मीडिया में, अखबार में, झूठ प्रचार करने के बाद अब दिल्ली में ...
पैसे दिये हुए लोग भी इधर उधर ...जनता को धोखा देने में लगे है ...कल ही मिला था एक ...
बहुत बहस कर रहा था ...की शीला ताई अच्छी है ..बहुत देर भीड़ के बीच बहस के बाद ....ये बात भीड़ को साफ़ गयी की ...उस व्यक्ति को किसी ने 60,000 रुपये दिए है ...उसकी अपनी कॉलोनी में ...अनपढ़ गरीबो को धोखा देने के लिए ...
बहस के दौरान कारण पूँछने पर की ...क्यों अच्छी है शीला ...एक भी जवाब नहीं था ...
उसका सिर्फ कहना था की ये सड़क बनवा दी ...
तो आप बताओ की ....सड़क बनवा कर क्या किसी ...नेता मंत्री ने ...अहसान किया है जनता पर ???
नहीं यही तो उनका काम है ..इसी काम के लिए तो देते है ..उनको हम ताकत और पैसा ....फिर अहसान कैसा ????
आगे बहस करने पर पता चला ...की वो व्यक्ति शीला की इतनी तारीफ़ सिर्फ इसलिए कर रहा था ...क्योंकि उसके भाई की नौकरी लगवा दी थी ...NDMC में जुगाड़ से ...
उसके ये बोलते ही जब मैंने जनता से पूंछा की ..आपमें से कितनो के भाई की नुकरी लगवाई गयी ...तो जवाब था ....किसी के नहीं ..
मैंने अगला सवाल किया ..फिर सिर्फ इसके भाई की ही नौकरी क्यों लगी ...क्या वो बहुत तेज़ दिमाग का और काबिल है ...
तो जनता ने जवाब दिया ...की
ये लगा है की ..इसको पार्षद की टिकट मिल जाए ....इस इलाके से ...इसलिए ये सब बोल रहा है ...रही बात इसके भाई की तो ...वो तो एक नंबर का दारू बाज़ और गुंडा टाइप है ....
ख़ास बात ये थी ....की ऐसा मैंने नहीं बोला था ....
वहाँ की जनता ने ही बोला था ...
और बस फिर क्या ....
निकल लिए ...ये चापलूस ..और जनता को गुमराह करने वाले छुट भैये नेता जी ...
ये चमचे है गुंडों के ....
पर ये कुछ भी सच को दबा नहीं सकते ....छुपा नहीं सकते ....
आम आदमी ...को सब पता है .....
बस आम आदमी को ...आम आदमी से बात करनी है ...और उस सच को सभी को बताना है ...
कोई क्रांति ...कभी किसी मीडिया की ...मोहताज़ नहीं रही ....
किसी क्रांति को आज तक कोई ...झूठ बोल और धोखा दे रोक नहीं पाया है ....
इस बार भी कामियाब नहीं होंगे ये ...ये सब ...
बस हमें बात करनी है आपस में ...एक दुसरे को सुने ...समझे ....और समझाए ....नागेन्द्र शुक्ल
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=599188100146748&set=a.363919133673647.88835.363917453673815&type=1&theaterपैसे दिये हुए लोग भी इधर उधर ...जनता को धोखा देने में लगे है ...कल ही मिला था एक ...
बहुत बहस कर रहा था ...की शीला ताई अच्छी है ..बहुत देर भीड़ के बीच बहस के बाद ....ये बात भीड़ को साफ़ गयी की ...उस व्यक्ति को किसी ने 60,000 रुपये दिए है ...उसकी अपनी कॉलोनी में ...अनपढ़ गरीबो को धोखा देने के लिए ...
बहस के दौरान कारण पूँछने पर की ...क्यों अच्छी है शीला ...एक भी जवाब नहीं था ...
उसका सिर्फ कहना था की ये सड़क बनवा दी ...
तो आप बताओ की ....सड़क बनवा कर क्या किसी ...नेता मंत्री ने ...अहसान किया है जनता पर ???
नहीं यही तो उनका काम है ..इसी काम के लिए तो देते है ..उनको हम ताकत और पैसा ....फिर अहसान कैसा ????
आगे बहस करने पर पता चला ...की वो व्यक्ति शीला की इतनी तारीफ़ सिर्फ इसलिए कर रहा था ...क्योंकि उसके भाई की नौकरी लगवा दी थी ...NDMC में जुगाड़ से ...
उसके ये बोलते ही जब मैंने जनता से पूंछा की ..आपमें से कितनो के भाई की नुकरी लगवाई गयी ...तो जवाब था ....किसी के नहीं ..
मैंने अगला सवाल किया ..फिर सिर्फ इसके भाई की ही नौकरी क्यों लगी ...क्या वो बहुत तेज़ दिमाग का और काबिल है ...
तो जनता ने जवाब दिया ...की
ये लगा है की ..इसको पार्षद की टिकट मिल जाए ....इस इलाके से ...इसलिए ये सब बोल रहा है ...रही बात इसके भाई की तो ...वो तो एक नंबर का दारू बाज़ और गुंडा टाइप है ....
ख़ास बात ये थी ....की ऐसा मैंने नहीं बोला था ....
वहाँ की जनता ने ही बोला था ...
और बस फिर क्या ....
निकल लिए ...ये चापलूस ..और जनता को गुमराह करने वाले छुट भैये नेता जी ...
ये चमचे है गुंडों के ....
पर ये कुछ भी सच को दबा नहीं सकते ....छुपा नहीं सकते ....
आम आदमी ...को सब पता है .....
बस आम आदमी को ...आम आदमी से बात करनी है ...और उस सच को सभी को बताना है ...
कोई क्रांति ...कभी किसी मीडिया की ...मोहताज़ नहीं रही ....
किसी क्रांति को आज तक कोई ...झूठ बोल और धोखा दे रोक नहीं पाया है ....
इस बार भी कामियाब नहीं होंगे ये ...ये सब ...
बस हमें बात करनी है आपस में ...एक दुसरे को सुने ...समझे ....और समझाए ....नागेन्द्र शुक्ल
No comments:
Post a Comment