ऐसा नहीं है की सिर्फ हमारे इन्ही दोस्त ने ये जानना चाहा है की "कैसे विस्वास करें आप पर ".....
तो मेरा कहना है ...आपको विस्वास AAP पर करना ही कहाँ है .....विस्वास तो अपने आप पर करना है .....अपने आप पर करना है ? क्या मतलब ..........क्या आपको नहीं लगता है ...की आप राजनीती में गलत लोगों को आने से रोक सकते हो ?...आज शायद नहीं ....क्योंकि जितने भी नेता हैं वो ताकतवर है ......उनका सीधा विरोध करने हिम्मत ....आम आदमी कई बार जुटा नहीं पाता .....
जबकि अपने नेता से सवाल करने का .......हक .......पूरा हक है .....पर हाँ सवाल दिग्गी जैसे और फसबुकिये मत करना ....जब अपने क्षेत्र के प्रतिनधि से मिलो तो .....उससे जानने की कोशिश जरुर करो ......की कैसे और क्या ...किया जा सकता है ....अपने उस क्षेत्र के लिए .....और ...एक बात तो पक्की है ......की आपको परेशानी के साथ - साथ ...उसका वास्तविक हल भी पता होगा ....वो भी जरुर बताएं .....
आम आदमी पार्टी ....एक राजनीतिक पार्टी नहीं ....राजनीतिक आन्दोलन है .....जिसका प्रमुख उद्देश्य तो सिर्फ जागी हुई ...जनता है .....आम आदमी पार्टी से जुड़ कर ...उसके साथ काम कर ...(RTI ) ....आप स्वयं बीड़ा उठाओ .....इसे साफ़ करने का ...और आप के बांकी लोग जरुरत पड़ने पर ......सदैव तैयार है .....आपकी मदद के लिए ......
और एक बात आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया ......पार्टी का लोकायुक्त ...पार्टी की संरचना ....पार्टी किसी मुद्दे पर कैसे अपनी राय बनती है .....ये सब जानने की कोशिश करो .....(हम भी बताएँगे समय समय पर ).....जहां जो गलत लगे ..उसके खिलाफ आवाज़ उठाओ ......आखिर ....अरविन्द जी को अगर जरा सा भी मानते हो ....तो आपको करना ही चाहिए ....
और जब आपही ....ये सब काम करोगे ....तो विस्वास किस पर ?.....और क्यों ?....सिर्फ अपनी गारंटी ले लो .......
पढो प्रत्याशी का चुनाव कैसे होगा https://www.box.com/s/yovlbgy6rkhgrnfd58av
हम कैसे अलग हैं .. http://www.aamaadmiparty.org/why_are_we_entering_politics.aspx
है किसी की ...गारंटी लिखित में ?.......है किसी पार्टी का कोई संविधान?...अगर हो तो उसे भी पढना .......है किसी पार्टी में विधान की पार्टी की राय कैसे निर्धारित होगी ......है किसी पार्टी में विधान की नेता नहीं सिर्फ ..जमीनी कार्यकर्ता और .....लोग चुनेंगे अपना नेता ?.....और कैसे चाहिए गारंटी ......गारंटी अपने आप की लो ?.....की आप गलत नहीं होने दोगे ?.....कोशिश तो करो .....ये आसान है .....
अब ये मत कहना ये अंग्रेजी में है ....तो ये लोग अमरीका के एजेंट हो गए .......ये सब कुछ हिंदी में तथा अन्य सभी प्रमुख भाषा में भी उपलब्ध होगा ....जल्द ही ....आप लोग, लगे हो इस काम में ........नागेन्द्र शुक्ल
स्वयं आगे बढे - लड़े - काम करे - और अनुभव करे ....क्यों विस्वास करें ?
Related Post:- http://www.facebook.com/photo.php?fbid=546638972025905&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
This Post:- http://www.facebook.com/photo.php?fbid=546671785355957&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
No comments:
Post a Comment