देखो दोस्तों, नेता वो ...जो कहने से पहले करके दिखाए .....वो क्या कहते है अंग्रेजी में ...Leading by Example ....
वैसे ...आपने ऐसे तो बहुत सारे नेता देखे सुने होंगे ....जो अपने समर्थकों के बीच ...बातें तो बड़ी बड़ी करते है ....पर जब करने का नंबर आता है ....तो पीछे खिसक लेते है .......और ऐसे भी कई नेता है ....जो अपने भाषण में तो गला फाड़ कर चिल्लाते है ....मैं ये कर दूंगा .....में वो कर दूंगा .....कोई कहता है ...बस 5 मिनट चाहिए ....और कोई कहता है .....की 5 साल .....पर करते हुए .......इन नेताओं को अपनी आँखों से कभी .....शायद ही किसी ने देखा हो .......
कई तो इतने महान नेता होते है ....चुनाव में वोट ...के लिए अपने भाषण में कहते है ....की ये काम मैंने किया ....वो काम मैंने किया फिर ...कौर्ट में ....जाकर बोल देते है ...नहीं मैंने तो ऐसा कुछ नहीं किया ....नहीं अब क्या नाम बताएं ऐसे नेताओं के ...बहुत सारे है ऐसे नेता .....अपने दिमाग पर जोर डालो .....कई नाम याद आयेंगे ......खैर ऐसे बेकार .....और दोगले लोगों की बातो में वक्त क्या जाया करना .....चलिए काम की बात करते है ....और वो ये की .....
आम आदमी पार्टी के ....नेता ....हमारे सेनापति ......वाकई अलग होते है ....क्योंकि वो कोई नहीं .,...अरे आप ही तो होते है ....एक आम आदमी ......जो सिर्फ कहने में .....विस्वास नहीं रखते .....खुद अपने हाँथ से करके दिखाते है ....
अब कल की ही तो बात है .....इन सेनापतियों ...ने अपनी सेना के साथ मिल कर .....बण्डल उठाये ...और खुद रख्खे .....
अब उनका मैं ...क्या कर सकता हूँ .....जिनको हर काम को ....एक नाटक कहने की आदत है ....क्योंकि इनके नेता ...तो उपवास भी .....नाटकीय तरीके से करते है ....
ये सिर्फ ऐसा पहला मौका नहीं .....जब देखा है ...इनको जमीन पर खुद आगे बढ़ कर ....स्वयं काम करते हुए ...बल्कि ....कई बार ...और ये कहूँ की बार बार ...हर बार ,....देखा है .....तो भी पूरा सच ही होगा .....
एक बार मैं आम आदमी पार्टी की एक लोकल मीटिंग में गया था ....ऐसा लगा की वाकई ये पार्टी बहुत अलग है .....मीटिंग में पता ही नहीं चला ...की कौन मुख्य है ...और आम कार्यकता ....सब एक जैसे ही दिखे
और ...सभी के पास अधिकार भी था ....अपनी बात रखने का ...और किसी की बात का विरोध भी करने का --- वाकई आम आदमी पार्टी के लोग ही मीटिंग कर रहे थे - मजा आ गया ये देख कर ...की अगर हम सभी ने ढंग से मेहनत की ..तो
ऐसे ही अधिकार हर आम आदमी को मिल सकता है ...
ऐसा बहुत कुछ है जो बताया जा सकता है ...पर सब नहीं बताऊँगा .अपने आस पास के एरिया की लोकल मीटिंग में जा कर खुद देख लेना ...
एक ख़ास बात मीटिंग ख़त्म हुई ...तो अपनी आदत के अनुसार खड़े हुए और चल पड़े ....देखा सिर्फ हम कुछ ही जा रहें है पीछे मुड़ कर देखा ....
तो जिनको बस TV पर ही बहस करते सुना था ....वो अपने हाथ से ..पानी के गिलास और बोतल उठा कर dustbin में डाल रहे थे ....शर्म लगी ..वापस गया बोला ...आप रहने दो ...हम कर देंगे.....वो बोले हमारा काम ही है .... सफाई करना ....राजनीती की भी ...
बात थोड़ी आगे बढ़ी तो पता चला की इनको अभी हाल में जेल भेजा गया था तो ...अपनी बैरक की भी सफाई करी थी निकलने से पहले ...ना ही कोई माला ..ना ही फूल ....कोई औपचारिकता नहीं .....सब के सब बस कुछ करना चाहते थे .......
लोगों की आशा ...कुछ पाने की नहीं दिखी ....सिर्फ देने की ही थी .....
दोस्तों ये request है की अपने आस पास के Active members को identify करें ....contact करें और मिल बाँट कर ....जमीन पर भी काम करना सुरु करें .....कुछ ही सही थोडा बहुत जो भी संभव हो ...वो समय जरुर दें .....एक पार्ट टाइम Job समझ ले .....
जिसका payment ....आप अपनी जेब से ही ....अपने आप को कर ले .....अब जमीन पर काम करना पड़ेगा अगर हमें वाकई में अरविन्द जी का साथ देना है .....इस व्यवस्था को बदलना है .....तो फ्री में कुछ नहीं मिलेगा ....मिलता भी नहीं ...करना तो आपको ही पड़ेगा ....
बस थोडा प्रयास करना पड़ेगा ...और आप को पता चलेगा की ...आप के आस पास .....आप से भी बड़े अरविन्द जी के समर्थक हैं ....जो आप के इंतज़ार मैं हैं ....बस थोडा ढूंढना पड़ेगा ..और काम हो जायेगा ..बात बन जायगी,.....है की नहीं ....हां ..नागेन्द्र शुक्ल
FB Link @ http://www.facebook.com/photo.php?fbid=567736669916135&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
वैसे ...आपने ऐसे तो बहुत सारे नेता देखे सुने होंगे ....जो अपने समर्थकों के बीच ...बातें तो बड़ी बड़ी करते है ....पर जब करने का नंबर आता है ....तो पीछे खिसक लेते है .......और ऐसे भी कई नेता है ....जो अपने भाषण में तो गला फाड़ कर चिल्लाते है ....मैं ये कर दूंगा .....में वो कर दूंगा .....कोई कहता है ...बस 5 मिनट चाहिए ....और कोई कहता है .....की 5 साल .....पर करते हुए .......इन नेताओं को अपनी आँखों से कभी .....शायद ही किसी ने देखा हो .......
कई तो इतने महान नेता होते है ....चुनाव में वोट ...के लिए अपने भाषण में कहते है ....की ये काम मैंने किया ....वो काम मैंने किया फिर ...कौर्ट में ....जाकर बोल देते है ...नहीं मैंने तो ऐसा कुछ नहीं किया ....नहीं अब क्या नाम बताएं ऐसे नेताओं के ...बहुत सारे है ऐसे नेता .....अपने दिमाग पर जोर डालो .....कई नाम याद आयेंगे ......खैर ऐसे बेकार .....और दोगले लोगों की बातो में वक्त क्या जाया करना .....चलिए काम की बात करते है ....और वो ये की .....
आम आदमी पार्टी के ....नेता ....हमारे सेनापति ......वाकई अलग होते है ....क्योंकि वो कोई नहीं .,...अरे आप ही तो होते है ....एक आम आदमी ......जो सिर्फ कहने में .....विस्वास नहीं रखते .....खुद अपने हाँथ से करके दिखाते है ....
अब कल की ही तो बात है .....इन सेनापतियों ...ने अपनी सेना के साथ मिल कर .....बण्डल उठाये ...और खुद रख्खे .....
अब उनका मैं ...क्या कर सकता हूँ .....जिनको हर काम को ....एक नाटक कहने की आदत है ....क्योंकि इनके नेता ...तो उपवास भी .....नाटकीय तरीके से करते है ....
ये सिर्फ ऐसा पहला मौका नहीं .....जब देखा है ...इनको जमीन पर खुद आगे बढ़ कर ....स्वयं काम करते हुए ...बल्कि ....कई बार ...और ये कहूँ की बार बार ...हर बार ,....देखा है .....तो भी पूरा सच ही होगा .....
एक बार मैं आम आदमी पार्टी की एक लोकल मीटिंग में गया था ....ऐसा लगा की वाकई ये पार्टी बहुत अलग है .....मीटिंग में पता ही नहीं चला ...की कौन मुख्य है ...और आम कार्यकता ....सब एक जैसे ही दिखे
और ...सभी के पास अधिकार भी था ....अपनी बात रखने का ...और किसी की बात का विरोध भी करने का --- वाकई आम आदमी पार्टी के लोग ही मीटिंग कर रहे थे - मजा आ गया ये देख कर ...की अगर हम सभी ने ढंग से मेहनत की ..तो
ऐसे ही अधिकार हर आम आदमी को मिल सकता है ...
ऐसा बहुत कुछ है जो बताया जा सकता है ...पर सब नहीं बताऊँगा .अपने आस पास के एरिया की लोकल मीटिंग में जा कर खुद देख लेना ...
एक ख़ास बात मीटिंग ख़त्म हुई ...तो अपनी आदत के अनुसार खड़े हुए और चल पड़े ....देखा सिर्फ हम कुछ ही जा रहें है पीछे मुड़ कर देखा ....
तो जिनको बस TV पर ही बहस करते सुना था ....वो अपने हाथ से ..पानी के गिलास और बोतल उठा कर dustbin में डाल रहे थे ....शर्म लगी ..वापस गया बोला ...आप रहने दो ...हम कर देंगे.....वो बोले हमारा काम ही है .... सफाई करना ....राजनीती की भी ...
बात थोड़ी आगे बढ़ी तो पता चला की इनको अभी हाल में जेल भेजा गया था तो ...अपनी बैरक की भी सफाई करी थी निकलने से पहले ...ना ही कोई माला ..ना ही फूल ....कोई औपचारिकता नहीं .....सब के सब बस कुछ करना चाहते थे .......
लोगों की आशा ...कुछ पाने की नहीं दिखी ....सिर्फ देने की ही थी .....
दोस्तों ये request है की अपने आस पास के Active members को identify करें ....contact करें और मिल बाँट कर ....जमीन पर भी काम करना सुरु करें .....कुछ ही सही थोडा बहुत जो भी संभव हो ...वो समय जरुर दें .....एक पार्ट टाइम Job समझ ले .....
जिसका payment ....आप अपनी जेब से ही ....अपने आप को कर ले .....अब जमीन पर काम करना पड़ेगा अगर हमें वाकई में अरविन्द जी का साथ देना है .....इस व्यवस्था को बदलना है .....तो फ्री में कुछ नहीं मिलेगा ....मिलता भी नहीं ...करना तो आपको ही पड़ेगा ....
बस थोडा प्रयास करना पड़ेगा ...और आप को पता चलेगा की ...आप के आस पास .....आप से भी बड़े अरविन्द जी के समर्थक हैं ....जो आप के इंतज़ार मैं हैं ....बस थोडा ढूंढना पड़ेगा ..और काम हो जायेगा ..बात बन जायगी,.....है की नहीं ....हां ..नागेन्द्र शुक्ल
FB Link @ http://www.facebook.com/photo.php?fbid=567736669916135&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater
No comments:
Post a Comment