Sunday, July 28, 2013

#Batala AAP Answer #1


दोस्तों,

बटला एनकाउंटर केस में अदालत के फैसले का सम्मान आप, हम और इस देश का हर इंसान करता है और इसे न्याय की जीत के रूप में देखते हुए ये मुल्क इस फैसले का स्वागत करता हैं....

जिन्दगी में बहुधा अनेक बार ऐसा होता है कि किसी भी मुद्दे को देखने की हर इंसान की अपनी-अपनी दृष्टि होती है...कुछ तथ्य सामने आते हैं जिससे कुछ समय के लिए लगता है कि वही सब सच है....फिर वक़्त के साथ चीज़ें करवट लेती हैं और नयी बातें सामने आती हैं, नए घटनाक्रम जुड़ते जाते हैं ,तब ऐसे में इंसान का नज़रिया भी पहले से और अधिक परिपक्व होता है...जैसे माया कोडनानी केस में निचली आदालत में फैसला कुछ और था और ऊपर की अदालत में कुछ और...

आपकी पार्टी ने अपने हाल ही में लिखे स्पष्टीकरण में साफ़ कहा है कि वो कोई संप्रदाय-परस्त नहीं हैं और बटला एनकाउंटर में सिर्फ और सिर्फ निष्पक्ष जांच चाहते हैं ताकि न्याय सर्वोपरि रहे....ये देश हमेशा से व्यक्ति, धर्म, जाति और समुदायों से ऊपर रहा है और ऊपर ही रहेगा....और यही "आम आदमी पार्टी" की सोच है कि इंसान को पहले इंसान समझा जाये ना कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख या इसाई...पहले उसकी मुलभुत जरूरतें पूरी हौं जैसे की रोटी, कपडा, मकान, अस्पताल, स्कूल, सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा, यातायात इत्यादि....हम अपनी इस मानव-कल्याण की विचारधारा पर आज भी कायम है और अपनी आखरी सांस तक रहेंगे.....

हम चाहते है कि हर केस में निष्पक्ष जांच हो और दोष साबित होने पर देश के दुश्मनों का पुरजोर विरोध करते हुए उन्हें कानून-सम्मत अधिक से अधिक दण्ड का समर्थन करते है..

कुछ मित्रों का कहना है कि हम "आप" से दूर जा रहे हैं.....

क्या वाकई....???? खेर आप "आप" को छोड़कर कहाँ जाना चाह रहे हैं ? उन लोगों के पास जिन्होंने शहीदों के ताबूत तक में दलाली खाने में जरा सी भी शर्म नहीं की...जिन्होंने कंधार को अंजाम तक पहुँचाया...जिन्होंने आदर्श घोटाला किया ....अरविन्द और "आप" इस देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं और उन्होंने सबको त्वरित और सुलभ न्याय की मांग की है ताकि बेगुनाहों को बेवजह तंग ना किया जा सके और गुनाहगारों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दी जा सके.....

जब व्यवस्था बदलेगी- जब जनलोकपाल होगा, जब पुलिस सुधार होंगे , जब विधिक सुधार होंगे, जब राईट तो रिजेक्ट होगा, जब राईट तो रिकाल होगा, जब नेता लाल बत्ती में नहीं घूमेंगे, जब अपराधी जेल में होंगे ना की संसद में - तो समझ लेना की उसी दिन गरीबों का हक उन्हें मिलेगा, हर सर को छत, पेट को रोटी, हर हाथ को काम , हर बच्चे को गुणकारी शिक्षा मिलेगी....

हर हिन्दुस्तानी को बेहतर और बेहद सस्ता इलाज़ , अच्छी सडकें, पक्की नालियां, सस्ती बिजली और पानी- हर वो चीज़ जो उसका और हमारा हक था और हक है, जो हमें कब का मिल जाना चाहिए था और जिसे बनाने या उपलब्ध करवाने में कोई कुबेर का खजाना खाली नहीं होने वाला था - प्रदान की जायेगी....उस सुनहरी सुबह का इंतज़ार किसको नहीं है ? क्या आपको नहीं है ?

तो कब तक हम सिर्फ एकाध मुद्दे पर कोई कठोर रुख अपना कर अपने सबसे प्रिय, चहेते और हमारे शुभचिंतक लोगों को छोड़ने की सोचते रहेंगे...... क्या हम इतना ही समझ पाएं है अरविन्द और "आप" को......क्या हम भूल गए कि अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना तो हमें अन्ना और अरविन्द ने ही सिखाया था वर्ना अब तक भारत के इतिहास में कितनी बार किसी बलात्कार पीडिता को इन्साफ दिलाने के लिए लोग सड़क पर उतरे और लाठियां खाई थी ? कब किसी ने सत्ता के सबसे बड़े शिखर पर विराजमान सर्वशक्तिमान लोगों पर आज तक उंगली उठाई थी ?

और अब...अब बस एक बात पर वो सब संघर्ष की कसमें और जूनून भूल गए....?

अगर आप को अभी भी लगता है कि मौजूदा सिस्टम आपके और आपके बच्चों को एक सुनहरा भविष्य दे सकता है और इस धरा को फिर से इस विश्व का सिरमौर बना सकता है तो आप अपना निर्णय लेने में स्वतंत्र है....हम तहे दिल से आपके इस फैसले का स्वागत करेंगे..पर आगरा आपको ऐसा नहीं लगता तो आप "आप" पर भरोसा रखिये....

ये तो इस देश की जनता का प्यार, विश्वास, समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद है जो हम इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं वर्ना आप के बिना "आप" का वजूद ही नही होता....ये "आप" आप से ही बना है और आप ही इसके मालिक हैं- जैसे-जैसे आदेश देते जायेंगे वैसे -वैसे इस देश को आगे बढ़ाते जायेंगे....

देश आपका, वोट आपका, फैसला आपका !!

जय हिन्द !! वन्दे मातरम !!
FB Link @ http://www.facebook.com/photo.php?fbid=570539579678267&set=a.363919133673647.88835.363917453673815&type=1&theater
 

No comments:

Post a Comment