Saturday, December 17, 2016

how one becomes a voter of BJP,...who makes BJP Vote bank,....

 how one becomes a voter of BJP,...who makes BJP Vote bank,....
....एक और कश्मीर नही.............# सत्य #
............. इधर पिछले कई महीनो से....लगातार ...पश्चिम बंगाल....में जो हो रहा है....उसे अब बिलकुल भी नजरंदाज नही किया जा सकता.....पहले पुलिस चौकीओ को फूंक डाला.....फिर हिन्दू आबादी निशाने पर.... अब हिन्दुओ की बाज़ार को आग लगा दी गयी.....ये सब ठीक नही है....और जन , जंगल , जमीन , की बात करने वाली ....ममता....मजबूर..........मालदा के नकली नोट के कारोबार से....शारदा चिट फंड के पैसे से..... बंगला देशी मुस्लिमो से......या देश् में 18 % हो चुके मुस्लिम वोट बैंक के लिए..... सेना के रूटीन मार्च पर देश देख चूका ....ममता की नौटँकी.... क्या है...सत्य....?
.......... एक ....सत्य...बात सुन लो देश के सेक्युलर नेताओ...कान खोल कर सुन लो....जिस दिन से तुमने 18 % के लिए अपना मुंह बन्द कर लिया.....उसी दिन से बचे हुए...82 % में एक बहुत बड़ा वर्ग अपने आप....हम जैसे भी....जो की कई बार बीजेपी की नीतिओ के पक्ष में नही होते....मगर आपकी तुस्तितरण की राजनीती के चलते ....अपने आप को बीजेपी के वोट बैंक बनने से नही रोक पाये...... याद रखना.....18 % एक साथ लेने की कोशिश की थी....2014 में....तब मेरे UP में एक को 5....दूसरे को 2....और तीसरे का खाता भी नही खुला था...... और बीजेपी की 73... इसलये सच बोलने की हिम्मत रखो...तुस्टिकरण में केवल नुकसान होगा आपको.....
............ क्या केवल zee news ने ठेका ले रखा है....वहा की खबर दिखाने का.....रविश.... क्या तुम्हे.....बंगाल की तरफ देखना भी मना है....दादरी पर तो रो रो कर प्राण निकाल दिए थे....... jnu में कन्हिया के इंटरव्यू के लिए लाइन में खड़े थे.....तुम्हे केवल गरीब मुसलमान ही रोता दिखाई देता है.... सीरिया की रिपोर्टिंग कर सकते हो..... मगर कोलकत्ता की नही.....फिर मत रोया करो....की सोसल मीडिया पर गालिया मिलती है.....है दम.... तो खुल कर आ जाओ....जैसे अब zee news.. है ...सुधीर है...रोहित है...... .बन जाओ...peace tv.... जाकिर ..बैन हो गया....ले लो उसकी जगह....... फिर क्यों गरीब आदमी की आड़ लेते हो....
................. और अपनी केंद्र सरकार से अनुरोध.... बिना देर करते हुए...सेना की मदद से.... वहाँ के हालात सामान्य करिये... लोगों को भरोसा दिलाये...देश उनके साथ है.....आर्थिक दिक्कत सिर्फ वहाँ की नही...पुरे देश में है....
........... जो लोग भी मुझे पढते है....आप जानते हो....मैं कभी भी धर्म , जाति , मजहब , की बात नही करता ....पर बात अब हिन्दू मुस्लिम की नही.... बात हिंदुस्तान की है ...अगर आज चुप रहे...तो कुछ सालो में... बंगाल में एक नया कश्मीर देखेंगे............
.....आज सिर्फ लाइक नही .... आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा.... क्या गलत सोच रहे हम.....बताइयेगा....
# सत्या # ...जय हिन्द

No comments:

Post a Comment