के बारे में कुछ बोलना ...अप्रसंगिग है ....पर पार्क में उन बीजेपी के शुभचिन्तको से पूंछा ...की क्या बीजेपी/NDA अगर सरकार बनाने की स्थिति आती है ...तो क्या मोदी जी PM बन जायेंगे ...
उनका सब कहना था हाँ .....पर मेरा विचार अलग है ....वो इसलिए ...की

उत्तर प्रदेश में एक बार राजनाथ सिंह ...CM बने थे ...तो जब वो CM बने थे ...उस दिन ....उस दिन से पहले किसी ने ....
किसी ने सोंचा नहीं था की .....राजनाथ सिंह ...CM बनेगे ....
तो मैं कहना ये चाहता हूँ ....की अगर मोदी साहब को PM बनना है ..तो उन्हें किसी और से नहीं राजनाथ सिंह ...से सावधान रहना जरुरी है ..क्यों ?....क्योंकि राजनाथ सिंह ...ही वो व्यक्ति है जिन्होंने
मोदी जी को PM बनाने की हवा बनाई और बनवाई ....
राजनाथ सिंह ...ही वो व्यक्ति है जिन्होंने संजय जोशी के खिलाफ मोदी को खड़ा किया था ..और हटवाया ...
राजनाथ सिंह ...ही वो व्यक्ति है जिन्होंने,...अडवाणी जी का तिरष्कार ...अभी गोवा में करवाया ...
राजनाथ सिंह ...ही वो व्यक्ति है जिन्होंने,...सुषमा जी को ....अडवाणी को मानाने के लिए मनाया ...और सुषमा जी को ....गोवा बैठक में ...बिना अडवाणी के सम्मलित होने पर मजबूर किया ....
राजनाथ सिंह ...ही वो व्यक्ति है जो परदे के पीछे से ...मोदी जी को हवा दे रहे है ...और तोड़ फोड़ ....ताकि जब सब बिखर जाए तो ...सब जोड़ने के नाम पर ....कोई नया नाम चुना जाए ......तब अचानक से ....यही नाम राजनाथ सिंह ...उभरेगा .....
ठीक वैसे ही ....जैसे .....अभी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए .......अचानक से आया ....
मोदी जी के भक्तो .....जिससे सावधान रहने की तुमको जरुरत है ...वो है ...राजनाथ सिंह ...कोई और नहीं ......

जागो ..और सोशल मीडिया पर सबको बताओ .....इससे पहले की ....रेल निकल जाए ....
मुझे क्या ....मेरा काम तो आगाह करना था ...सच समझाना था ....तो बता दिया ....मर्जी आप लोग की ...

अब अंत में बता दें ....की मुश्किल तो है ...पर देश के लिए उचित इस समय ...सिर्फ एक व्यक्ति है .....और वो है ....हमारा अरविन्द केजरीवाल ....

अरविन्द केजरीवाल ने तो पहले ही कहा है ...अगर कोई भी .... जनलोकपाल, RTR / रिकॉल, सिटीजन चार्टर के लिए कटिबद्ध होगा ...जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए CBI के Independence की बात करेगा ....जो भी सत्ता के विकेन्द्रीय कारन की बात करेगा ....स्वराज को अपनाएगा .... अरविन्द जी उसका साथ देंगे ....

अब मोदी के भक्तो .....राजनाथ को रोके बिना ....मोदी तो PM बन नहीं सकते ..
और जनलोकपाल के बिना ....भारत भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो सकता .....तो मेरी सलाह है की .....
या तो राजनाथ का विरोध करो ......या अरविन्द का सहयौग ...इन्ही दो स्थिति में ....
या तो तुम्हारा सपना पूरा होगा ...
या हमारा देश एक सच्ची व्यवस्था को प्राप्त करेगा ....और स्वराज को प्राप्त करेगा .....सच्चे लोकतंत्र को प्राप्त करेगा ...

तो सोंच लो ....और चुन लो ...जो सही लगे ..... नागेन्द्र शुक्ल
===============================
मोदी जी के सभी शुभचिन्तको ....को बताना चाहता हूँ की ...दिल्ली में तो चलो चुनाव है चलो मान लिया की वोट लेने के लिए पोस्टर्स से मोदी जी का फोटो हटा दिया ...पर MP में मामा शिवराज जी ने क्यों गायब कर दिया मोदी जी को ...अपने पोस्टर्स से ...

अजीब राजनीती है ..इन्टरनेट पर फोटो के साथ प्रचार करना है ..और जमीन पर बिना फोटो के पोस्टर ....
पर समझ ये नहीं आ रहा की .....ये धोखा किसे दिया जा रहा है ?.....जनता को ..या परोक्ष रूप से मोदी जी पर दबाव बनाया जा रहा है ....
कुछ भी हो हमें क्या ...पर सावधान मोदी जी के भक्तो .....सावधान ...
आपको लड़ना,......आप से नहीं ....किसी और से है ...
अब सिद्धांत विहीन ..मौकापरस्त राजनीती के दाँव पेंच ऐसे ही होते है .....ऐसी ही राजनीती को तो बदलना है ...
ये सिर्फ स्वार्थ की है ..सत्ता की है ...जनता की नहीं ....जनता की भलाई की नहीं .....नागेन्द्र शुक्ल

खुश रहने के लिए ....किसी वस्तु या स्थिती की जरुरत नहीं होती ....
खुश रहना एक स्वभाव है ....
ख़ुशी बनाई या खरीदी नहीं जाती ....महसूस की जाती है ...
पसीने से लतपत शरीर को ..एक गर्म हवा को झोंका भी खुश कर जाता है ....और आराम से AC में बैठे व्यक्ति को उसका तापमान कम या ज्यादा ..ये भी परेशान करता है ....
ख़ुशी कर्म में ...ख़ुशी प्रयास में है ....ख़ुशी सिर्फ परिणाम में नहीं .....
===============
वैसे अरविन्द केजरीवाल ....और बांकी किसी नेता की,..अगर भी तुलना की जाए,... तो एक बात साफ़ पता चलती है ..की ..
बाँकी नेता हमेशा ये कहते है ....ये दिखाते है की ...वो जनता के लिए कुछ करेगा .....ऐसा लगता है की ...नेता जी कुछ करके हमारे ऊपर कोई अहसान करेंगे ...और बस यहीं अंतर आ जाता है ...यही लोकतंत्र चला जाता है जनता के हाँथ से बाहर ...पर ...
अरविन्द ...अरविन्द हमेशा कहते है ...
"जनता सब कर लेगी,...बस उसे एक ऐसी व्यवस्था देनी पड़ेगी"...
==========================

No comments:

Post a Comment