दोस्तों, बड़ी उहापोह की स्थिति है .....हमारे बार - बार यह कहने और करके
दिखाने के बाद भी ये कांग्रेस और BJP को लगातार confusion बना हुआ है
....दोनों कहतें है की भाई AAP ..उनके नहीं दूसरे के एजेंट है ....इनको समझ
ही नहीं आता ...या फिर ये कहे की सब जानते - बूझते हुए भी ये आम आदमी को
...देश की जनता को बरगलाने में लगे है ......
जिस दिन कांग्रेस के किलास बोलो - उस दिन बीजेपी वाले खुश, जब बीजेपी के खिलाफ बोलो तो कांग्रेस वाले खुश - भाई जब इनको खुस होने के बर्बर मौके मिल रहे है तो फिर दुखी क्योँ ?
ये दुखी इसलिए है की .....वास्तव में तो यह दोनों एक ही है ....इनका काम सिर्फ राज करना और ...जनता को बेवकूफ बनाना है .....
AAP तो सिर्फ जनता की बात करता है ...जनता के मुददे की बात करता है .....ये इन दोनों को और बांकी भी भ्रष्ट पार्टियों को बर्दास्त ही नहीं होता ......
की अरे ये राजनीती के तो सारे नियम कानून ही बदल रहा है ....
नेता की बात नही करता ...वोट की बात नहीं करता, वोट बैंक की बात नहीं करता, खाने खिलाने की बात नहीं करता ....जाति की बात नही करता ...धर्म की बात नहीं करता ....और तो और
किसी व्यापारी ....उधोगपति के पास भी नहीं जाता ...मीडिया से भी बायकॉट करवा ...के देख लिया .....
किससे और कैसे ....दबाव बनायें .....क्या करें ....फूले हैं ..इनके हाँथ पाँव ...
दिल्ली में ...षण्यंत्र भी करके के देख लिए ....पर हाय रि किस्मत ...यह दाँव भी उल्टा पड़ गया
इतना सब करने के बाद भी यह तो बढ़ते ही जा रहे है ....अभी तक तो इनको थोडा आराम था - चैन था ....ज्यादातर काम फेसबुक पर हो रहा था ...और मुददे सिर्फ दिल्ली से दिल्ली तक सीमित थे .....
पर अब AAP - के "मिशन बुनियाद" से तो जमीन पर भी संगठन ...तैयार हो रहा है ....और जोरदार हो रहा है ....
अब तो गाँव - कस्बों में भी दिख रहे है - टोपी वाले ......
बढ़ रही है इनकी बेचैनी ....और बढ़ रहे है हम आगे ......
अब इन सभी का एक मत से सिर्फ एक काम है ....लाम बंदी ...जनता के खिलाफ ....और आप के खिलाफ .....शायद यह इनका आखिरी अस्त्र है ....
याद आता है ....SRK की फिल्म का डायलॉग ..."अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो ....तो लग जाती है ..पूरी कायनात ...उसको मिलाने में"......
लग जाती है प्रकृति भी ...रास्ता सुझाने में ........दिख रहा है ...की झूठ नहीं है ...
जुड़ रहें है ...आप ....बढ़ रहा है ...AAP ...जीत रहें है ...आप ...जनता का दिल ...चुनाव बाद की बात है .....नागेन्द्र शुक्ल
जिस दिन कांग्रेस के किलास बोलो - उस दिन बीजेपी वाले खुश, जब बीजेपी के खिलाफ बोलो तो कांग्रेस वाले खुश - भाई जब इनको खुस होने के बर्बर मौके मिल रहे है तो फिर दुखी क्योँ ?
ये दुखी इसलिए है की .....वास्तव में तो यह दोनों एक ही है ....इनका काम सिर्फ राज करना और ...जनता को बेवकूफ बनाना है .....
AAP तो सिर्फ जनता की बात करता है ...जनता के मुददे की बात करता है .....ये इन दोनों को और बांकी भी भ्रष्ट पार्टियों को बर्दास्त ही नहीं होता ......
की अरे ये राजनीती के तो सारे नियम कानून ही बदल रहा है ....
नेता की बात नही करता ...वोट की बात नहीं करता, वोट बैंक की बात नहीं करता, खाने खिलाने की बात नहीं करता ....जाति की बात नही करता ...धर्म की बात नहीं करता ....और तो और
किसी व्यापारी ....उधोगपति के पास भी नहीं जाता ...मीडिया से भी बायकॉट करवा ...के देख लिया .....
किससे और कैसे ....दबाव बनायें .....क्या करें ....फूले हैं ..इनके हाँथ पाँव ...
दिल्ली में ...षण्यंत्र भी करके के देख लिए ....पर हाय रि किस्मत ...यह दाँव भी उल्टा पड़ गया
इतना सब करने के बाद भी यह तो बढ़ते ही जा रहे है ....अभी तक तो इनको थोडा आराम था - चैन था ....ज्यादातर काम फेसबुक पर हो रहा था ...और मुददे सिर्फ दिल्ली से दिल्ली तक सीमित थे .....
पर अब AAP - के "मिशन बुनियाद" से तो जमीन पर भी संगठन ...तैयार हो रहा है ....और जोरदार हो रहा है ....
अब तो गाँव - कस्बों में भी दिख रहे है - टोपी वाले ......
बढ़ रही है इनकी बेचैनी ....और बढ़ रहे है हम आगे ......
अब इन सभी का एक मत से सिर्फ एक काम है ....लाम बंदी ...जनता के खिलाफ ....और आप के खिलाफ .....शायद यह इनका आखिरी अस्त्र है ....
याद आता है ....SRK की फिल्म का डायलॉग ..."अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो ....तो लग जाती है ..पूरी कायनात ...उसको मिलाने में"......
लग जाती है प्रकृति भी ...रास्ता सुझाने में ........दिख रहा है ...की झूठ नहीं है ...
जुड़ रहें है ...आप ....बढ़ रहा है ...AAP ...जीत रहें है ...आप ...जनता का दिल ...चुनाव बाद की बात है .....नागेन्द्र शुक्ल
No comments:
Post a Comment