(i)
चुनाव से पहले FDI का, किया था बहिष्कार,
संसद भवन में मचा रखे थे, भीषण हाहाकार,
सत्ता पाकर करने लगे, FDI की जयजयकार,
वाह रे वाह पलटासन करती, यू-टर्न सरकार।
(ii)
चुनाव से पहले पाकिस्तान पर, बयान धुँआधार,
छाती पीट- पीटकर माँग रहे थे, बदला वारंवार ,
सत्ता पाकर हाफिज़, नवाज़, हो गए पक्के यार।
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
चुनाव से पहले FDI का, किया था बहिष्कार,
संसद भवन में मचा रखे थे, भीषण हाहाकार,
सत्ता पाकर करने लगे, FDI की जयजयकार,
वाह रे वाह पलटासन करती, यू-टर्न सरकार।
(ii)
चुनाव से पहले पाकिस्तान पर, बयान धुँआधार,
छाती पीट- पीटकर माँग रहे थे, बदला वारंवार ,
सत्ता पाकर हाफिज़, नवाज़, हो गए पक्के यार।
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(iii)
चुनाव से पहले धारा 370 को जो देते थे नकार,
सत्ता पाकर फौरन हो गए बिलकुल निर्विकार,
अलगाववादी पार्टी के साथ बढ़ा रहे हैं सरोकार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(iv)
चुनाव से पहले दामादश्री का दिखता भ्रष्टाचार,
गला फाड़कर कह रहे थे- हो रहा घोर अनाचार,
सत्ता पाकर बना लिये हैं दामादश्री को रिश्तेदार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(v)
चुनाव से पहले महँगाई पर निकालते आँसु के धार,
आम आदमी की खस्ता हालत का लगाते थे गुहार,
सत्ता पाकर रेल किराया में इजाफा कर दिये यार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(vi)
चुनाव से पहले काले धन के बहुत दिये समाचार,
वापस लाकर जनता को देने के वादे किये हजार,
सत्ता पाकर कह रहे हैं – हमें कुछ नहीं पता है यार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(vii)
चुनाव से पहले आधार कार्ड को फ्राड देते थे करार,
चिल्लाकर कह रहे थे बंगलादेशी पा रहे हैं आधार,
सत्ता पाकर कह रहे हैं – आधार ही तो है चमत्कार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(viii)
चुनाव से पहले हेण्डरसन ब्रूक्स था बड़ा हथियार,
रिपोर्ट सार्वजनिक करने की माँग किये लगातार,
सत्ता पाकर सार्वजनिक करने से कर रहे इन्कार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(ix)
चुनाव से पहले स्विस बैंक का खूब किये थे प्रचार,
नेता, बाबा, बुद्धिजीवी, सबने भौंका था बार बार,
सत्ता पाकर दुम दबाकर, बैठ गये सारे होशियार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(x)
चुनाव से पहले सिक्ख पीड़ीतों पर खूब थे उदार,
फर्जी मुआवजा का ऐलान कर, खूब किये प्रचार,
देने की जब बारी आई तो, साफ मुकर गये यार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
चुनाव से पहले धारा 370 को जो देते थे नकार,
सत्ता पाकर फौरन हो गए बिलकुल निर्विकार,
अलगाववादी पार्टी के साथ बढ़ा रहे हैं सरोकार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(iv)
चुनाव से पहले दामादश्री का दिखता भ्रष्टाचार,
गला फाड़कर कह रहे थे- हो रहा घोर अनाचार,
सत्ता पाकर बना लिये हैं दामादश्री को रिश्तेदार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(v)
चुनाव से पहले महँगाई पर निकालते आँसु के धार,
आम आदमी की खस्ता हालत का लगाते थे गुहार,
सत्ता पाकर रेल किराया में इजाफा कर दिये यार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई, यू-टर्न सरकार।
(vi)
चुनाव से पहले काले धन के बहुत दिये समाचार,
वापस लाकर जनता को देने के वादे किये हजार,
सत्ता पाकर कह रहे हैं – हमें कुछ नहीं पता है यार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(vii)
चुनाव से पहले आधार कार्ड को फ्राड देते थे करार,
चिल्लाकर कह रहे थे बंगलादेशी पा रहे हैं आधार,
सत्ता पाकर कह रहे हैं – आधार ही तो है चमत्कार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(viii)
चुनाव से पहले हेण्डरसन ब्रूक्स था बड़ा हथियार,
रिपोर्ट सार्वजनिक करने की माँग किये लगातार,
सत्ता पाकर सार्वजनिक करने से कर रहे इन्कार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(ix)
चुनाव से पहले स्विस बैंक का खूब किये थे प्रचार,
नेता, बाबा, बुद्धिजीवी, सबने भौंका था बार बार,
सत्ता पाकर दुम दबाकर, बैठ गये सारे होशियार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
(x)
चुनाव से पहले सिक्ख पीड़ीतों पर खूब थे उदार,
फर्जी मुआवजा का ऐलान कर, खूब किये प्रचार,
देने की जब बारी आई तो, साफ मुकर गये यार,
एक बार फिर भाग खड़ी हुई यू-टर्न सरकार।
No comments:
Post a Comment