Sunday, December 9, 2012

हमारा काम ही है .... सफाई करना ....राजनीती की भी ...

आज आम आदमी पार्टी की एक लोकल मीटिंग में गया था ....ऐसा लगा की वाकई ये पार्टी बहुत अलग है .....मीटिंग में पता ही नहीं चला ...की कौन मुख्य है ...और आम कार्यकता ....सब एक जैसे ही दिखे
और ...सभी के पास अधिकार भी था ....अपनी बात रखने का ...और किसी की बात का विरोध भी करने का --- वाकई आम आदमी पार्टी के लोग ही मीटिंग कर रहे थे - मजा आ गया ये देख कर ...की अगर हम सभी ने ढंग से मेहनत की ..तो

ऐसे ही अधिकार हर आम आदमी को मिल सकता है ...
ऐसा बहुत कुछ है जो बताया जा सकता है ...पर सब नहीं बताऊँगा .अपने आस पास के एरिया की लोकल मीटिंग में जा कर खुद देख लेना ...
एक ख़ास बात मीटिंग ख़त्म हुई ...तो अपनी आदत के अनुसार खड़े हुए और चल पड़े ....देखा सिर्फ हम कुछ ही जा रहें है पीछे मुड़ कर देखा ....
तो जिनको बस TV पर ही बहस करते सुना था ....वो अपने हाथ से ..पानी के गिलास और बोतल उठा कर dustbin में डाल रहे थे ....शर्म लगी ..वापस गया बोला ...आप रहने दो ...हम कर देंगे.....वो बोले हमारा काम ही है .... सफाई करना ....राजनीती की भी ...

बात थोड़ी आगे बढ़ी तो पता चला की इनको अभी हाल में जेल भेजा गया था तो ...अपनी बैरक की भी सफाई करी थी निकलने से पहले ...ना ही कोई माला ..ना ही फूल ....कोई औपचारिकता नहीं .....सब के सब बस कुछ करना चाहते थे .......
लोगों की आशा ...कुछ पाने की नहीं दिखी ....सिर्फ देने की ही थी .....
दोस्तों ये request है की अपने आस पास के Active members को identify करें ....contact करें और मिल बाँट कर ....जमीन पर भी काम करना सुरु करें .....कुछ ही सही थोडा बहुत जो भी संभव हो ...वो समय जरुर दें .....एक पार्ट टाइम Job समझ ले .....
जिसका payment ....आप अपनी जेब से ही ....अपने आप को कर ले .....अब जमीन पर काम करना पड़ेगा अगर हमें वाकई में अरविन्द जी का साथ देना है .....इस व्यवस्था को बदलना है .....तो फ्री में कुछ नहीं मिलेगा ....मिलता भी नहीं ...करना तो आपको ही पड़ेगा ....
बस थोडा प्रयास करना पड़ेगा ...और आप को पता चलेगा की ...आप के आस पास .....आप से भी बड़े अरविन्द जी के समर्थक हैं ....जो आप के इंतज़ार मैं हैं ....बस थोडा ढूंढना पड़ेगा ..और काम हो जायेगा ..बात बन जायगी
वैसे कैसा रहेगा ....नीचे कमेंट में अपने शहर का नाम लिखा जाये ...और जो उसी जगह पर हो ..और काम करना चाहते है ...उस कमेंट को LIKE करे ...फिर आपस में ...Contact .....
Collaboration brings Ideas, Makes bigger Impact ...lets try ....नागेन्द्र शुक्ल
 
 

1 comment: