Friday, November 14, 2014

तुम्हारे तो पता नहीं ,....ओवैसी के अच्छे दिन ,....ले आये

आखिर किस सच को छुपाने के लिये #BJP भक्तो को इस झूठ का सहारा लेना पड़ा ?
कहीं वो सच ये तो नहीं की ,… ये बीजेपी ही है जो MIM को फंडिंग कर हैदरबाद से बाहर पैर पसारने में मदद कर रही है ?
वो सच ये तो नहीं की ,…की कल महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिये MIM ने बीजेपी समर्थन किया ?
कहीं वो सच ये तो नहीं की ,…की बीजेपी ही MIM को दिल्ली में ऑफिस खोलने में मदद कर रही है और चुनाव लड़ने में फंडिंग ?
तो अब आपका सवाल होगा की ,....
आखिर बीजेपी ऐसा क्यों करेगी ,....
तो साहब ,....ये तो साफ़ है की ओवेसी को आगे बढ़ाने से ,…modified बीजेपी को दूरगामी फायदे देख रही है ?
अभी दिल्ली में लड़ेंगे ,....और अपने सबसे बड़ी चुनौती अरविन्द (AAP) को हराने में मदद करेंगे ,....
फिर ये बढ़ते पैर जो उप्र बिहार में जा रहे है 2017 के आगामी चुनाव तक ओवेसी नाम का चेहरा ,.... आजम खान जैसे चेहरे के सामने खड़ा कर दिया जायेगा ,.... ताकि वही राजनीति आगे बढ़ायी जा सके ,.... जिसमे जनता सोती रहे ,…

किसी ने सच ही कहा था ,...."धर्म एक अफीम की गोली है - जिसे खिला शासक जनता का शोषण करता है",…

हम कोई गुजराती तो है नहीं ,.... जो व्यापार मेरे खून में हो ,…
पर ये बात मेरे एक दोस्त ने समझाई जो मार्केटिंग का काम करता है ,....
उसका कहना है,....
व्यापारी अपने व्यापार को सेफ करने के लिये ,…
अपने प्रोडक्ट का competitor खुद ही खड़ा कराता है ,…
जैसे ,…
चाहे अंकल चिप्स खरीदो या लेस ,…पैसा तो पेप्सिको के खाते में ही जाना है ,…
जैसे ,....
दिल्ली में #MIM को वोट दो ,…या #BJP को ,…
बात एक ही है ,……

दिल्ली चुनाव में #MIM का जितना प्रचार होगा,....उतना आज तक के इतिहास में नहीं हुआ होगा ,....
और पैसा ,....
पैसा तो #Ambani का ही होगा ,…
खर्च चाहे #BJP करे या ओवैसी ,…

जैसे इंदिरा गाँधी ने तैयार किया था ==>> भिंडरवाला को
एक बार फिर वही कहानी,.... ठीक उसी तरह
नरेंद्र मोदी ==>> अकबरुद्दीन ओवेसी (MIM) को तैयार कर रहे है ,....

इन संकेतो को देखने - समझने के बाद ये कहने पर मजबूर हूँ ,....
"औवेसी,पंवार झाँकी है,....लोन,हाफ़िज़ बाक़ी है,."

अंत में यही कहना चाहूँगा ,....
"दोस्त तुम्हारे तो पता नहीं ,....ओवैसी के अच्छे दिन ,....ले आये - मोदी जी",…
और आप से अपील करना चाहूँगा की ,…।
एक तरफ जब भ्रष्ट व्यवस्था को पोषित करने वाले ,.... भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देने वाले अरविन्द के खिलाफ इस कदर क्षणयंत्र रच सकते है ,....
तो ऐसे में देश के हर अच्छे और सच्चे नागरिक का कर्तव्य बन जाता है ,....
ऐसे लोगो को मिलकर - तगड़ा जवाब देने का ,....

इसलिए आपसे अनुरोध ,....
इस बार दिल्ली चुनाव में "तन - मन - धन" पूरी ताकत से जोर लगा दो ,....
क्योंकि देश को जिताना है - जनता को जिताना है ,.... #NagShukl

आप चाहे तो ,… इस वीडियो को देख सकते है ,....
https://www.facebook.com/video.php?v=1539357866309804&set=vb.100007068161033&type=2&theater


Post link:- https://www.facebook.com/WeWantAKasPM/photos/a.454846544538482.96610.454826997873770/843031702386629/?type=1&theater
 

No comments:

Post a Comment