Tuesday, September 24, 2013

दिल्ली जल बोर्ड ने माना है की बिल में गड़बड़ है और 30% की छूट देने की घोषणा की

वैसे ये आपको किसने बताया था की दिल्ली में पानी के मीटर, सिर्फ पानी से नहीं,... हवा से भी चलते है?
बताया तो ये अरविन्द जी ने ही था ...है की नहीं ?...
वैसे ये काम किसका था ?....जिसका था वो क्या कर रहे थे ...और आज भी क्या करने में लगे है ?...
आप खुद पता करो ....
ये इसका एजेंट ..वो उसका एजेंट ...सब बकवास ...सच तो सिर्फ इतना है ...
और इस बात से ये सच ...सिद्ध होता है की ...
अरविन्द - आम आदमी पार्टी ...एजेंट है ...पर सिर्फ जनता की ....
खैर ....अच्छी खबर ये की ...
"दिल्ली जल बोर्ड ने माना है की बिल में गड़बड़ है और 30% की छूट देने की घोषणा की"....

अजीब है वो ....जो विधान सभा और संसद में बैठ ...ऊँघते रहते है ...और जनता के सामने रोते रहते है ...
कुछ करते नहीं ...सिर्फ रोना रोते है ...हर बात का एक जवाब ...
की हमारे पर सत्ता नहीं ...हम क्या कर सकते है ....
अरे क्या घास छीलने के लिए ...विधान सभा में हो ...

अरे जनता के मुद्दे उठाने के लिए ....जनता को सच बताने के लिए ..कौन सी सत्ता चाहिए ?...
जो विपक्ष में बैठने के बाद भी जनता के हित के लिए ....
जनता की बात को सच्चाई से नहीं उठा सकते ...
चुनाव आने पर ..कहते है ...
सत्ता दे दो ...क्यों दे दे ?.....
क्यों दे दे सत्ता ...जनता ऐसे नाकारो को ?....

अरे बीजेपी और गोयल साहब ...जनता के काम करने के लिए ...कोई सत्ता नहीं ...नियत चाहिए ..
पर आपको क्या पता ....क्योंकी ...आप लोग तो ना कभी सत्ता में होते है और ना ही विपक्ष में ...
दोनों स्थिति में ....जनता को चूना लगाते हो ..मिल्झुल कर ...
पर अब नहीं ....
अब जनता जाग चुकी है .....साफ़ नज़र आती है ...तुम्हारी और इनकी राजनीति ....
रहने दो ..आप लोग से कुछ नहीं हो पायेगा ....अब जनता खुद कर लेगी ....
अब उसे स्वराज पता है ....अब उसके पास ..उसका अपना संगठन है .....आम आदमी पार्टी .....

ये बता दे ..इन राजनीती के दलालों को .....की अब देश में ...असली राजनीति होगी ...जनता की राजनीति होगी ...मुद्दे की राजनीति होगी ....
मैं ..मेरी ..तू ..तेरी ..बहुत हो चूका ....
अब होगा public ka direct action ,.....
जब बनेगी दिल्ली में ...."आप" की सरकार ......नागेन्द्र शुक्ल
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/Delhi-Jal-Board-admits-error-gives-30-rebate-on-bills/articleshow/22902589.cms

No comments:

Post a Comment