कुछ ऐसे है ...हमारे देश में जनप्रतिनिधि ...
जिन्हें ना ही कानून का भय है ...और ना ही धर्म का ..
ये अंधे है ...स्वार्थ - सत्ता और ताकत के मद में ...इनको और इस व्यवस्था को बदलना ही पड़ेगा ...
एक तरफ कांग्रेस से खरीदी टिकट पर ...रुड़की से बने जनप्रतिनिधि जनाब प्रदीप बत्रा साहब ...अपनी जगह की दूसरे से इम्तहान दिलाते है ...और ऊपर से आँख दिखाते है .. गैर क़ानूनी तरीके से ....कानून की डिग्री हासिल करना चाहते थे ...आपके चुने जनप्रतिनिधि ....
दूसरी तरह बीजेपी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग और इनके साथियों ने ...आगरा के प्रसिद्द मनकामेश्वर मंदिर की बारहदरी पर कब्ज़ा ज़माने के लिए ताला तोडा ....और आभूषण चोरी के कृत्य को अंजाम दिया .....
वैसे भगवान् शिव को तो सोने और चाँदी से बने आभूषण कभी भाते ही नहीं ....भगवान् शिव तो नीलकंठ है जो अमृत दूसरों के लिए छोड़ देते है ....और जन कल्याण के लिए विषपान स्वयं करते है ....भगवान् शिव को पूरी तरह से विरक्त है ...किसी तरह की विलासिता उन्हें जँचती ही नहीं ... भगवान् शिव के असली आभूषण तो सर्प - बिच्छू इत्यादि है सोने और चाँदी से बने आभूषण नहीं ....
पर फिर भी अगर कोई भक्त,.. शिव जी को स्वर्ण आभूषण भेट करे तो ...तो क्या,.. वो भेट तो कर सकता है ...पर भगवान् शिव उन आभूषण को कभी अपने पास टिकने ही नहीं देते ....
और ख़ास बात ये की जब भी शिव जी के पास स्वर्ण आभूषण होते है ....
कोई ना कोई रावण ....छल कपट से उन्हें हर ही लेता है ....वो सोने की लंका थी ...और अवगढ़ दानी के दान का प्रताप ....की आदि काल में कोई रावण बना ....
और जब रावण बना ...तो उसका क्या हुआ ...कैसे हुआ ....सभी को पता है ....
तो ये बात साफ़ है ....
की भगवान् शिव को स्वर्ण आभूषण और विलासिता एक दम नहीं भाती ...और उनको चुराता या हनन करने वाला ...कोई रावण ही होता है ....और रावण का अंत भी निश्चित है .....किसी ना किसी मर्यादा पुरुषोत्तम के हाँथ ...
और आज देखिये ....
बीजेपी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग और इनके साथियों ने ...आगरा के प्रसिद्द मनकामेश्वर मंदिर की बारहदरी पर कब्ज़ा ज़माने के लिए ताला तोडा ....और आभूषण चोरी के कृत्य को अंजाम दिया .....
अब ऐसे कृत्य के बाद ...हमें इसमें कोई शक नहीं ...की ये रावण सेना के ही ...अधिकारी हो सकते है ....और राम से किसी हाल में इनका कोई वास्ता नहीं हो सकता ...
देखने की बात ये भी है ...की ये उसी पार्टी से विधायक है ....जो राम के नाम के बिना एक कदम भी नहीं चल सकती ....
ये साफ़ है ....की बात चाहे जितनी करे ....पर हमारे देश में ....लोग धर्म को ....सत्ता और स्वार्थ के लिए ...प्रयोग करते है ...
और जनता ही है ...जो अपने धर्म और राष्ट्र धर्म दोनों को समझती है ....अब जनता को ये सब इन कथित जनप्रतिनिधियों को भी समझा देना चाहिए .....
ये सच है ...भ्रष्ट सिर्फ ..रावण सेना का अधिकारी है ....कभी राम से उसका कोई नाता नहीं ....
http://www.jagran.com/news/national-lord-shivas-assets-dispute-of-mankeshwar-temple-go-to-loot-10551111.html
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=506724539406321&set=a.392618044150305.98604.392614064150703&type=1&theater
जिन्हें ना ही कानून का भय है ...और ना ही धर्म का ..
ये अंधे है ...स्वार्थ - सत्ता और ताकत के मद में ...इनको और इस व्यवस्था को बदलना ही पड़ेगा ...
एक तरफ कांग्रेस से खरीदी टिकट पर ...रुड़की से बने जनप्रतिनिधि जनाब प्रदीप बत्रा साहब ...अपनी जगह की दूसरे से इम्तहान दिलाते है ...और ऊपर से आँख दिखाते है .. गैर क़ानूनी तरीके से ....कानून की डिग्री हासिल करना चाहते थे ...आपके चुने जनप्रतिनिधि ....
दूसरी तरह बीजेपी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग और इनके साथियों ने ...आगरा के प्रसिद्द मनकामेश्वर मंदिर की बारहदरी पर कब्ज़ा ज़माने के लिए ताला तोडा ....और आभूषण चोरी के कृत्य को अंजाम दिया .....
वैसे भगवान् शिव को तो सोने और चाँदी से बने आभूषण कभी भाते ही नहीं ....भगवान् शिव तो नीलकंठ है जो अमृत दूसरों के लिए छोड़ देते है ....और जन कल्याण के लिए विषपान स्वयं करते है ....भगवान् शिव को पूरी तरह से विरक्त है ...किसी तरह की विलासिता उन्हें जँचती ही नहीं ... भगवान् शिव के असली आभूषण तो सर्प - बिच्छू इत्यादि है सोने और चाँदी से बने आभूषण नहीं ....
पर फिर भी अगर कोई भक्त,.. शिव जी को स्वर्ण आभूषण भेट करे तो ...तो क्या,.. वो भेट तो कर सकता है ...पर भगवान् शिव उन आभूषण को कभी अपने पास टिकने ही नहीं देते ....
और ख़ास बात ये की जब भी शिव जी के पास स्वर्ण आभूषण होते है ....
कोई ना कोई रावण ....छल कपट से उन्हें हर ही लेता है ....वो सोने की लंका थी ...और अवगढ़ दानी के दान का प्रताप ....की आदि काल में कोई रावण बना ....
और जब रावण बना ...तो उसका क्या हुआ ...कैसे हुआ ....सभी को पता है ....
तो ये बात साफ़ है ....
की भगवान् शिव को स्वर्ण आभूषण और विलासिता एक दम नहीं भाती ...और उनको चुराता या हनन करने वाला ...कोई रावण ही होता है ....और रावण का अंत भी निश्चित है .....किसी ना किसी मर्यादा पुरुषोत्तम के हाँथ ...
और आज देखिये ....
बीजेपी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग और इनके साथियों ने ...आगरा के प्रसिद्द मनकामेश्वर मंदिर की बारहदरी पर कब्ज़ा ज़माने के लिए ताला तोडा ....और आभूषण चोरी के कृत्य को अंजाम दिया .....
अब ऐसे कृत्य के बाद ...हमें इसमें कोई शक नहीं ...की ये रावण सेना के ही ...अधिकारी हो सकते है ....और राम से किसी हाल में इनका कोई वास्ता नहीं हो सकता ...
देखने की बात ये भी है ...की ये उसी पार्टी से विधायक है ....जो राम के नाम के बिना एक कदम भी नहीं चल सकती ....
ये साफ़ है ....की बात चाहे जितनी करे ....पर हमारे देश में ....लोग धर्म को ....सत्ता और स्वार्थ के लिए ...प्रयोग करते है ...
और जनता ही है ...जो अपने धर्म और राष्ट्र धर्म दोनों को समझती है ....अब जनता को ये सब इन कथित जनप्रतिनिधियों को भी समझा देना चाहिए .....
ये सच है ...भ्रष्ट सिर्फ ..रावण सेना का अधिकारी है ....कभी राम से उसका कोई नाता नहीं ....
http://www.jagran.com/news/national-lord-shivas-assets-dispute-of-mankeshwar-temple-go-to-loot-10551111.html
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=506724539406321&set=a.392618044150305.98604.392614064150703&type=1&theater
No comments:
Post a Comment