Saturday, May 25, 2013

IPL Ek Chamatkaar

दुनीया का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल Football है.. 200 देश खेलते हैं ...
11 देशों में खेला जाने वाला खेल cricket ऐसा खेल है जिसने BCCI को दुनिया का सबसे "अमीर" board बना दिया है FIFA को टक्कर देता है, खास तौर से IPL के आ जाने के बाद से तो BCCI के सामने सभी बौने बन गए हैं....
ये चमत्कार कैसे हो रहा है भाई ? दुनियाँ के सबसे गरीब देशों में शुमार भारत की निजी संस्था दुनिया में सबसे अमिर कैसे है ?

नहीं जी, अमीर बनना अच्छी बात है, लेकिन कुछ तो गड़बड़ झाला है....

जहाँ भारतीय राष्ट्रीय खेल, कई बार के विश्व विजेता हॉकी के खिलाडियों को रहने और खाने के लिए पैसे नहीं होते... वहाँ क्रिकेट की निजी संस्था इतनी अमीर.... कैसे ?
तो जानीए कैसे और क्यों ??
भारतीय संविधान के हिसाब से नेता गण(विधायीका पैसों का allocation तो कर सकती है, पर सिधे तौर पर उस्का उपयोग नही कर सकती, इसके लिए उन्हे कार्यपालीका, या प्राइवेट कंपनीयो, संस्थाओं की मदद लेनी होती है......
बस BCCI वही सुविधा प्रदान करती है..... Tax में छुट दिलवा कर, देश की सुविधाएं free में दिलवा कर.... भ्रष्ट पैसे बनाते हैं, जनता को सम्मोहित कर पैसे ऐंठे जाते हैं....

1. Cricket एक खास अमीर तबके का खेल था,
2. निचला वर्ग हमेशा अमिर तबके का अनुसरण करना चाहता है, cricket के लिए भी यही हुआ..
3. cricket तभी भारत में पनपने लगा जब पुंजीवाद भारत में पैर पसार रहा था...
4. Cricket popular नहीं हुआ popular बनाया गया.....
5. ध्यान करिए, cricket पर कितनी पत्रिकाएं निकलती है, कितने समाचार पत्र इसको प्रथम पृष्ठ पर जगह देते है, रेडियो, T.V .... सभी प्राईवेट कंपनीयाँ cricket को ही sponsor करती हैं.... दुसरे खेल गए तेल लेने.... cricket को जबरदस्ती प्रचारित कर के गाँव गाँव पहुचां दिया गया है....
6. भारत की कोई भी जरूरी सुचना गाँव देहात तक नहीं पहुँच पाती... लेकिन Rajasthan royal, Chinnai super king, Kolkata Knight riders......IPL गाँव देहात तक अगले ही दिन पहुँच जाता है.... भईया कौन सा ऐसा चमत्कार हो रहा है, यह तो भगवान की आकाशवाणी की तरह है...(आधार कार्ड कई सालों से बंगले झाँक रहा है... कई दशकों तक लटका भी रहेगा...)
7. राजीव शुक्ला (Congress) हो या अरुण जेटली(BJP), cricket के बादशाह बने रहना चाहते है... (यहाँ सब एक हैं, भाई भाई)
8. Black money को बडि आसानी से भारत में लाकर व्यापार हो रहा है.... White बनाया जा रहा है, सभी कंपनीयाँ, फ्रेन्चाइजी 5 साल से लगातार मुनाफे में हैं...
9. IPL = Bollywood + glamour + Cheer girls + beer + betting + fun + money (everything but NO Cricket)
10. आप क्या कर सकते है ?
आधी से अधिक आबादी को सम्मोहित कर गुलाम बनाया जा चुका है.....
जो लोग होश में हैं अब उनकी जिम्मेदारी है की लोगों को झकझोरें .....
होश में आओ यह तिलिस्म तोड़ो....
अगर आप जिन्दा हैं तो जिन्दा दिखना जरूरी है...

"हम अभी जिन्दा हैं"

+++ गाँव वाला


No comments:

Post a Comment