Friday, March 29, 2013

अन्ना ने अरविंद के मंच से कहा, 'अरविंद के अनशन के सात दिन हो गए हैं

आज तक चैनल को ...बहुत बहुत ...आभार .....आज हमें घर बैठे ...इस ऐतिहासिक ...घडी को दिखाया .....
अन्ना जी की दो लाइने ....
1. मंजिल एक है ....रास्ते (तरीका ) अलग
2. मिल कर लड़ेंगे ....भ्रष्टाचार से लडाई
3. समय - समय पर एक दूसरे की सहायता करते रहेंगे .
अन्ना जी .......आज आपने हमें बहुत ताकत दी ......दस गुनी ज्यादा कर दी ......ख़ुशी प्रगट करने के लिए शब्द कम है ..... बस ये समझ लो की ....मजा आ गया ....


दोस्त, इस विडियो को इतना शेयर करो ....की सब देखे ....
http://awazaapki.com/archives/5372?fb_source=pubv1
Text News @ http://navbharattimes.indiatimes.com/delhi/other-news-delhi/anna-hazare-meets-arvind-kejariwal/articleshow/19278373.cms
अन्ना ने अरविंद के मंच से कहा, 'अरविंद के अनशन के सात दिन हो गए हैं। अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें एक-दो दिन बाद अनशन तोड़ देना चाहिए। आज लोग सब उनके पीछे खड़े हैं, इसके कारण उनको शक्ति मिल रही है। यह शक्ति मिलती रहेगी, लेकिन मैंने अरविंद को समझाया कि हम जैसे आंदोलनकारी मर जाएं, सरकार यही चाहती है। अनशन से लोगों में जागरुकता आ गई है। अरविंद अनशन तोड़ें और तंदुरुस्त होकर फिर से लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं। यह लड़ाई लंबी है। अरविंद गरीबों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। लोग इतने भारी-भरकम बिल कैसे भरेंगे।'

आज, मजा आ गया .....दिल खुश हो गया ....अब जिसको जो बोलना है ...बोलता रहे ...कोई फर्क नहीं पड़ता ....

दोस्त, इसको इतना शेयर करो ....हर उस आदमी को टैग करो .....जिसने कभी न कभी ...आपसे ये सवाल पूंछा हो की ....अरविन्द ने अन्ना को धोखा दिया ....

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=555679547788514&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater 

No comments:

Post a Comment