Knowledge without wisdom
मेरे गाँव में
एक थे,
विद्दु - जी
हाँ उनका
नाम ये
ही था
क्यूंकि वो
बहुत विद्वान
थे. हिसाब
किताब में
एक दम
पक्के, एक
दम Mathematician
एक बार वो गाँव के कुछ बच्चों को सैर करने ले गए, घूमते घूमते रास्ते पर एक नदी पड़ी, कोई नाव उपलब्ध नहीं थी, और पार जाना था.
बच्चों ने पूंछा अब क्या करैं, विद्दु बोले चिंता की कोई बात नहीं. मै अभी बताता हूँ | फिर विद्दु ने सारे बच्चों की ऊँचाई नाप कर सभी का औसत (Average) निकल लिया.
एक बार वो गाँव के कुछ बच्चों को सैर करने ले गए, घूमते घूमते रास्ते पर एक नदी पड़ी, कोई नाव उपलब्ध नहीं थी, और पार जाना था.
बच्चों ने पूंछा अब क्या करैं, विद्दु बोले चिंता की कोई बात नहीं. मै अभी बताता हूँ | फिर विद्दु ने सारे बच्चों की ऊँचाई नाप कर सभी का औसत (Average) निकल लिया.
फिर विभिन्न स्थानों पर नदी की गहराई नाप ली, और नदी की गहराई का भी औसत (Average) निकल लिया.
और फिर बच्चों से बड़े जोश से बोले, कोई डराने की बात नहीं, "नदी की औसत गहराई, बच्चों की औसत ऊँचाई से कम है, चलो नदी पार करतें है............फिर क्या होना था.....
आप समझदार है, आप विद्दु तो नहीं ||
पर दुर्भाग्य से कुछ विद्दु संसद में है - Who have knowledge without wisdom.
इस कड़ी में मुझे 3 नाम याद आतें है १. MMS - Yes our PM , २. पी चिदाम्बरुम , ३. Montak Singh
आपको और कौन याद आता है ?
No comments:
Post a Comment