(NDTV पर देखा )उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के SSP नवनीत राणा जी का
ट्रान्सफर सिर्फ इसलिए हो गया क्यूंकि उन्होंने एक पशु तस्कर के घूस लेने
से माना किया ...और जब मंत्री जी ..फ़ोन करके दबाव डालने की कोशिश की तो
उसको रेकोरेड स्टिंग किया .....
ये तस्कर 12 लाख रूपए महीने का ऑफर ले कर आया था ...6 लाख पेशगी ...
अब इतना सब होने पर भी ..इस तस्कर से कोई कुछ पूँछ नहीं सकता क्यूंकि ...ये जन प्रतिनिधि ....नहीं नहीं,....... चुने हुए जन प्रतिनिधि है ......जिनको हम अपना वोट देते है ......
पर क्यों? देते क्यों है ..ऐसे लोगों को .....क्या?... हमारी समझ में ये नहीं आता ....की आज ये सब क्या क्या करते है .....क्या आपको पता नहीं ....और हमारी ही ...कमजोरी रही की ये लोग इतने ताकतवर हो गए ....अब जनता की हिम्मत ही ख़तम हो गयी है इनसे सवाल करने की ....इसीलिए तो ये ..बेकाबू ..निरंकुश हो गए ........
दोस्तों, बस यही सही समय है ....घर से निकलने का ...और इनसे सवाल करने का ....ये भागेंगे ...डर कर ...आपसे ....पर हाँ इसके लिए ..ये हमारी ही जिम्मेवारी होगी की ...AAP प्रदूषित न हो सके ..मतलब जनता जागरूक रहे ....और स्वयं निर्णय ले ..की उसका नेता कौन हो .....और यही ....आम आदमी पार्टी (AAP ) का प्रत्याशी ..चुनाव का तरीका है .....details कैसे फिर कभी (या आप देख लो aamaadmiparty org पर देख ले )....
चलिए मुद्दे पर आते है ..मुझे याद है ....अच्छे से याद है ..की यही नवनीत राणा जी ..कभी कानपुर में SP थे ....कई साल पहले ...पर नाम सुना तो बचपन की याद आ गयी ...अब सोंचिये ये कैसे SP थे ....की,..... एक किशोर (14/15 साल का लड़का ) तक ने जो सिर्फ cricket खेलता था ...उसने भी इनका नाम इतना सुना था ....की आज भी flash हो गया ....और ख़ास बात ये की याद आता है ....की बड़े ही कड़क थे .....याद है ...शाम होते ही माल रोड पर लगने वाला ..लोफडो ...का जमावड़ा ख़त्म हो गया था ...
शायद ..ऐसा ही कोई कारन रहा था ......(जो सुना था ).... की बस कुछ ही दिन में कानपूर से तबादला हो गया था .....और.....शायद इनके कुछ ऐसे ही काम होंगे जिनकी वजह से ये आज एसएसपी ही बन पाए ((पता नहीं की नियम क्या है कैसे होती है प्रोनाति )).....
...पर एक बात तो पक्की है ....ऐसा नहीं की देश में अच्छे लोग ख़त्म हो गए ......बस गड़बड़ ये है ...की बुरे लोग हावी हैं .........और अच्छे ...या तो घर में छुपे है ....या यही बोलतें है ..की नहीं हो सकता इस देश का ........ये सोंचना बंद कर दो ....कोशिश करो .......अब बहुत आसान है ...बस थोडा प्रयास करना है ..और कुछ नहीं ......नागेन्द्र शुक्ल
http://khabar.ndtv.com/news/show/up-police-officer-transferred-after-expose-on-up-minister-s-corruption-31721
ये तस्कर 12 लाख रूपए महीने का ऑफर ले कर आया था ...6 लाख पेशगी ...
अब इतना सब होने पर भी ..इस तस्कर से कोई कुछ पूँछ नहीं सकता क्यूंकि ...ये जन प्रतिनिधि ....नहीं नहीं,....... चुने हुए जन प्रतिनिधि है ......जिनको हम अपना वोट देते है ......
पर क्यों? देते क्यों है ..ऐसे लोगों को .....क्या?... हमारी समझ में ये नहीं आता ....की आज ये सब क्या क्या करते है .....क्या आपको पता नहीं ....और हमारी ही ...कमजोरी रही की ये लोग इतने ताकतवर हो गए ....अब जनता की हिम्मत ही ख़तम हो गयी है इनसे सवाल करने की ....इसीलिए तो ये ..बेकाबू ..निरंकुश हो गए ........
दोस्तों, बस यही सही समय है ....घर से निकलने का ...और इनसे सवाल करने का ....ये भागेंगे ...डर कर ...आपसे ....पर हाँ इसके लिए ..ये हमारी ही जिम्मेवारी होगी की ...AAP प्रदूषित न हो सके ..मतलब जनता जागरूक रहे ....और स्वयं निर्णय ले ..की उसका नेता कौन हो .....और यही ....आम आदमी पार्टी (AAP ) का प्रत्याशी ..चुनाव का तरीका है .....details कैसे फिर कभी (या आप देख लो aamaadmiparty org पर देख ले )....
चलिए मुद्दे पर आते है ..मुझे याद है ....अच्छे से याद है ..की यही नवनीत राणा जी ..कभी कानपुर में SP थे ....कई साल पहले ...पर नाम सुना तो बचपन की याद आ गयी ...अब सोंचिये ये कैसे SP थे ....की,..... एक किशोर (14/15 साल का लड़का ) तक ने जो सिर्फ cricket खेलता था ...उसने भी इनका नाम इतना सुना था ....की आज भी flash हो गया ....और ख़ास बात ये की याद आता है ....की बड़े ही कड़क थे .....याद है ...शाम होते ही माल रोड पर लगने वाला ..लोफडो ...का जमावड़ा ख़त्म हो गया था ...
शायद ..ऐसा ही कोई कारन रहा था ......(जो सुना था ).... की बस कुछ ही दिन में कानपूर से तबादला हो गया था .....और.....शायद इनके कुछ ऐसे ही काम होंगे जिनकी वजह से ये आज एसएसपी ही बन पाए ((पता नहीं की नियम क्या है कैसे होती है प्रोनाति )).....
...पर एक बात तो पक्की है ....ऐसा नहीं की देश में अच्छे लोग ख़त्म हो गए ......बस गड़बड़ ये है ...की बुरे लोग हावी हैं .........और अच्छे ...या तो घर में छुपे है ....या यही बोलतें है ..की नहीं हो सकता इस देश का ........ये सोंचना बंद कर दो ....कोशिश करो .......अब बहुत आसान है ...बस थोडा प्रयास करना है ..और कुछ नहीं ......नागेन्द्र शुक्ल
http://khabar.ndtv.com/news/show/up-police-officer-transferred-after-expose-on-up-minister-s-corruption-31721
No comments:
Post a Comment