दोस्तों, आज घर के पास की साप्ताहिक मंडी से सब्जी खरीदने गया ....तो जिस
दूकान से खरीद रहा था पूंछा की भाई अरविन्द केजरीवाल जी का नाम सुना है
....AAP का नाम सुना है कभी ...उसका जवाब था नहीं .....फिर 2/3 और दुकानदार
से पूंछा ...कुछ ने दिमाग में जोर डाला कुछ बताने की कोशिश भी की ....पर
हर बार ....disappointment हुवा .....और फिर समझ आया यह मेरी ही गलती है जो
इनको अभी तक नहीं पता की क्या चल रहा है देश में ......अब जब गलती स्वीकार
कर ली ...तो सुधारना भी जरुरी है ....और सुधरने के लिए ...बोल दिया की अभी
रात में मार्किट बंद होने के टाइम पर आऊँगा ...और आप सभी को थोड़ी जानकारी
दूंगा ....कुछ हल्का फुल्का बताया भी ....और बोल की आप लोग जितने लोग मिल
सकना, मिलना थोड़ी देर बात करेंगे .......अब कल है शनिवार मेरी तो छुट्टी है
manage हो जायगा .....हाँ आपको इसलिए बता रहा हूँ की कहीं ऐसी ही गलती आप
से भी तो नहीं हो रही .....दोस्त जब भी मौका मिले ....बस प्रयास जारी रहे
....नहीं नहीं facebook पर नहीं ....आपके आस पास की दुनिया में .....देखो
काम तो करना पड़ेगा .....और आप तो आम आदमी हो ....काम करना भी आता है
.....बस शुरू करने देर है ......नागेन्द्र शुक्ल
No comments:
Post a Comment