Thursday, December 13, 2012

जनता के अनशन से कोई फर्क नहीं पड़ता ...देश में लोकतंत्र है भाई लोकतंत्र ...

दोस्तों, मैंने आज ही सुना की हमारे एक दोस्त असीम त्रिवेदी और आलोक दीक्षित ...हाँ ये वो ही हैं जिन्हें इनके एक कार्टून की वजह से जेल जाना पड़ा था और सरकार ने देश द्रोह लगाया था ....जो वापस ले लिया गया था ....उन दिनों सरकार बौखलाई हुई थी ......फिर इन्होने सोशल मीडिया पर लगाम कासी, बना दी 66A  और उसके बाद अब मीडिया पर कैसी नकेल लगा रख्खी है ...किसी से छुपा नहीं ...पर मीडिया भी बिकी है ....वरना इनको डरने की क्या जरुरत ....इनके भी स्वार्थ जुड़े हैं ....इस देश की भ्रष्ट व्यवस्था से ......चलो छोड़ो ...
मैं थोडा गुस्सा हूँ असीम के ऊपर क्यों ..क्यूंकि ...
1. इनको इतनी सीधी बात नहीं समझ आती की ....इस देश में जनता के अनशन से कोई फर्क नहीं पड़ता ...देश में लोकतंत्र है भाई लोकतंत्र ...जिसमे अधिकार सिर्फ ....नेता को है, उसके चमचे को है, गुंडों को है ..और चापलूस अफसर को है और हाँ सबसे ऊपर धन्पतियौं को है  ....आम जनता को नहीं .....पता नहीं तुम क्या सोंच कर बैठ गए ...की सरकार आयगी ..बात करेगी ....या तुम्हारी कोई बात सुनेगी ....या फिर मीडिया आयगा और ये बताएगा की तुम क्या मांग रहे हो .....ऐसा कुछ नहीं होने वाला ...हमारे नेता हमें बता भी चुके हैं और दिखा भी की Policy सिर्फ 3 तरीके से बन या बिगड़ सकती है ...
A. जनता के द्वारा चुने प्रतिनिधि के संख्या बल से संसद में या फिर व्यवसायी की तरह पैसा बहा के
B. UN में जा कर
C. या चुनाव लड़ कर ....जो भी होगा वो या तो पैसे से या फिर लोकतंत्र से ...जनता के कहने से कुछ नहीं .....फिर भी आप बैठ गए अनशन पर क्यो भाई ....
2. आपका बिग बॉस में जाना कुछ अच्छा नहीं लगा था ...हलाकि मैंने एक भी एपिसोड नहीं देखा ....कुछ पता नहीं की कैसा रहा वहां पर
चलिए छोडिये .......अब बैठ ही गए हो तो मीडिया को तो बताना चाहिए,.....खैर मीडिया तुम्हारे बारे में क्या बताएगी ....मुझे पता है की एक और धरना और उपवास चल रहा था राजघाट पर उसकी भी कोई खबर नहीं ......पता नहीं अब भी हम इस मीडिया और सिस्टम से उम्मीद कर रहे है .....
हम वाकई में आम आदमी है ...जो बस आस लगाये बैठे रहते है ...की कोई जादू हो जाये ....और सब ठीक हो जाये .....ऐसा होता है कहीं ....अरे भाई ..ऐसा कुछ नहीं होगा ....अगर आप ऐसा चाहते हो तो करना आप को और जनता को ही पड़ेगा ...कोई और नहीं करेगा ,.....हाँ रस्ते में पत्थर अटकने वाले बहुत आयेंगे ....
अब में यहाँ पर यह नहीं कर रहा की असीम ही AAP के behalf पर बैठे है अनशन पर ...पर हाँ बैठे है ...तो हमको जितना हो सके उनका साथ देना चाहिए ......उनके इस जोश को भी तोडना नहीं चाहिए ...
और हाँ असीम भाई ...आपको एक सलाह ....मेरी समझ से अनशन छोड़ देना चाहिए ....अगर aligned हो कर काम करेंगे ..तो अच्छा लगेगा ......नागेन्द्र शुक्ल
असीम का FB पेज http://www.facebook.com/cartoonistaseem?ref=ts&fref=ts है
you can get more information about hunger strike 

No comments:

Post a Comment