Sunday, July 7, 2013

AAP के कार्यकर्ता ....इधर बोर्ड लगाते है ...उधर ये सरकारी विभाग .

तो निकलो बाहर मकानों से ....और जंग करो बेइमानो से ....
लगाओ पोस्टर, बैनर होर्डिंग्स ...अपने घर और दुकानों में ....
संपर्क करे ....08588833486, 9212472681 पर ...
दोस्तों, दिल्ली  की सडकों में घूमने से ऐसा प्रतीत होता है ...की दिल्ली में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस ही चुनाव लड़ रही है ...क्यों ?....
क्योंकि दिल्ली में सरकारी मशीनरी ...ने अपने कृत्य से दो बाते तो साफ़ जाहिर कर दी है पहली ये की .....दिल्ली में अब बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से,... खुल कर मिलझुल कर आपकी पार्टी आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है ...

दिल्ली में दो संस्थाएं है ..एक PWD और दूसरी नगर निगम ...PWD पर कांग्रेस का कब्ज़ा है  और नगर निगम बीजेपी के कब्जे में है ..अब आप दिल्ली में ..चाहे नगर निगम वाली सडकों में घूमे या PWD वाली सडको में ...पर बोर्ड दोनों के बीजेपी और कांग्रेस के दिखेंगे ..पर AAP के नहीं .....हालात ऐसे कर रख्खे है ....की

AAP के कार्यकर्ता ....इधर बोर्ड लगाते है ...उधर ये सरकारी विभाग ...सिर्फ AAP के पोस्टर्स बैनर्स होर्डिंग्स को ढूंढ - ढूंढ कर उखाड़ रही है ....जबकि वहीँ उसी जगह लगे बीजेपी और कांग्रेस के प्रचार सामग्री को नहीं छेड़ते ...चाहे PWD की सड़क हो या नगर निगम की ....

इस बाबत जब अधिकारी और मंत्री से बात की गयी तो ..उन्होंने कहा की ...आप अपने तरीके से राजनीती करो ..हम अपने तरीके से काम करते आये है...राजनीति करते आये है...और करते रहेंगे....

दूसरी तरफ ...जब ट्रांसपोर्ट मंत्री से कहा गया की ...भाई ...ऑटो में लगे पोस्टर क्यों हटवा रहे हो ....
जबकि इस मामले में तो ...हाई कोर्ट ने अपना रुख साफ़ किया है ..की ऑटो में ..पोस्टर लगेगा या नहीं ...लगेगा तो किसका ....
इसका फैसला सिर्फ ऑटो का ड्राईवर ही करे ..और इस बात पर कोई चाललं नहीं किया जाना चाहिए ....

तो ट्रांसपोर्ट मंत्री से बोल गया ...की क्या ऐसा करके आप ....कोर्ट की अवहेलना नहीं कर रहे है ...तो ट्रांसपोर्ट मंत्री का जवाब था ...की हाँ कर रहे है ...और खुले आम कर रहे है ...जाओ जा कर ..कोर्ट में शिकायत करो ...क्या कर क्या लोगे ....पुलिस तो हमारी है ....

तो दोस्तों, कुछ ऐसे हैं ...दिल्ली के जमीनी हालात ...पर एक बात बतायें ...की फिर भी दिल्ली में हमारी - आपकी शानदार जीत तय है ...क्योंकि जनता हमारे साथ है ....

आज की ही बात है ...ऑटो में बैठा था ...एक दूसरा ऑटो वाला रेड लाईट पर बगल में रुका ..सर पर लगी टोपी देख बोल ....सर कोई पोस्टर हो तो दे दो ...सालों ने पिछले चौराहे पर हटा दिया ....मैंने कहा भाई पोस्टर तो अभी नहीं है ....तो वो ऑटो वाला बोला ...कोई नहीं ...सर ...पोस्टर तो हमारे दिल में है ....और इस बार 10 - 15 पोस्टर ऑटो में ही रख लूँगा ...ये इधर उखाड़ेंगे ..में उधर लगाऊंगा ....चाहे जो हो जाए ...पर सबको आप के बारे में बताऊंगा ....जय हिन्द ...लाइट ग्रीन हो गयी ...और चल दिए दोनों अपने - अपने रस्ते .....

यहाँ से रास्ते तो अलग हुए पर ..मेरी और उसकी मंजिल एक रही .....व्यवस्था परिवर्तन की ...एक ही उद्देश्य की ..इस भ्रष्ट राजनीति को अब बदलना ही है ....चाहे जो करना पड़े ....

तो दोस्त, जब सडक पर ....PWD और नगर निगम की मर्जी चल रही है तो ...
तो हमारे घर, दूकान, कार, मोटर साइकिल, कपडे में ..तो हमारी ही मर्जी चलेगी ....वहां तो कोई PWD या ट्रांसपोर्ट मंत्री कुछ नहीं कर सकता,....वहां तो हम जब चाहे ...जिसका चाहे पोस्टर होर्डिंग लगा सकते है ....

तो निकलो बाहर मकानों से ....और जंग करो बेइमानो से ....
लगाओ पोस्टर, बैनर होर्डिंग्स ...अपने घर और दुकानों में ....
संपर्क करे ....08588833486, 9212472681 पर ...

ये कुछ भी करके ....जीन नहीं सकते ...आपसे और हमसे ...अगर हम साथ है ....वैसे हम राजनीती कर नहीं रहे ...अभी तो हम बस इनकी ...पर्दे के पीछे की गन्दी राजनीति को पर्दा हटा कर दिखा रहे है ....नागेन्द्र शुक्ल #DelhiDeservesBest







No comments:

Post a Comment