Sunday, April 21, 2013

गुडिया को भी नेता जी का इंतजार करना पड़ा ॥

दोस्त, आज IBN 7 पर बहस के दौरान मनीष सिसोदिया ने खुलासा किया की .....दो दिन पहले जब गुडिया किसी दूसरे अस्पताल में थी तब संदीप दिक्षित की विजिट के बाद ये शाम ४ बजे पक्का हो चूका था की गुडिया को एम्म्स में भेजा जाये, पर अस्पताल प्रशासन ने दस पेज की रिपोर्ट की फोटो कॉपी करने में ढाई घंटे गुजार दिए ......और फिर अस्पताल के कर्मचारी से पता चला की .....

वास्तव में श्री मान विजय गोयल जी - बीजेपी दिल्ली .......जी विजिट पर पहुँचने वाले थे .....और वास्तव में उनका इंतज़ार किया जा रहा था।
अब आप ही देखिये ...कुछ ऐसी है ठसक हमारे राजनेताओं की ....की गुडिया को भी नेता जी का इंतजार करना पड़ा ॥

और आप है ....ऐसे नेताओं से उम्मीद लगाये बैठे है .....अरे दोस्त ....ये सुधरेंगे नहीं .....इनको सुधारना पड़ेगा ...सुधरने पर मजबूर करना पड़ेगा ......और ये काम ....आप का ही है .....और आप ही कर सकते हो ......नागेन्द्र शुक्ल


No comments:

Post a Comment