Friday, November 14, 2014

भक्तो को मूर्ख भक्त बनने से बचाने हेतु ,....


कल जब मैं मेट्रो से आ रहा थे ,....बगल में एक भक्त बैठा था ,… वो शायद तुमसे भी ज्यादा बड़ा भक्त था,…
पहले तो उसने आस - पास के लोगो को समझाने की कोशिश की - कि अच्छे दिन तो ला चुके मोदी जी ,....
किसी ने पूँछा ,…कब कहाँ किसके ,.... तो जनाब भक्त बोले ,....
देखो मोदीसरकार बनते ही पेट्रोल के दाम कम होने लगे ,....
तब मैं बीच में कूदा ,…कहा हमें तो जो पता है वो ये की ,…
पेट्रोल के दाम अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर घटते - बढ़ते है ,....
इस पर अब सरकार का नियंत्रण नहीं ,....

बहस के दौरान - जब आस - पास के लोगो को समझ आ गया ,....
तब अंत में ये भक्त - जनाब बोले ,…
आप जो कह रहे हो ,…सही है ,… पर ,…
पर कुछ ना कुछ तो किया होगा मोदी जी ने की ,....
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे होंगे ,....

अब यहाँ से साफ जाता है की ऐसे भक्त से आगे बात करना व्यर्थ है ,…
पर यहाँ से दो सवाल पैदा हुए ,....
1. इस तरह के अंध भक्त पैदा कैसे होते है ,.... कैसे पैदा किये जाते है (कहीं आप तो नहीं ऐसे भक्त?)
इस सवाल का जवाब मिलता है की ,....
हमारे देश का पिट्ठू मीडिया और सोशल मीडिया पर सफ़ेद झूठ का प्रचार करते भक्त ही ,....
ऐसे भक्त पैदा करते है ,.... कहीं आप तो नहीं करते ऐसा ???

2. दूसरा सवाल जो उठा वो ये था की ,.... "आखिर पेट्रोल के दामो के लिए - किया क्या मोदी सरकार ने",....
इसका जवाब अखबार में छपी आज की इस खबर ने दे दिया ,....
खबर ने बताया की ,....
"अंतर्राष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल के दाम घटने से - पेट्रोल के दाम और घटने थे ,.... पर सरकार ने टैक्स बढ़ा ऐसा होने नहीं दिया",…
तो टैक्स का पैसा भी तो सरकार के पास जाएगा ,....
आखिर 60 साल में देश का खजाना खाली कर दिया #Congress ने तो #ModiSarkar उस खजाने को भर रही है ,....
चलिए इस बात को भी ठीक मान लिया ,....
पर दोस्त ,....
शायद आपको नहीं पता की ,.... हमारे तुम्हारे टैक्स के पैसे को ये सरकारी मंत्री अफसर व्यापारी मिल कैसे लूटते है ,....

इसकी बानगी 3 बातो से मिलती है ,....
1 क्या आप जानते है 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के लिए अखबारों में 2 करोड़ 79 लाख 62 हज़ार 994 रुपये के विज्ञापन दिए गए
2. गंगा जी की सफाई की प्लानिंग की पहली मीटिंग में खर्च हुए ,.... 45 लाख और
3. दिल्ली MCD की वेबसाइट बनवाई #BJP ने मात्र 12 करोड़ रुपये में ,…

तो अब याद आता है केजरीवाल ,....
जो कहता है - अगर आपके टैक्स के पैसे की चोरी पर लगाम लगा ले तो ,....
तो देश का बहुत विकास हो सकता है ,.... पर इसके लिए भ्रष्टाचारियो पर एक खौफ पैदा करना जरुरी होगा ,…

तब याद आया ,.... कैसे इधर अरविन्द केजरीवाल के शपथ की तैयारी चल रही थी ,....
उधर दिल्ली जल बोर्ड में ,…फाइल जलाई जा रही थी ,....

वाकई ,…थे तो 49 दिन ,....
पर देश ने देख लिया ,… ईमानदार सरकार कैसी होती है ,.... #AAP की सरकार कैसी होगी ,…
इसलिए तो दिल्ली की जनता कह रही है बार बार ,....
उन्हें चाहिए आपकी हाँ AAP की सरकार #NagShukl
न्यूज़ लिंक ये रहा :- http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/14-nov-2014-edition-Gurgaon-page_12-1636-5877-244.html
 
Post Link:- 

No comments:

Post a Comment