दोस्तों,
किसी भी व्यक्ति के बारे में आपकी अपनी राय हो सकती है ....होनी भी चाहिए
..और यह वक्त वक्त पर ...उसके काम और व्यवहार के आधार पर बदलती रहती है
ये है आशुतोष जी, जो की IBN 7 के एक बड़े पत्रकार है ....और में इनकी काफी इज्ज़त करता हूँ ....
आज इन्होने बड़ी बेबाकी से ...बोला की हमारी और आपकी ही तरह ...इनके नज़रिए से भी कोई अंतर नहीं बीजेपी और कांग्रेस में .....इन दोनों के चेहरे तो अलग दीखते है ...पर मंशा ..मंशा एक ही है .....
आम आदमी को लूटना ....धोखा देना ...सच को जैसे भी हो ...जितना भी संभव हो छल बल से छुपाना .....
यही तो अरविन्द जी कहते चले आ रहे है ...और यही सच है ...वास्तव में ....इन राजनीतिक पार्टी की मिली भगत ने ही तो ....बना दिए है ....देश के ऐसे हालात ....कर दी है आम आदमी की ऐसी हालत .....
और इस बात को (इनकी मिली भगत को ) सिर्फ ये ही नहीं मानते ...बल्कि ...इन बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी ना सिर्फ मानते है ....बल्कि गाहे बगाहे प्रगट भी करते है .....अब देखिये इस लिंक पर अरुण शौरी की क्या राय है ....http://www.rediff.com/ news/report/ interview-arun-shourie-on-t he-real-meaning-of-the-rad ia-tapes1/20101201.htm
इन्होने (आशुतोष जी) पूरे अन्ना आन्दोलन को कवर किया ...एक किताब भी लिखी ...
मैंने कई बार पाया है ..इनको मुखर होकर बहस करते हुए ....कई बार ...सुना है वो जो मैं कहना चाहता था ...इनके मुंह से ...
अभी हाल में ही ....24 दिसम्बर को ...अपने tweet में कहा था की ...."अब बीजेपी के नेताओं को यह मान लेना चाहिए की वो विपक्ष का सही रोल नहीं निभा रहे "इन्हें सच बोलने की आदत है , गलत होता देख आँखे बंद कर बर्दाश्त नहीं करते"
जहां भी इनको कुछ गलत लगता है .....बरबस बोल पड़ते है ...आपको याद ही होगा की जयपुर साहित्य सम्मलेन में भी इन्होने ...मंच पर मुखर विरोध किया था ....
पर उनका तो भगवान् ही मालिक है ...जिनकी आँखों पर पट्टी चढ़ी है स्वार्थ की .....उनका भी जो देख सुन तो सकते है ...पर समझ नहीं ...पर सबसे दुखद वो हैं .....जो समझ भी सकते है पर ...आपको धोखा देने में लगे है ....नीचे कमेंट में कई मिलेंगे ऐसे लोग .....
This Post :- http://www.facebook.com/photo.php?fbid=546473055375830&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
Related Post:- http://www.facebook.com/photo.php?fbid=546607692029033&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
ये है आशुतोष जी, जो की IBN 7 के एक बड़े पत्रकार है ....और में इनकी काफी इज्ज़त करता हूँ ....
आज इन्होने बड़ी बेबाकी से ...बोला की हमारी और आपकी ही तरह ...इनके नज़रिए से भी कोई अंतर नहीं बीजेपी और कांग्रेस में .....इन दोनों के चेहरे तो अलग दीखते है ...पर मंशा ..मंशा एक ही है .....
आम आदमी को लूटना ....धोखा देना ...सच को जैसे भी हो ...जितना भी संभव हो छल बल से छुपाना .....
यही तो अरविन्द जी कहते चले आ रहे है ...और यही सच है ...वास्तव में ....इन राजनीतिक पार्टी की मिली भगत ने ही तो ....बना दिए है ....देश के ऐसे हालात ....कर दी है आम आदमी की ऐसी हालत .....
और इस बात को (इनकी मिली भगत को ) सिर्फ ये ही नहीं मानते ...बल्कि ...इन बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी ना सिर्फ मानते है ....बल्कि गाहे बगाहे प्रगट भी करते है .....अब देखिये इस लिंक पर अरुण शौरी की क्या राय है ....http://www.rediff.com/
इन्होने (आशुतोष जी) पूरे अन्ना आन्दोलन को कवर किया ...एक किताब भी लिखी ...
मैंने कई बार पाया है ..इनको मुखर होकर बहस करते हुए ....कई बार ...सुना है वो जो मैं कहना चाहता था ...इनके मुंह से ...
अभी हाल में ही ....24 दिसम्बर को ...अपने tweet में कहा था की ...."अब बीजेपी के नेताओं को यह मान लेना चाहिए की वो विपक्ष का सही रोल नहीं निभा रहे "इन्हें सच बोलने की आदत है , गलत होता देख आँखे बंद कर बर्दाश्त नहीं करते"
जहां भी इनको कुछ गलत लगता है .....बरबस बोल पड़ते है ...आपको याद ही होगा की जयपुर साहित्य सम्मलेन में भी इन्होने ...मंच पर मुखर विरोध किया था ....
पर उनका तो भगवान् ही मालिक है ...जिनकी आँखों पर पट्टी चढ़ी है स्वार्थ की .....उनका भी जो देख सुन तो सकते है ...पर समझ नहीं ...पर सबसे दुखद वो हैं .....जो समझ भी सकते है पर ...आपको धोखा देने में लगे है ....नीचे कमेंट में कई मिलेंगे ऐसे लोग .....
This Post :- http://www.facebook.com/photo.php?fbid=546473055375830&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
Related Post:- http://www.facebook.com/photo.php?fbid=546607692029033&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
No comments:
Post a Comment